Nasha Shayari – नशा शायरी
Nasha Shayari in Hindi – Status
Nasha Shayari – नशा शायरी
(1)
नशा हम किया करते है, इलज़ाम शराब को दिया करते हैं
कसूर शराब का नहीं उनका है जिनका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं।
(2)
मयखाने में आऊंगा, मगर पिऊंगा नहीं साकी
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती।

(3)
मयखाने सजे थे, जाम का था दौर,
जाम में क्या था, ये किसने किया गौर,
जाम में गम था मेरे अरमानो का,
और
सब कह रहे थे एक और एक और.

(4)
कुछ नशा तो आपकी बात का है;
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है;
हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये;
इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है।

(5)
तन्हाईयों के आलम की ना बात करो जनाब;
नहीं तो फिर बन उठेगा जाम और बदनाम होगी शराब।
(6)
हाथों में पत्थर नहीं, फिर भी चोट देती है…
ये जुबान भी अजीब है, अच्छे-अच्छों के घर तोड़ देती है।

(7)
कुछ तो शराफत सीख ले, ऐ “इश्क़” शराब से,
बोतल पे लिखा तो होता है, मैं जानलेवा हूँ।
(8)
नशा मोहब्बत का हो या, शराब का, होश दोनों में खो जाता है,
फर्क सिर्फ इतना है, शराब सुला देती है, और, मोहब्बत रुला देती है.
Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here] |
(9)
नशा पिला के गिराना तो सब को आता है.
मज़ा तो तब है कि गिरतों को थाम ले साक़ी.
(10)
जिगर की आग बुझे जिससे जल्द वो शय ला,
लगा के बर्फ़ में साक़ी, सुराही-ए-मय ला।

(11)
पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर ‘जलील’
बादल का रंग देख के नीयत बदल गई…!
(12)
न गुल खिले हैं न उन से मिले न मय पी है.
अजीब रंग में अब के बहार गुज़री है.
(13)
ग़म इस कदर मिला कि घबरा के पी गए;
ख़ुशी थोड़ी सी मिली तो मिला के पी गए;
यूँ तो ना थे जन्म से पीने की आदत;
शराब को तनहा देखा तो तरस खा के पी गए।
(14)
“बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे,
शमशान में पिया करूंगा,
जब खुदा मांगेगा हिसाब,
तो पैग बना कर दिया करूंगा”,
(15)
बड़ी भूल हुई अनजाने में,
ग़म छोड़ आये महखाने में;
खा कर ठोकर ज़माने की,
फिर लौट आये मयखाने में;
मुझे देख कर मेरे ग़म बोले,
बड़ी देर लगा दी आने में।
(16)
रात चुपचाप है, पर चाँद तो खामोश नहीं
कैसे कह दूं कि खुदा आज फ़रामोश नहीं
ऐसा डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में
हाथ में जाम है पीने का मगर होश नहीं
(17)
ये तो सह लेंगे कि वादा न निभाये कोई
पास होकर न हमें पास बुलाये कोई सब सहेंगे,
ये सितम पर न सहा जायेगा चाँदनी रात हो
और याद न आये कोई।
*****************************************************************************************
Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]
*****************************************************************************************
Nasha Shayari Status 2020 के इस post के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे |और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |
Nice content
Khyalrakhe .com blog me bhut achi shayari hai or hne aesi shayari bhejte rehna
Thanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.