अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मैसेज & स्टेटस – International Yoga Day 2020

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुविचार व स्टेटस – International Yoga Day in Hindi
[1]
“आप के कार्य और भी आसान हो जाते हैं, अगर आप अपना दिन योग से शुरू करते हैं।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।
[2]
“योग हर तरह के अवसाद को दूर करने में पूर्ण कारगर है। 20 – 40 मिनट प्रतिदिन खर्च करें और पूरा दिन ऊर्जावान व आनंदित रहें।”
आप स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और सदा ईश्वर आप पर असीम सुख की वर्षा करें। इसी हार्दिक आकांक्षा के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।

[3]
“दूसरों की मदद करने से पहले हमें खुद की मदद करने के काबिल होना होगा और ये आपके अच्छे स्वास्थ्य के बल से ही होगा। इसलिए प्रतिदिन योग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”
आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।
[4]
“आपकी सफलता तीन चीज़ो से मापी जाती हैं, धन, प्रसिद्धी और मन की शांति। धन और प्रसिद्धी पाना आसान हैं परन्तु “मन की शांति” केवल योग से ही मिलती हैं।”
योग दिवस की शुभकामनाएं!
[5]
“योग करने से ही मन और शरीर दोनों स्वस्थ होते हैं। यदि शरीर व मन स्वस्थ नही हैं तो आपका किसी भी लक्ष्य तक पहुँचाना असम्भव हैं।”
योग दिवस की शुभकामनाएं
[6]
“योग के बारे में यह कभी भी मत सोचिये की योग से क्या मिल सकता है बल्कि यह सोचिये की योग के द्वारा हम क्या नही प्राप्त कर सकते है।”
योग दिवस की शुभकामनाएं
[7]
“योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाये तो कभी कम नहीं होता है।
अत: जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी।”Loading...योग दिवस की शुभकामनाएं
*****************************************************************************************
दोस्तों CA Ashish Gupta जी द्वारा लिखी
FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” पाने के लिए यहाँ Click करे
*****************************************************************************************
[8]
“हमारे पास प्राचीनकाल में स्वास्थ्य बीमा नहीं था लेकिन हम सभी के पास योग एक ऐसा अभ्यास है जो बिना एक पैसे खर्च किये हमारे स्वास्थ्य की गारंटी देता है।”
योग दिवस की शुभकामनाएं
[9]
“कहा जाता है कि एक व्यक्ति को योग के द्वारा स्वयं के साथ मिलना है। जब पूरी तरह अनुशासित होकर अपने मन से सभी इच्छाओं से नियन्त्रण प्राप्त कर लेते हैं तब हम अपने आप को जान पाते है।”
योग दिवस की शुभकामनाएं
Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here] [10]
“योग बहुत ही आश्चर्यजनक है। इससे हमारे स्वास्थ्य की समस्याएं दूर तो होती हैं तथा साथ में खुद का अवलोकन भी होता है।”
योग दिवस की शुभकामनाएं
रक्तदान पर शानदार शायरी व स्टेटस Click Here
रक्तदान के फायदे व नुकसान Click Here
रक्तदान पर सार्थक नारे Click Hereमहिलाओं की लिए योग के फायदे Click Here

[11]
“योग हमारे जीवन की शक्ति, ध्यान करने की क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाता है। योग मनुष्य के शरीर, मन और भावना को स्थिर और नियंत्रित भी करता है।”
[12]
“योग हमे खुशी, शांति और पूर्ति की एक स्थायी भावना प्रदान करता है।”
[13]
“योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता हैं, उन्हें दूर करने का नया रास्ता तलाशता हैं।”

[14]
“योग आपके मन को शांत करने का एक प्राचीन तरीका है।”
[15]
योग भारत जितना ही पुराना है!
Yoga is as old as India![16]
योग ध्यान और अनुशासित जीवन का एक रूप है!
Yoga – A form of meditations and disciplined life![17]
योग वह प्रथा है जो भारत में उत्पन्न हुई है लेकिन व्यापक रूप से प्रचलित है!
Yoga is the Practice that originated in India but is practiced widely throughout!

[18]
योग- आराम और शांत महसूस करने का एक तरीका है!
Yoga- A way of feeling relaxed and calm![19]
योग हम सभी के लिए एक वरदान है!
Yoga is a boon for all of us![20]
चलो अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये,
पूरे विश्व में हम योग कराये.___________________________________________________________
निम्नलिखित सम्बंधित Posts भी जरुर पढ़े –
निवदेन – Friends अगर आपको ‘योग स्लोगन (Hindi Slogans on Yoga in India)’ पर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Nice status