Happy Father’s Day Wishes In Hindi
मेरा साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता।
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता।
घर की इक-इक ईट में शामिल उनका खून पसीना।
सारे घर की रौनक उनसे सारे घर की शान पिता।
मेरी शोहरत मेरा रूतबा मेरा है मान पिता।
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा हैं अभिमान पिता।
सारे रिश्ते उनके दम से सारे नाते उनसे हैं।
सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान पि ता।
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का।
उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता।
Happy father’s day….love u Papa.
***
जिससे सब कुछ पाया है.
जिसने सब कुछ सिखलाया है.
कोटि नमन ऐसे पापा को.
जो हर पल साथ निभाया है!
Best Fathers Day Shayari for Whatsapp and Fb
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
आप सभी को अंत:दिल से पिता दिवस की शुभकामनाये!!

बिन सहारे नही हासिल किया ये मुकाम मैंने,
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नही दिया..
फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामना
***
किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती ,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल !!
हैप्पी फादर्स डे
***
Star Dad Captions for Instagram
खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है.
डैड…हैप्पी फादर्स डे
***
“हे भगवान”
“सभी को मेरे पापा जैसा”
“दिल ❤ देना”
“i love you papa”
Happy Father’s Day
***
हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं!!
आपको फादर्स डे की शुभकामनाये!!
***
छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,
वो भी चले गए वक्त की तरह.
I miss you papa

फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर;
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।।।
Dad…I miss you papa
***
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं;
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों मे इलाज रखतें हैं,
खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है…
बाबा भी ना,
दिल अपने पास और धड़कने…
मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं।।

जेब खाली होते हूए भी मना करते नही देखा।
मैंने मेरे बाप से बड़ा अमीर आदमी नही देखा।
***
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।
You are the best.
***
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
***
परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।
***
जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया है।
Love You Always!

मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
***
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
***
पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।
***
खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
***
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।

उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।
***
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।
***
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
***
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
***
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।
***
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।
***
हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
***
High Attitude Status Hindi Click Here
Best Facebook Attitude Shayari Click Here
***
यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।
I Miss You Papa

हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।
I Miss You Papa
***
जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।
***
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।
I Miss You Papa
***
आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,
दूर तो चले गए है वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,
इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।
I Miss You Papa
***
मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।

स्वीकारो यह नमन हमारे जीवन के दाता
परम पूज्य है आप हमारे आप ही भाग्य विधाता।
प्रेम सिंधु जो छिपा आप में हमें देख हरसाता
आँसू बन नयनों से हम पर सदा प्रेम बरसाता।
आशीर्वचन आपका नित ही पथ प्रशस्त है करता
जीवन के इस नंदनवन में ढेरों खुशियाँ भरता।
तारा आपकी आँखों का बनना क्यों मुझको भाता
यही एक संबंध हमारा दृढ़ करता जो नाता।
***
खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं!
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं!!
जो मुश्किलों से बचाने वाले और!
प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं!!
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!!
***
हर कमज़ोर पल में हमने ख़ुद में उनका अक्स देखा है,
ख़ुद को मिटाकर औलाद संवारता इक शख़्स देखा है।
***
वो दिल पर पत्थर रख कर दबा लेता हैं
सिसकियां
बाप कभी रोकर घर कमजोर नही करता।
***
पापा के चेहरे की मुस्कुराहट ही,
उसके लिए सबसे बड़ी सौगात है,
कोई कह दे, वो दिखती है अपने पापा जैसी,
उसके लिए यही सबसे बड़ी बात है ।
***
किसी के घर मे उजाले के लिए चाहे हो अपने दिए को बुझाना
सीखा है मैने पापा से सबकी मदद के लिए हाथ बढ़ाना।
***
पिता के साये से हिम्मत मिलती है..
मेरी जिंदगी का सफ़र हिम्मत से चलती है!!
***
जिंदगी के हर मुश्किलों से लड़ना सीखा है।
सच और बुरे में फर्क सीखा है।
सच्चाई के साथ चलना सीखा है।
हक के लिए लड़ना भी सीखा है।
अपने आप में परिवर्तन करना भी सीखा है।
क्योंकि पापा के साथ चलना जो सीखा है।

उँगलियों में जिनकी मजबूती भी थी और प्यार भी,
उनके घर आ जाते ही आ जाती रौनक और बहार भी।
बोलते नहीं कितना उन्हें मुझसे प्यार है, चुप ही रहते हैं,
उनके गुस्से में होता है लगाव और थोड़ा तकरार भी।।
***
किसी चंचल से बच्चे का चुप हो जाना,
इस प्रकार होता है एक बच्चे के लिए उसके पिता का खो जाना।।
***
माँ-पापा के आशीर्वाद का भी क्या खूब असर होता है।
हर अधूरा सपना हमेशा पूरा होता है॥
***
न जाने कितने दर्द को छिपा रखा था दिल में,
पांव में कांट चुभे तो उनके जाने का एहसास हुआ…
***
मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये,
मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये
***
जिनपर लिखने हैसियत नहीं मेरी,
उनपर लिखने की ज़ुर्रत कर रही हूँ।
***
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।
***
चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं
माता – पिता के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं
सब करते हैं दुनिया के लिए
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं.

शौक तो बाप के पैसे से ही पूरे होते थे ।
ख़ुद कि कमाई से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है ।
पिता पर अनमोल वचन एवं सुविचार (Best Quotes on Fathers Day in Hindi)
A father always has a solution to every problem of his daughter…He is her strength… Pride and love… HAPPY FATHER’S DAY
***
Dads are most ordinary men turned by love into heroes, adventurers, story-tellers, and singers for their children.

पिताजी, आपके मार्गदर्शन, आपकी ताकत और मेरे लिए हमेशा बने रहने के लिए धन्यवाद … हैप्पी फादर्स डे ।।
Dad, Thank you for your guidance, your strength and for always being there for me… Happy Father’s Day..
***
सबसे बड़ा उपहार जो मुझे ईश्वर से मिला है, वह मेरे पिताजी हैं! धन्यवाद पिता जी!
The greatest gift I had got from God is my Dad! Thanks Dad!
***
FAMILY इस दुनिया के सबसे मजबूत शब्दों में से एक है, क्योंकि F-A-M-I-L-Y का अर्थ है फादर एंड मदर आई लव यू !!!
FAMILY is the one of strongest words on this world, because the letters of F-A-M-I-L-Y means Father And Mother I Love You!!!
***
Happy Father’s Day..No wait, Happy Father’s Day to the real fathers who actually take full responsibility in raising their kids.

सभी पिता समान व्यक्तियों को हैप्पी फादर्स डे … खासकर उन लोगों को जो बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना बिना शर्त प्यार करते हैं…
Happy Father’s Day to ALL fathers…especially to the ones who love unconditionally without expecting anything in return…
Fathers day whatsapp status
Happy Father’s Day to the Dad’s up in heaven..Missing your strength, your wisdom and your presence…
***
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,, “पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती ..!! Love You Dad
Happy Father’s Day
Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here] |
You mean everything to me. Without you, I could never be the person I am today. Thank you!
Happy Father’s Day!
***
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है. जिन्दगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है.
हर दुख बच्चों का वो खुद पे वो सह लेतें है. उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है!!
फ़ादर्स डे की शुभ कमना !

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो. जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर हमेेशा मुझ पर भरोसा किया हैं. आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!
पिता…आपको फादर्स डे की शुभकामनाये!!
***
खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं. क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं. जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं. आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!!
पापाजी…आपको फादर्स डे की शुभकामनाये!!
***
समाज को अच्छे पिता की हमेशा जरूरत होती है। एक अच्छे पिता का समाज में, और उनकी बच्चों की नजरों में हमेशा अलग ही ओहदा होता है।
***
पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं। वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं। उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।
Hundred School masters can’t teach, what a Father can.
Dad…Happy Fathers Day
***
अगर कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है, तो वह मेरे पापा ने मुझे दिया, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और यही सबसे बड़ा उपहार है, जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है।
My father believed in me and this is the greatest gift anyone could give another person.
Happy Fathers Day
***
पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो और हर बेटी का पहला प्यार होता है !
Dad, A son’s first Hero, A Daughter’s first love.
Happy Father’s Day
***
पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी और तकलीफ से बचाता है और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है !
संसार के हर पिता को उनके बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
सबसे बड़ा उपहार जो ईश्वर से आशीर्वाद स्वरूप मिला है,
वह पिता हैं!।
***
इस दुनिया में एक पिता ही ऐसा होता है जो अपनी सन्तान को अपने से सदा आगे ही बढ़ते हुए देखना चाहता है।
***
अनुशासन का दूसरा नाम पिता ही होते है।
***
***
जब किसी चीज की इच्छा रखते है, तो उसे सबसे पहले पिता ही पूरा करते है।
***
जीवन में कभी भी कोई कष्ट न मिले ऐसी व्यवस्था एक पिता ही करता है।
***
एक पिता की खावाहिस होती है उसका बेटा उससे भी ज्यादा कामयाब बने।
***
पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी और तकलीफ से बचाता है.
***
पिता वो वृक्ष है जो हर तरह के कष्टों को सहते हुये अपने टुकड़ो को संभालता है , बचाता है।
***
जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही तो संस्कारी पुत्र का निर्माण होता है।
***
भगवान् सबका ख्याल रखने के लिए खुद नही आ सकते तो उन्होंने माँ – पिता को इस दुनिया में भेज दिया. और जो हमारे लिए हर प्रकार से परम हितैषी, पूजनीय और प्राणों से भी अधिक प्रिय है।
***
जीवन का आधार है पिता । खुदा की जीवंत प्रतिमा है पिता।

पिता उस ढाल की तरह है जो हमारे ऊपर उठने वाली हर तलवार को रोक लेते है।
***
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर सपूतों के, वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।
***
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो हर सुख दुख में, साथ रहता है वो पिता है।
***
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है, हर दुख बच्चों का वो खुद पे सह लेतें है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
***
पिता वो आसमान है, जो हर नन्हे परिंदे के हौसलों की उड़ान है।
***
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है, हर खुशी में दिखाई नहीं देता, लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है, वो कोई और नही पिता है।
***
खुशियों से भरा हर पल होता है, जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है, अक्सर उनको ही मिलती है कामयाबी, जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।

Happy Father’s Day 2021!
You mean everything to me. Without you, I could never be the person I am today. Thank you!
***
Happy Father’s Day to the best father in the universe. I love you!
***
Fathers are real superheroes. They may not have superpowers but they always have a super heart and a super spirit. Happy Fathers Day to all Dads!
***
Thanks to every father in the world for making this world a better place for us.
***
Today is a very special day for the superman living in our house. Happy Father’s Day, Dad!
***
I’m a lucky daughter cause I’ve got a Dad so sweet that all my friends wish they had. Happy Fathers Day Papa!
***
Thank you for always being the shield that protects our family from sorrow and despair. Our kids must be feeling so blessed for having such a wonderful father. Happy Fathers Day!
***
Dear Dad, Happy Father’s Day! You have put every superhero on shame because you are stronger than Hulk and smarter than Ironman!

I can never Thank God enough for the best gift of my life. He made me the happiest by giving you as my Dad! Happy Fathers Day Daddy!
***
Dear Papa, Happy Father’s Day to you. You may not be beside me today, but you are greatly alive in my heart with your love and support.
***
Happy Father’s Day, Dad. Whatever I am today is because you, so I’m sure you are looking upon me from heaven right now and smiling down!
***
My father is super amazing and I’m the lucky one because I get to be his most favorite child. Happy Fathers Day to the best Dad!
***
This Father’s Day, I want to let you know that you’re a very special person in my life. You’ll always be my hero.
***
Honestly, Dad, you’ve done so much for me. I love that you’re my Dad! Happy Father’s Day!
***
You sacrificed your good days to make our days bright, you struggled hard to make sure there’s always a smile on our face. You deserve all the respect. Happy Father’s Day 2020!
***
Happy Father’s Day, Dad! Thank You for always having my back!
***
When I needed you most, you were always there. You stood by me when everyone chose their sides. Thank you for always being there for me. Happy Fathers Day, dad.
***
We may find answers to all our questions on Google, but our fathers will always be the wisest person in this world. Happy Fathers Day!
***
A Father’s love is unconditional. He loves, cares, and struggles hard to make our days better and brighter. Everything he does for us is what only a superhero can do. Happy Fathers Day!
***
Happy Fathers day! Behind every great daughter is a truly amazing dad.
***
Being a daddy’s girl is like having permanent armor for the rest of your life. Happy Fathers Day, Dad!
***
As a daughter, if I offered to be born once more, I’d ask for you to be my dad again. You’re the best dad in the world. Happy Father’s Day.
***
As a daughter, if I offered to be born once more, I’d ask for you to be my dad again. You’re the best dad in the world. Happy Father’s Day.
***
I never knew that a man could have such an excellent character until I knew you inside and out, Dad. You’re amazing. I hope my husband has a similar character. Happy Father’s Day!
***
Dad, thanks for making me feel like a princess in my entire life. You deserve a ton of respect. Wishing you all the happiness in the world on this special day!
***
No one can love a girl more than her father. Dad, you were always my hero and always will be. No one can replace you. Happy Father’s Day!

Life is not a fairy tale, still, you raised me like a princess. You are the true king of my heart. I love you so much. Happy Fathers Day dear dad!
***
I don’t need anyone to make me feel safe when you’re with me. I don’t need anyone to make me feel happy when you’re by my side. Happy Father’s Day.
***
Dear Dad, Happy Father’s Day! On this special occasion, I would like to thank you for always taking care of me and protecting me from every harm.
***
Happy Father’s Day to you! Since my childhood, you have been a hero in my eyes who worked so hard for the family. Thank you for everything!
***
Your love, care, and sacrifice made my life beautiful. Without you, I’d be so hopeless and incomplete. Happy Father’s Day, Papa.
***
Dear Dad, you’re my superman, which makes me your super son! Happy Fathers Day!

Happy Father’s Day, Dad. Thank you for letting me have both your jeans and your genes. I love you very much.
***
I’m not the prince of the world but at least I’m the prince of my father’s kingdom. Happy Father’s Day to my lovely dad. I feel blessed to be your son.
***
You’re the true hero from my childhood. Times may have changed but the things I have learned from you are both ageless and priceless. Happy Fathers Day!
***
Dad, you are the definition of a ‘good human’ and a ‘perfect father’ to me. I hope I can follow your path as well. Happy Father’s Day to you!
***
Today is a very special day for the superman living in our house. Happy Father’s Day, Dad!
***
Happy Father’s Day to the best father in the universe. I love you!
***
Happy Father’s Day! May you receive much joy and stay blessed! May God always shower you with boundless happiness!
***
A father is the one who stands with you even when the entire world is against you. A father is the biggest inspiration for his child. Happy Father’s Day!
यदि इस तरह के और अनमोल वचन एवं सुविचार या स्टेटस को पढ़ने के इच्छुक हो तो नीचे दी गई हमारी सूची पर जाएं।
मेरे पिता पर निबंध Click Here
फादर्स डे विशेस एसएमएस शायरी Click Here
पिता पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार Click Here
पापा स्पेशल शायरी और स्टेटस Click Here
पिता पर 10 लाइन निबंध Click Here
पापा पर नायाब शेरो-ओ-शायरी Click Here
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं Click Here
पिता के महत्व पर दिल छू लेने वाली कविता Click Here
फादर्स डे पर दो लाइन शायरी एवं स्टेटस Click Here
हृदय की सम्पूर्ण शक्तियों को केन्द्रित कर ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूँ कि हर पिता शत से भी अधिक सीढियाँ लांघें और ईश्वर उन पर सदैव असीम सुख की वर्षा करे! साथ ही उम्मीद करती हूँ की आपको ये नायाब शायरी संग्रह पसंद आया होगा. इस Father’s Day Shayari & Status in Hindi के साथ आप हमारे Facebook Page को भी जरुर पसंद करे. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है .