Hindi Post Hindi Quotes

पिता पर स्टेटस – Happy Fathers Day Status in Hindi

Heart Touching Papa Status In Hindi  

Happy Father's Day Messages In Hindi - Wishes
Happy Father’s Day Messages In Hindi – Wishes

नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।

***

मां जननी है तो पिता ऐसे वट वृक्ष के समान है जो हर तरह के कष्ट से, तकलीफ से और समस्याओं से अपने संतान की रक्षा करता है और अपने संतान को हर तरह की सुख और संपन्नता रुपी छांव प्रदान करता है..

***

Happy Father's Day in Hindi - Status
Happy Father’s Day in Hindi – Status

बिन सहारे नही हासिल किया ये मुकाम मैंने,
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नही दिया..

***

चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं
माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं
सब करते हैं दुनिया के लिए
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं.

***

किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती ,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल !!

***

खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है.

***

“हे भगवान”
“सभी को मेरे पापा जैसा”
“दिल ❤ देना”
“I love you papa”

***

हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं!!

***

छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,
वो भी चले गए वक्त की तरह.
I miss you papa

***

Pita Sad Shayari in Hindi - Status

फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर;
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।।।
Dad…I miss you papa 

Loading...

***

ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं;
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों मे इलाज रखतें हैं,
खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है…
बाबा भी ना,
दिल अपने पास और धड़कने…
मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं।।

***

Happy Father's Day Wishes In Hindi - Message

High Attitude Status Hindi Click Here
Best Facebook Attitude Shayari Click Here

***

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है.

जिन्दगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है.

हर दुख बच्चों का वो खुद पे वो सह लेतें है.

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है!!

***

 Shayari on Fathers in Hindi - Status
Shayari on Fathers in Hindi – Status

जिससे सब कुछ पाया है; जिसने सब कुछ सिखलाया है; कोटि नमन ऐसे पापा को; जो हर पल साथ निभाया है!

***

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो. जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर हमेेशा मुझ पर भरोसा किया हैं. आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!

***

खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं. क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं. जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं. आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!!

***

You mean everything to me. Without you, I could never be the person I am today. Thank you!

***

 Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

समाज को अच्छे पिता की हमेशा जरूरत होती है। एक अच्छे पिता का समाज में, और उनकी बच्चों की नजरों में हमेशा अलग ही ओहदा होता है।

***

पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं। वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं। उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।
Hundred School masters can’t teach, what a Father can.

***

अगर कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है, तो वह मेरे पापा ने मुझे दिया, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और यही सबसे बड़ा उपहार है, जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है।
My father believed in me and this is the greatest gift anyone could give another person.

***

पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो और हर बेटी का पहला प्यार होता है !
Dad, A son’s first Hero, A Daughter’s first love.

***

 Status for Fathers Day in Hindi

पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी और तकलीफ से बचाता है और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है !

संसार के हर पिता को उनके बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

***

Pitra Diwas ki Shubhkamnaye in Hindi - Wishes

*********************************************************************************************

सबसे बड़ा उपहार जो मुझे ईश्वर से मिला है, वह मेरे पिताजी हैं! धन्यवाद पिता जी!
The greatest gift I had got from God is my Dad! Thanks Dad!

***

FAMILY इस दुनिया के सबसे मजबूत शब्दों में से एक है, क्योंकि F-A-M-I-L-Y का अर्थ है फादर एंड मदर आई लव यू !!!
FAMILY is the one of strongest words on this world, because the letters of F-A-M-I-L-Y means Father And Mother I Love You!!!

***

Happy Father’s Day..No wait, Happy Father’s Day to the real fathers who actually take full responsibility in raising their kids.

***

Sunadar Fathers Day Quotes in Hindi - Image

सभी पिता समान व्यक्तियों को हैप्पी फादर्स डे … खासकर उन लोगों को जो बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना बिना शर्त प्यार करते हैं…
Happy Father’s Day to ALL fathers…especially to the ones who love unconditionally without expecting anything in return…

***

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,, “पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती ..!! Love You Dad

***

You mean everything to me. Without you, I could never be the person I am today. Thank you!

***

Best, Sweet Dad & Daughter Quotes for Whatsapp & Fb

Best Fathers Day Status for Whatsapp and Fb

The best fathers day present a dad could ever have is just to be loved and appreciated by all of his children…

***

The greatest thing a FATHER can do to his children, is to love their mother.

***

The greatest gift I had got from God is my Dad! Thanks Dad!

***

Father is first HERO of his Son And First LOVE of his Daughter….

Loading...

मेरे पिता पर निबंध Click Here
फादर्स डे विशेस एसएमएस शायरी Click Here
पिता पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार Click Here
पापा स्पेशल शायरी और स्टेटस Click Here
पिता पर 10 लाइन निबंध Click Here
पापा पर नायाब शेरो-ओ-शायरी Click Here
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं Click Here
पिता के महत्व पर दिल छू लेने वाली कविता Click Here
फादर्स डे पर दो लाइन शायरी एवं स्टेटस Click Here

उम्मीद है की आपको ये फ़ादर्स डे पर स्टेटस संग्रह पसंद आया होगा. इस Fathers Day Status in Hindi के साथ आप हमारे  Facebook Page को भी पसंद करे. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है .

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *