Hindi Post

पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई – Birthday Wishes for Father In Hindi

पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई – Birthday Wishes for Father In HindiBirthday

Birthday Wishes in Hindi - for Father

पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई 

जिससे सब कुछ पाया है. जिसने सब कुछ सिखलाया है. कोटि नमन ऐसे पापा को. जो हर पल साथ निभाया है!

I love you with all of my heart, and from deep within my soul.
Happy Birthday.

***

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो. जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर हमेेशा मुझ पर भरोसा किया हैं. आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!

मेरे प्यारे पिता…आपको जन्मदिन की शुभकामनाये!!

***

खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं. क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं. जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं. आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!!

पापाजी…आपको जन्मदिन की शुभकामनाये!!

***

समाज को आप जैसे अच्छे पिता की हमेशा जरूरत है। आपकी समाज में, और हमारी नजरों में हमेशा अलग व सर्वोच्च ओहदा है।

Happy Birthday. I hope your day is as special as you are.

***

अगर हमें कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है, तो वह आप है पापा, आपने मुझ पर विश्वास किया और यही सबसे बड़ा उपहार है, जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है।
My father believed in me and this is the greatest gift anyone could give another person.
We will support you in every possible way,
Happy Birthday to you.

***

आप वह ढाल है जो हमें हर परेशानी और तकलीफ से बचाते हैं और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं!

आप को संसार के सबसे महान पिता, और हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. जन्मदिन  की हार्दिक बधाई पिताश्री!

***

बार-बार दिन यह आए बार-बार दिल यह गाए तुम जियो हजारों साल यह मेरी है आरजू हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू पापा

***

Loading...

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना, आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे हीरो, मेरे पापा का जन्मदिन है।

***

मेरी छोटी सी खुशी के लिए, सब कुछ सह जाते है पापा पूरी करते हर मेरी इच्छा, उनके जैसा नही कोई अच्छा मम्मी मेरी जब भी डंटे, मुझे दुलारते मेरे पापा!!

***

डिअर डैड मेरी दुनिया मेरा जहान हो । मेरे लिए आप ही सबसे महान हो । अगर मेरी माँ, मेरा जमीन हैं… तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो। Happy Fathers day papa.

***

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा, खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा, पापा..जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

***

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया, एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

***

स्वीकारो यह नमन हमारा जीवन के दाता
परम पूज्य है आप हमारे आप ही भाग्य विधाता।

प्रेम सिंधु जो छिपा आप में हमें देख हरसाता
आँसू बन नयनों से हम पर सदा प्रेम बरसाता।

आशीर्वचन आपका नित ही पथ प्रशस्त है करता
जीवन के इस नंदनवन में ढेरों खुशियाँ भरता।

तारा आपकी आँखों का बनना क्यों मुझको भाता
यही एक संबंध हमारा दृढ़ करता जो नाता।

***

खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं!

क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं!!

जो मुश्किलों से बचाने वाले और!

प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं!!

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!!

Happy Birthday To My Awesome Father!

***

उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हैं हमको!!
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हैं हमको!!
अपने आंसू छिपाकर हंसाया हैं हमको!!
कोई दुख ना देना ऐ खुदा कभी उनको!!
ले लेना जान मेंरी जो कभी रूलाया हो उनको!!

My dear Dad, I love you so much,
Happy Birthday to you.

***

मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता।

मुझको हिम्मत देने वाले मेरा है अभिमान पिता।

शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,

उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता।

आप को अंत:दिल से जन्मदिन की शुभकामनाये!!

***

चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं
माता – पिता के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं
सब करते हैं दुनिया के लिए
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं.

***

 Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।

आप को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

***

बिन सहारे नही हासिल किया ये मुकाम मैंने,
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नही दिया..

इस घर की शान और हमारे प्यारे पापा को, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

***

किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती ,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

***

खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब आप का साथ होता है.
डैड…हैप्पी बर्थडे

***

“हे भगवान”
“सभी को मेरे पापा जैसा”
“दिल ❤ देना”
“I love you papa”
Happy Birthday Day

***

हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं!!

आपको जन्मदिन की शुभकामनाये!!

***

छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,
वो भी चले गए वक्त की तरह.
I miss you papa

Happy Birthday Day

***

फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर;
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।।।
Dad…I miss you so much 

***

ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं;
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों मे इलाज रखतें हैं,
खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है…
बाबा भी ना,
दिल अपने पास और धड़कने…
मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं।।

आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभ कामनाये।

Loading...

***

पिता का हाथ थामे कुछ यूं बेफिक्र हो जाते हैं

दुनिया हमारी मुट्ठी में है,

यही हौसला पाते हैं !

कभी मीठा तो कभी कड़वा लगता है जिनका साया

लेकिन याद रहे कि जीवन धूप में बस

यही तो है एक ठंडी छाया !

जताता कभी नहीं जो प्यार और दुलार कभी कहकर

दूर से ही मुस्कुराता रहता वो बस

मन ही मन कुछ सोचकर!

मांवां ठंडियां छांवा कहता ये संसार सब से

मां रूपी वृक्ष को सींचता

वही तो है मौन रहकर न जाने कब से !

पिता वो आसमान है जो हर नन्हे परिंदे के हौसलों की उड़ान है !

वृक्ष भले कितने ही बड़े बन जाएं हम !

सूखने पर जीवन फिर इन्हीं जड़ों से ही पाएंगे हम !

इसलिए सींचते रहना सदा इन्हें अपने निश्छल प्यार से

वरना एक दिन खोकर इन्हे अकेले फंस जाओगे

जीवन की मझधार में !

***

High Attitude Status Hindi Click Here
Best Facebook Attitude Shayari Click Here

***

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,, “पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती ..!! Love You Dad
You’re so wonderful, and
I’m so Happy to call you my Father,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

***

बच्चों के भविष्य की चिंता करें,

उन्हें पिता कहा जाता है ।

अपने शरीर की तकलीफों को ना बताएं,

उन्हें पिता कहा जाता है।

घर मां चलाती है ,लेकिन जो घर बनाए ,

उन्हें पिता कहा जाता है ।

समाज एवं रिश्ते में सामंजस्य स्थापित करें ,

उन्हें पिता कहा जाता है ।

कंधे पर मेला दिखाएं ,

उन्हें पिता कहा जाता है ।

जो जीवन के सिद्धांतों को बताएं ,

उन्हें पिता कहा जाता है।

जो दुनिया से जाने के बाद हमेशा याद आते हैं ,

उन्हें पिता कहा जाता है।

***

मेरी दुनिया में आज जो इतनी,

दौलत शोहरत और इज्जत है,

वो मेरे पापा के बदौलत है।

You are the best.

आपको जन्मदिन मुबारक हो 

***

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।

Happy Birthday, Dad!

***

परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।

***

जिससे सब कुछ पाया है,

जिसने सब कुछ सिखलाया है,

कोटि कोटि नमन ऐसे पापा को,

जो हर पल साथ निभाया है

Love You Always!

मेरे प्यारे पापा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!

***

मैं क्या छिपाऊ उनसे,

मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,

वो है पापा मेरे

जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।

***

मेरे अजीज हो आप,

मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,

हर इच्छा पूरी करने वाले,

Loading...
Copy

खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

***

पिताजी पर लिख पाऊं,

ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,

मेरी जेब तो आज भी उनके

दिए सिक्कों से भरती है।

***

दिन रात, खून पसीना बहाके,

मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,

मेरी तकदीर बनाने वाले,

खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।

***

उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,

आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,

कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

***

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,

जो अपनी खुशियों को भूलाकर,

हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,

वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।

***

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,

कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

***

मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,

युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

***

 Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,

मुझे फिर राह दिखाना,

हर कदम पर साथ निभाना,

क्योंकि नहीं है दूसरा कोई

और दोस्त आपके जैसा पापा।

Hope you get lots of gifts on your birthday,
Happy Birthday to my Dear Dad !!

***

हीरो तो कोई भी बन सकता है,

लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,

पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।

***

High Attitude Status Hindi Click Here
Best Facebook Attitude Shayari Click Here

***

यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,

लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,

तो पापा हाथ पकड़ कर,

साथ खड़े नजर आते है।

I Miss You Papa

***

हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,

लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,

तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।

I Miss You Papa

***

जिस कदम पर मैं डगमगाया,

हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,

पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,

वो प्यारे पापा है मेरे।

***

तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,

क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,

यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,

पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।

I Miss You Papa

***

आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,

दूर तो चले गए है वो मुझसे,

लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,

इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।

I Miss You Papa

***

मां बाप पेड़ की तरह होते है,

जो अपनी पूरी जिंदगी,

हमारी खुशी के लिए जीते है,

आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,

छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।

***

हर कमज़ोर पल में हमने ख़ुद में उनका अक्स देखा है,

ख़ुद को मिटाकर औलाद संवारता इक शख़्स देखा है।

***

वो दिल पर पत्थर रख कर दबा लेता हैं
सिसकियां

बाप कभी रोकर घर कमजोर नही करता।

***

पापा के चेहरे की मुस्कुराहट ही,

उसके लिए सबसे बड़ी सौगात है,

कोई कह दे, वो दिखती है अपने पापा जैसी,

उसके लिए यही सबसे बड़ी बात है ।

***

किसी के घर मे उजाले के लिए चाहे हो अपने दिए को बुझाना

सीखा है मैने पापा से सबकी मदद के लिए हाथ बढ़ाना।

***

पिता के साये से हिम्मत मिलती है..

मेरी जिंदगी का सफ़र हिम्मत से चलती है!!

***

जिंदगी के हर मुश्किलों से लड़ना सीखा है।

सच और बुरे में फर्क सीखा है।

सच्चाई के साथ चलना सीखा है।

हक के लिए लड़ना भी सीखा है।

अपने आप में परिवर्तन करना भी सीखा है।

क्योंकि पापा के साथ चलना जो सीखा है।

***

उँगलियों में जिनकी मजबूती भी थी और प्यार भी,

उनके घर आ जाते ही आ जाती रौनक और बहार भी।

बोलते नहीं कितना उन्हें मुझसे प्यार है, चुप ही रहते हैं,

उनके गुस्से में होता है लगाव और थोड़ा तकरार भी।।

I loves you a lot,
Wish you a very happy birthday.

***

किसी चंचल से बच्चे का चुप हो जाना,

इस प्रकार होता है एक बच्चे के लिए उसके पिता का खो जाना।।

***

न जाने कितने दर्द को छिपा रखा था दिल में,

पांव में कांट चुभे तो उनके जाने का एहसास हुआ…

***

मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये,

मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये

***

जिनपर लिखने हैसियत नहीं मेरी,

उनपर लिखने की ज़ुर्रत कर रही हूँ।

***

हृदय की सम्पूर्ण शक्तियों को केन्द्रित कर ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूँ कि आप शत से भी अधिक सीढियाँ लांघें और ईश्वर आप पर सदैव असीम सुख की वर्षा करे! 

यदि इस तरह के और भी अनमोल वचन एवं सुविचार या स्टेटस को पढ़ने के इच्छुक हो तो नीचे दी गई हमारी सूची पर जाएं।

मेरे पिता पर निबंध Click Here
फादर्स डे विशेस एसएमएस शायरी Click Here
पिता पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार Click Here
पापा स्पेशल शायरी और स्टेटस Click Here
पिता पर 10 लाइन निबंध Click Here
पापा पर नायाब शेरो-ओ-शायरी Click Here
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं Click Here
पिता के महत्व पर दिल छू लेने वाली कविता Click Here
फादर्स डे पर दो लाइन शायरी एवं स्टेटस Click Here

(ये भी पढ़े)

जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन पर बेहतरीन शायरी
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं
शादी की सालगिरह कि शुभकामनाएं
मैरिज एनीवर्सरी स्टेटस

प्रिय पाठकों  आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

One thought on “पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई – Birthday Wishes for Father In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *