पिता पर कविता और शायरी – Pita Shayari In Hindi

(1)
शौक तो बाप के पैसे से ही पूरे होते थे ।
ख़ुद कि कमाई से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है ।
(2)
जेब खाली होते हूए भी मना करते नही देखा।
मैंने मेरे बाप से बड़ा अमीर आदमी नही देखा।
(3)
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।
You are the best.
(4)
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
(5)
परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।
(6)
जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया है।
Love You Always!

(7)
मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
(8)
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
(9)
पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।
(10)
खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
(11)
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।

(12)
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।
(13)
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।
(14)
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
(15)
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
(16)
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।
(17)
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।
(18)
हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
*********************************************************************************************
High Attitude Status Hindi Click Here
Best Facebook Attitude Shayari Click Here
*********************************************************************************************
(19)
यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।
I Miss You Papa

(20)
हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।
I Miss You Papa
(21)
जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।
(22)
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।
I Miss You Papa
(23)
आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,
दूर तो चले गए है वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,
इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।
I Miss You Papa
Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here] |
(24)
मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।

Father’s Day Special Poem, Status, Shayari 2020
(25)
स्वीकारो यह नमन हमारा जीवन के दाता
परम पूज्य है आप हमारे आप ही भाग्य विधाता।
प्रेम सिंधु जो छिपा आप में हमें देख हरसाता
आँसू बन नयनों से हम पर सदा प्रेम बरसाता।
आशीर्वचन आपका नित ही पथ प्रशस्त है करता
जीवन के इस नंदनवन में ढेरों खुशियाँ भरता।
तारा आपकी आँखों का बनना क्यों मुझको भाता
यही एक संबंध हमारा दृढ़ करता जो नाता।
(26)
खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं!
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं!!
जो मुश्किलों से बचाने वाले और!
प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं!!
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!!
(27)
हर कमज़ोर पल में हमने ख़ुद में उनका अक्स देखा है,
ख़ुद को मिटाकर औलाद संवारता इक शख़्स देखा है।
(28)
वो दिल पर पत्थर रख कर दबा लेता हैं
सिसकियां
बाप कभी रोकर घर कमजोर नही करता।
(29)
पापा के चेहरे की मुस्कुराहट ही,
उसके लिए सबसे बड़ी सौगात है,
कोई कह दे, वो दिखती है अपने पापा जैसी,
उसके लिए यही सबसे बड़ी बात है ।
(30)
किसी के घर मे उजाले के लिए चाहे हो अपने दिए को बुझाना
सीखा है मैने पापा से सबकी मदद के लिए हाथ बढ़ाना।
(31)
पिता के साये से हिम्मत मिलती है..
मेरी जिंदगी का सफ़र हिम्मत से चलती है!!
(32)
जिंदगी के हर मुश्किलों से लड़ना सीखा है।
सच और बुरे में फर्क सीखा है।
सच्चाई के साथ चलना सीखा है।
हक के लिए लड़ना भी सीखा है।
अपने आप में परिवर्तन करना भी सीखा है।
क्योंकि पापा के साथ चलना जो सीखा है।

(33)
उँगलियों में जिनकी मजबूती भी थी और प्यार भी,
उनके घर आ जाते ही आ जाती रौनक और बहार भी।
बोलते नहीं कितना उन्हें मुझसे प्यार है, चुप ही रहते हैं,
उनके गुस्से में होता है लगाव और थोड़ा तकरार भी।।
(34)
किसी चंचल से बच्चे का चुप हो जाना,
इस प्रकार होता है एक बच्चे के लिए उसके पिता का खो जाना।।
(35)
माँ-पापा के आशीर्वाद का भी क्या खूब असर होता है।
हर अधूरा सपना हमेशा पूरा होता है॥
(36)
न जाने कितने दर्द को छिपा रखा था दिल में,
पांव में कांट चुभे तो उनके जाने का एहसास हुआ…
(37)
मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये,
मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये
(38)
जिनपर लिखने हैसियत नहीं मेरी,
उनपर लिखने की ज़ुर्रत कर रही हूँ।
(39)
सख्त सी आवाज में कहीं प्यार छिपा सा रहता है
उसकी रगों में हिम्मत का एक दरिया सा बहता है।
कितनी भी परेशानियां और मुसीबतें पड़ती हों उस पर
हंसा कर झेल जाता है ‘पिता’ किसी से कुछ न कहता है।
तोतली जुबान से निकला पहला शब्द उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी उनके लिए तो पिता अपनी जिंदगी दे जाता है।
उसके हाथ की लकीरें बिगड़ गयी अपने बच्चों की किस्मतें बनाते-बनाते
उसी पिता की आंखों में आज कई आकाशों के तारे चमक रहे थे।
(40)
पिता एक उम्मीद है, एक आस है परिवार की हिम्मत और उसका विश्वास है।
बाहर से बहुत सख्त अंदर से नर्म है पिता दिल में दफन कई गम हैं।
पिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है।
परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है।
बचपन में खुश करने वाला खिलौना है नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है।
पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है। सबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी है।
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है इसी से तो माँ और बच्चों की पहचान है।
पिता ज़मीर है पिता जागीर है जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।
यदि इस तरह के और भी स्टेटस एवं शायरी को पढ़ने के इच्छुक हो तो नीचे दी गई हमारी सूची पर जाएं।
मेरे पिता पर निबंध Click Here
फादर्स डे विशेस एसएमएस शायरी Click Here
पिता पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार Click Here
पापा स्पेशल शायरी और स्टेटस Click Here
पिता पर 10 लाइन निबंध Click Here
पापा पर नायाब शेरो-ओ-शायरी Click Here
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं Click Here
पिता के महत्व पर दिल छू लेने वाली कविता Click Here
फादर्स डे पर दो लाइन शायरी एवं स्टेटस Click Here
उम्मीद है की आपको ये फ़ादर्स डे पर स्टेटस संग्रह पसंद आया होगा. इस Father’s Day Shayari & Status in Hindi के साथ आप हमारे Facebook Page को भी पसंद करे. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है .