Hindi Post Hindi Quotes

पिता पर शायरी – Father Quotes In Hindi

पिता पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन एवं सुविचार – Father Quotes In Hindi 

Papa Quotes In Hindi
Papa Quotes In Hindi

(1)

खुशी का हर लम्हा पास होता है,

जब पिता का साथ होता है।

(2)

नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,

ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

(3)

कभी मीठा तो कभी कड़वा लगता है जिनका साया,

लेकिन याद रहे कि जीवन धूप में बस,

पिता तो है एक ठंडी छाया।

(4)

पिता वो आसमान है,

जो हर नन्हे परिंदे के हौसलों की उड़ान है।

(5)

मेरे अजीज हो आप,

मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,

हर इच्छा पूरी करने वाले,

खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

Thank you for making life better every day, Dad. Love you.

(6)

Loading...

मेरी दुनिया में आज जो इतनी,

दौलत शोहरत और इज्जत है,

वो मेरे पापा के बदौलत है।

You are the best.

(7)

दुनिया में लाखों चलते है साथ में,

लेकिन जो हर सुख दुख में,

साथ रहता है वो पिता है।

(8)

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,

जिन्दगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,

हर दुख बच्चों का वो खुद पे वो सह लेतें है,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

(9)

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।

 Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

(10)

परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।

(11)

जिससे सब कुछ पाया है,

जिसने सब कुछ सिखलाया है,

कोटि कोटि नमन ऐसे पापा को,

जो हर पल साथ निभाया है

Love You Always!

(12)

मैं क्या छिपाऊ उनसे,

मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,

वो है पापा मेरे

जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।

(13)

सबसे बड़ा उपहार जो ईश्वर से आशीर्वाद स्वरूप मिला है,

वह पिता हैं!

(14)

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर सपूतों के,

वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

(15)

पिताजी पर लिख पाऊं,

ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,

मेरी जेब तो आज भी उनके

दिए सिक्कों से भरती है।

Papa Shayari Status - Quotes
Papa Shayari Status – Quotes

(16)

खूब कमा कर देख लिया मैंने,

लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,

पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।

(17)

दिन रात, खून पसीना बहाके,

मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,

मेरी तकदीर बनाने वाले,

खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।

(18)

खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,

हर खुशी में दिखाई नहीं देता,

लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,

वो कोई और नही आप के पिता है।

(19)

उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,

Loading...

आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,

कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

(20)

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,

जो अपनी खुशियों को भूलाकर,

हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,

वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।

(21)

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,

कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

(22)

मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,

युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

(23)

एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,

पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,

जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।

(24)

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,

मुझे फिर राह दिखाना,

हर कदम पर साथ निभाना,

क्योंकि नहीं है दूसरा कोई

और दोस्त आपके जैसा पापा।

(25)

हीरो तो कोई भी बन सकता है,

लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,

पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।

(26)

यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,

लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,

तो पापा हाथ पकड़ कर,

साथ खड़े नजर आते है।

I Miss You Papa

(27)

हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,

लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,

तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।

I Miss You Papa

Papa par Suvichar - Anmol Vachan
Papa par Suvichar – Anmol Vachan

(28)

जिस कदम पर मैं डगमगाया,

हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,

पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,

वो प्यारे पापा है मेरे।

(29)

तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,

क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,

यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,

पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।

I Miss You Papa

(30)

आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,

दूर तो चले गए है वो मुझसे,

लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,

इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।

I Miss You Papa

(31)

मां बाप पेड़ की तरह होते है,

जो अपनी पूरी जिंदगी,

हमारी खुशी के लिए जीते है,

आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,

छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।

(32)

पिता उस ढाल की तरह है जो,

हमारे ऊपर उठने वाली,

हर तलवार को रोक लेते है।

Loading...
Copy

(33)

खुशियों से भरा हर पल होता है,

जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,

मिलती है कामयाबी उनको,

जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।

(34)

एक पिता 100 अध्यापक के बराबर महत्व रखता है।

(35)

पापा है तो दुनिया है खुशिया है, बिन पापा के सब वीरान।

(36)

 पिता के पैसो पर घमंड तो सभी करते है पर पिता के लिए ख़ुशी का मतलब अपने बेटो की कमाई पर जीना है।

(37)

भगवान द्वारा बच्चों को मिला हुआ सबसे कीमती व अनमोल तोहफा होते हैं पिता।

(38)

इस दुनिया में एक पिता ही ऐसा है जो अपनी सन्तान को अपने से सदा आगे ही बढ़ते हुए देखना चाहता है। और इसके लिए वह स्वयं पर गर्व करता हैं. 

(39)

अनुशासन का दूसरा नाम पिता है।

(40)

दुःख चाहे कितना भी आये लेकिन दुःख की परछाई बच्चो पर जो न आने देते हैं वे होते है पिता।

(41)

जब किसी चीज की इच्छा रखते है, तो उसे सबसे पहले पिता ही पूरा करते है।

(42)

भगवान् सबका ख्याल रखने के लिए खुद नही आ सकते तो उन्होंने माँ – पिता को इस दुनिया में भेज दिया।

(43)

जीवन में कभी भी कोई कष्ट न मिले ऐसी व्यवस्था एक पिता ही करता है।

(44)

एक पिता की खावाहिस होती है उसका बेटा उससे भी ज्यादा कामयाब बने।

(45)

पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी और तकलीफ से बचाता है.

(46)

जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही तो संस्कारी पुत्र का निर्माण होता है।

Fathers’s day quotes In Engligh

Papa Quotes in English
Papa Quotes in English

(47)

खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं!

क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं!!

जो मुश्किलों से बचाने वाले और!

प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं!!

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!!

(48)

हर कमज़ोर पल में हमने ख़ुद में उनका अक्स देखा है,

ख़ुद को मिटाकर औलाद संवारता इक शख़्स देखा है।

(49)

वो दिल पर पत्थर रख कर दबा लेता हैं
सिसकियां

बाप कभी रोकर घर कमजोर नही करता।

(50)

पापा के चेहरे की मुस्कुराहट ही,

उसके लिए सबसे बड़ी सौगात है,

कोई कह दे, वो दिखती है अपने पापा जैसी,

उसके लिए यही सबसे बड़ी बात है ।

(51)

किसी के घर मे उजाले के लिए चाहे हो अपने दिए को बुझाना

सीखा है मैने पापा से सबकी मदद के लिए हाथ बढ़ाना।

(52)

पिता के साये से हिम्मत मिलती है..

मेरी जिंदगी का सफ़र हिम्मत से चलती है!!

(53)

मां जननी है तो पिता ऐसे वट वृक्ष के समान है जो हर तरह के कष्ट से, तकलीफ से और समस्याओं से अपने संतान की रक्षा करता है और अपने संतान को हर तरह की सुख और संपन्नता रुपी छांव प्रदान करता है.. missing you papa….

(54)

जिंदगी के हर मुश्किलों से लड़ना सीखा है।

सच और बुरे में फर्क सीखा है।

सच्चाई के साथ चलना सीखा है।

हक के लिए लड़ना भी सीखा है।

अपने आप में परिवर्तन करना भी सीखा है।

क्योंकि पापा के साथ चलना जो सीखा है।

(55)

उँगलियों में जिनकी मजबूती भी थी और प्यार भी,

उनके घर आ जाते ही आ जाती रौनक और बहार भी।

बोलते नहीं कितना उन्हें मुझसे प्यार है, चुप ही रहते हैं,

उनके गुस्से में होता है लगाव और थोड़ा तकरार भी।।

(56)

किसी चंचल से बच्चे का चुप हो जाना,

इस प्रकार होता है एक बच्चे के लिए उसके पिता का खो जाना।।

(57)

माँ-पापा के आशीर्वाद का भी क्या खूब असर होता है।

हर अधूरा सपना हमेशा पूरा होता है॥

(58)

न जाने कितने दर्द को छिपा रखा था दिल में,

पांव में कांट चुभे तो उनके जाने का एहसास हुआ…

(59)

मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये,

मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये

(60)

जिनपर लिखने हैसियत नहीं मेरी,

उनपर लिखने की ज़ुर्रत कर रही हूँ।

(61)

 “I cannot think of any need in childhood as strong as the need for a father’s protection.”

—Sigmund Freud

(62)

“No one in this world can love a girl more than her father.”

—Michael Ratnadeepak

(63)

“It doesn’t matter who my father was; it matters who I remember he was.”

—Anne Sexton

(64)

“My father gave me my dreams. Thanks to him, I could see a future.”

—Liza Minnelli

(65)

“No man I ever met was my father’s equal, and I never loved any other man as much.”

—Hedy Lamarr

Father's Love Quotes In English, Status
Father’s Love Quotes In English, Status

(66)

“Great fathers don’t find fault. Great fathers find solutions.”

—Reed Markham

(67)

“She did not stand alone, but what stood behind her, the most potent moral force in her life, was the love of her father.”

—Harper Lee

(68)

“When you need real understanding, when you need someone to care, when you need someone to guide you … A father’s always there.”

—Thomas J. Langley

(69)

“What a father says to his children is not heard by the world, but it will be heard by posterity.”

—Jean Paul

(70)

“There will always be a few people who have the courage to love what is untamed inside us. One of those men is my father.”

—Alison Lohman

(71)

“Every son quotes his father, in words and in deeds.”

—Terri Guillemets

(72)

“Dad taught me everything I know. Unfortunately, he didn’t teach me everything he knows.”

—Al Unser

(73)

“A good father is one whose only reason for putting down a laughing baby is to pick up a crying one.”

—Linda Poindexter

(74)

“You can tell what was the best year of your father’s life, because they seem to freeze that clothing style and ride it out.”

—Jerry Seinfeld

(75)

“A father is a banker provided by nature.”

—French proverb

(76)

“A father is a man who expects his son to be as good a man as he meant to be.”

—Frank A. Clark

(77)

“You don’t have to deserve your mother’s love. You have to deserve your father’s. He’s more particular.”

—Robert Frost

(78)

“By the time a man realizes that maybe his father was right, he usually has a son who thinks he’s wrong.”

—Charles Wadworth

(79)

“Being a great father is like shaving. No matter how good you shaved today, you have to do it again tomorrow.”

—Reed Markham

 Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

(80)

“I talk and talk and talk, and I haven’t taught people in 50 years what my father taught by example in one week.”

—Mario Cuomo

(81)

“When you’re young, you think your dad is Superman. Then you grow up, and you realize he’s just a regular guy who wears a cape.”

—Dave Attell

(82)

“Dads are like chocolate chip cookies; they may have chips or be totally nutty, but they are sweet and make the world a better place, especially for their children.”

—Hillary Lytle

(83)

“A father’s words are like a thermostat that sets the temperature in the house.”

—Paul Lewis

(84)

“My father had a profound influence on me, he was a lunatic.”

—Spike Milligan

हृदय की सम्पूर्ण शक्तियों को केन्द्रित कर ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूँ कि आप शत से भी अधिक सीढियाँ लांघें और ईश्वर आप पर सदैव असीम सुख की वर्षा करे! 

यदि इस तरह के और अनमोल वचन एवं सुविचार या स्टेटस को पढ़ने के इच्छुक हो तो नीचे दी गई हमारी सूची पर जाएं।

मेरे पिता पर निबंध Click Here
फादर्स डे विशेस एसएमएस शायरी Click Here
पिता पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार Click Here
पापा स्पेशल शायरी और स्टेटस Click Here
पिता पर 10 लाइन निबंध Click Here
पापा पर नायाब शेरो-ओ-शायरी Click Here
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं Click Here
पिता के महत्व पर दिल छू लेने वाली कविता Click Here
फादर्स डे पर दो लाइन शायरी एवं स्टेटस Click Here

पिता पर अनमोल विचार – Papa Quotes in Hindi के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है.

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

2 thoughts on “पिता पर शायरी – Father Quotes In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *