Hindi Post

प्रकृति पर शायरी – Save Nature Shayari In Hindi

प्रकृति पर शायरी – Save Nature Shayari In Hindi

Best Nature Shayari In Hindi

प्रकृति पर शायरी – Save Nature Shayari In Hindi

पृथ्वी बचाओ पर अनमोल वचन एवं सुविचार यहाँ पढ़ें

हरे रंग से उत्पन्न नीला, नीले रंग से धानी;
जल है, तो वन संरक्षित, वन है, तो है पानी.

***

रखेंगे अगर हम ख्याल उनका
तो वो भी हमारा ख्याल रखेंगे
पॉलिथीन की जगह झोला
टिसू पेपर की जगह रुमाल रखेंगे
एक पौधा लगाओ, उसको सम्भालो
य़कीनन वो पर्यावरण को सम्भाल रखेंगे

***

बादल से निकलकर, सोना गिरा पिघल कर;
दुल्हन सी शरमा रही, सहर शाम में ढल कर.

Best Nature Shayari in Hindi
Best Nature Shayari in Hindi

हर कण से धरा पावन हो जाती;
हर रूह गर दर्पण हो जाती.

 

एक प्याला भरा रखा, ये नीर है या क्षीर है;
आसमान से उतरा मानो, मन चखने को अधीर है.

 

धरती गगन हवा पवन ये सब प्रकृति के फूल हैं,
इनके एहसास ही गुलों की खुशबू और गुलशन का उसूल हैं…

 

फिज़ा के रंग सभी अभी बरकार हैं;
जो पहुँच के पार है, वहीं पर बहार है.

Nature Status in Hindi - Shayari
Nature Status in Hindi – Shayari

बूझ सको तो जान लो, क्या संकेत है निराला;
हरे रंग में ब्रश घुमाकर कुछ तो है लिख डाला.

***

कुछ ठहरा सा दिखता है; कुछ गहरा सा दिखता है;
किसी पाक़ नज़र या कुदरत का यहाँ पहरा सा दिखता है.

Save Nature Shayari in Hindi - Status
Save Nature Shayari in Hindi – Status

बादलों के साये में, पर्वतों की बाहों में;
राहतें यही बसती हैं झील की पनाहों में.

***

नहीं मिलन है किसी क्षितिज पर, झील से बोला बादल;
आहें मुझ तक अश्रु तुम तक, लाता और ले जाता जल.

Loading...
Save Nature Shayari in Hindi
Save Nature Shayari in Hindi

कल के बीते पल से बेहतर;
होते यादों के अक्स अक्सर.

***

हर दिशा में है उमंग, खामोशियाँ यहाँ अभंग;
सुनो! कुछ है गा रही, झंकार पर हर एक तरंग.

***

 Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

पत्थर के सीने में भी अमृत है जीवन का;
क्या मोल इस धन का, प्रकृति के कण – कण का.

***

आज प्रकृति का भी कहर देखा है ।।
अपनो को अपनो से अलग होते देखा है।।
इंसान को घर में कैद होते देखा है।।
और पशु पक्षी को आज़ाद घूमता देखा है।
खेल रहे थे इंसान प्रकृति के साथ ।।
आज प्रकृति को इंसान के साथ खेलते देखा है।

***

आज़ाद पंछी हूँ,
आज़ादी पसंद करती हूँ,
ना किसी को क़ैद रखती हूँ,
ना किसी की क़ैद में रहती हूँ.

***

क्यूं न सहेज कर रख लें,
इस प्रकृति को,
आने वाले कल के लिए,
आने वाले अपनों के लिए।

ये कटते वृक्ष,
ये सूखती नदियाँ,
ये सिमटते पर्वत,
एक रोज,
यूं ही खत्म हो जाएंगे।

आज हम कुछ कर सकते हैं,
इस रोती हुई प्रकृति के आंसू,
हम पोछ सकते हैं,
एक वक्त बाद प्रकृति के,
सारे आंसू सूख जाएंगे।

पर आंसू होंगे,
हमारी आंखों में,
जिसे चाह कर भी,
हम पोंछ नही पाएंगे।

हम पुकारेंगे प्रकृति को,
अपनी मदद के लिए,
पर,
मौत की ख़ामोशी ओढ़े,
वो बेजान पड़ी,
बस यूं ही देखती रहेगी।

Nature Poetry In Hindi
Nature Poetry In Hindi

यह Environment Quotes & Shayari आशा करती हूँ आपको पसंद आया होगा। पर्यावरण पर इस तरह के और भी लेख पढने के इच्छुक हैं तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।

पर्यावरण प्रदूषण पर निबन्ध

 जल पर सुविचार, स्लोगन और कविता

 ग्लोबल वार्मिंग एक वास्तविक समस्या

 पर्यावरण संरक्षण पर दो उत्कृष्ट कविता

 जलवायु परिवर्तन पर लेख

 पर्यावरण पर निबन्ध

Save Nature Shayari, Quotes & Status in Hindi – प्रकृति की विशेषता बतलाता शायरी (Status) आशा करती हूँ आपको पसंद आया होगा। Save Nature Save Life Shayari in Hindi के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे  Facebook Page को भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी  email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

2 thoughts on “प्रकृति पर शायरी – Save Nature Shayari In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *