Hindi Post

ईद मुबारक शायरी – Eid Mubarak Status in Hindi

Eid Mubarak Status in Hindi…

Eid Wishe in Hindi - Messages
Eid Wishe in Hindi – Messages

ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है…
खुदा ने दुनिया को महकाया हैं, देखों फिर हमारा ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
पावन पर्व ईद की हार्दिक शुभकामनाएं

***

ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन
बाकी न रहे कोई गम आज के दिन
आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन
आप सभी को हृदय से ईद मुबारक !

Eid Wishe Status in Hindi - Messages
Eid Wishe Status in Hindi – Messages

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है ईद पर वो पूरी हो जाए…
Happy Eid 2020!

Eid Mubarak Status in Hindi - Messages - Shayari
Eid Mubarak Status in Hindi – Messages – Shayari

Eid Mubarak Wishes 2020

समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक

ईद मुबारक हिंदी - Status Image
ईद मुबारक हिंदी – Status Image

Eid Mubarak Wishes 2020

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई भी दुख और गम न हो
ईद मुबारक 2020

Eid Mubarak Status in Hindi - Messages - Shayari
Eid Mubarak Status in Hindi – Messages – Shayari

चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को तहेदिल से ईद मुबारक!

ईद पर मुबारक हिंदी - Image
ईद पर मुबारक हिंदी – Image

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

हैप्पी ईद Status 2020
हैप्पी ईद Status 2020

रमज़ान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं ।
हाथ मिलाने से क्या होगा, आज तो गले से लगा लूं ।।
ईद मुबारक

ईद पर मुबारकबाद हिंदी - Image
ईद पर मुबारकबाद हिंदी – Image

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
आप सभी को हृदय से ईद मुबारक

ईद की मुबारकबाद हिंदी - Image
ईद की मुबारकबाद हिंदी – Image

ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन
बाकी न रहे कोई गम आज के दिन
आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन
आप सभी को ईद मुबारक हो!

ईद की मुबारकबाद हिंदी - Image Status
ईद की मुबारकबाद हिंदी – Image Status

ईद पर 10 लाइन Click Here

आशा करती हूँ कि ये ‘Eid Mubarak Status In Hindi Shayariछोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और स्टेटस को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।

अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।

Loading...
 [FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *