अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर नारे

विश्व साक्षरता अभियान स्लोगन
*********************************************************************************************
Slogans 1: “आधी रोटी खाएंगे-हम सब पढ़ने जाएंगे.”
Slogans 2: “हर बच्चे का नारा है-शिक्षा अधिकार हमारा है.”
Slogans 3: “शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे चलती पीढ़ी है.”
Slogans 4: “पढेंगे और पढ़ाएंगे-उन्नत समाज बनाएंगे.”
Slogans 5: “शिक्षा है अनमोल रतन; पढ़ने का कुछ करो जतन.”

Slogans 6: “पढेंगे-पढ़ाएंगे, शिक्षित समाज बनाएंगे.”
Slogans 7: “घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी बढ़ाओ.”
Slogans 8: “पढ़िए, कभी भी कहीं भी.”
Slogans 9: “सब पढ़े, सब बढ़े.”
_________________________________________________________________
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन _________________________________________________________________
Slogans 9: “पंचायत यह करे सुनिश्चित, हर महिला हो जाये शिक्षित.”
Slogans 10: “पढ़ी लिखी जब होगी माता, घर की बनेगी भाग्य विधाता.”
Slogans 11: “जो नाम नहीं लिखवाएगा वो जीवन भर पछताएगा.”
Slogans 12: “जहां ज्ञान का दीप जलेगा, वहां अंधेरा नहीं रहेगा.”

Slogans 13: “शिक्षा पाना हक है सबका यह सबको समझाओ, घर की बहू बेटियों को भी अब साक्षर करवाओ।”
Slogans 14: “मूल्यवान है समय बहुत अब इसकी समझो कीमत, पढ़ लिख लोगे तब पाओगे, गांव शहर में इज्जत।”
Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here] |
Slogans 15: “इल्म हासिल करना हर मर्द-औरत पर है फर्ज.”
Slogans 16: “नारी शिक्षित तो समाज शिक्षित.”
Slogans 17: “गरीबी मिटाना है-तो बच्चों को पढ़ाना है.”
Slogans 18: “पढ़ी लिखी लड़की- रोशनी घर की.”
Slogans 19: “घर-घर जायेंगे-शिक्षा की अलख जगायेंगे.”
Slogans 20: “बेटी हो बेटा, दोनों को है पढ़ाना, कोई किसी से कम नहीं, दोनों को है आगे बढ़ाना।”
____________________________________________________________________
____________________________________________________________________
Slogans 21: “बहुत हुआ अब चूल्हा-चौका, लड़कियों को दो पढ़ने का मौका.”
Slogans 22: “जहाँ न हो साक्षरता का वास, कैसे हो उस देश का विकास.”
Slogans 23: “प्यारी बेटी स्कूल को जाना, पढ़ना- लिखना, मान बढ़ाना.”
Slogans 24: “बेटी का मान बढ़ाना है, हर हाल में उसे पढ़ाना है.”

Slogans 25: “यदि अधिकार को पाना है, तो किताबों को हथियार बनाना.”
Slogans 26: “हर महिला को शिक्षित बनाओं, परिवार में खुशहाली लाओं.”
Slogans 27: “पढ़ना है मुझे और पढ़ाना है. हरदम आगे बढ़ते जाना है.”
Slogans 28: “जन-जन को अब ये समझाओं, नर और नारी सबको पढाओं.”
Slogans 29: “नारी को भी पढ़ना है, शान से आगे बढ़ना है.”
Slogans 30: “किताबों से प्यार बढ़ाओ ताकि पढ़ना भूल न जाओ.”
Slogans 31: “किताबों को हथियार बनाओं, ज्ञान निरन्तर पाते जाओ.”
Slogans 32: “नई किताब पुरानी हो, नित नई कहानी हो.”
Slogans 33: “प्रेरक की यही बानी हो, शिक्षा बहता पानी हो.”
Slogans 34: “जो अनपढ़ रह जाएगा, वह एक दिन पछताएगा.”
Slogans 35: “जिसको आगे पढ़ना है, उसको पहले पढ़ना है.”
Slogans 36: “साक्षरता हमें जगाती है, शोषण से हमें बचाती है.”
Slogans 37: “साक्षरता ही है श्रृंगार हमारा, वरना व्यर्थ है जीवन सारा.”
____________________________________________________________________
____________________________________________________________________
Slogans 38: “शिक्षा का धन है सबसे न्यारा, कभी न होता इसका बँटवारा.”
Slogans 39: “पूरे देश की है अब यही आवाज, पढ़ा लिखा हो हमारा समाज.”
Slogans 40: “भूख गरीबी और अज्ञान, पढ़कर खत्म करे इंसान.”
Slogans 41: “नर- नारी की एक आवाज, पढ़ा लिखा हो जाए समाज.”
Slogans 42: “इल्म का हासिल नूर करो, मजबूरी को दूर करो.”
Slogans 43: “बापू का भी यह था कहना, अनपढ़ बनकर कभी ना रहना.”
Slogans 44: “खुद पढ़ो औरों को पढ़ाओ, जो सोए हैं उन्हे जगाओ.”
Slogans 45: “स्वयं पढ़ो औरों को पढ़ाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ.”
Slogans 46: “जब पढ़ा लिखा होगा हर इंसान, तब बनेगा राष्ट्र महान.”
Slogans 47: “जाग उठे हैं नर और नारी, शिक्षित होने की है तैयारी.”
*****************************************************************************************
Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]
*****************************************************************************************
Read More Hindi Slogans
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन
स्वछता अभियान पर स्लोगन
पर्यावरण पर स्लोगन
भष्टाचार पर स्लोगन
रक्तदान पर स्लोगन
शिक्षा पर स्लोगन
पेड़ बचाओ स्लोगन
योग पर स्लोगन
निवदेन – Friends अगर आपको ‘साक्षरता पर हिंदी स्लोगन (Hindi Slogans on Saksharta in India For Children and Students)‘ पर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
शिक्षा से होत कल्याण जन मे।
बिन पढले लिखले ना रहब ठान मन मे।