Hindi Post Hindi Quotes Kavita

महिला दिवस (8 मार्च) स्टेटस – Women’s Day Status In Hindi

International Women’s Day Status In Hindi

Women's Day Status in Hindi
Women’s Day Status in Hindi
सभी महिलाओं को समर्पित:-
मान मिले सम्मान मिले,
सुख – संपत्ति का वरदान मिले.
क़दम-क़दम पर मिले सफलता,
सदियों तक पहचान मिले।
आपको एवं आपके परिवार के सभी महिला सदस्यों को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ……..
***

माँ बन कर जन्म देती

बेटी बन आँगन सजाती

प्रेयसी बन सपनो में आती

बहन बन करती दुलार

समस्त नारी शक्ति को नमन बारम्बार।

विश्व महिला दिवस पर सभी बहु बेटियों को हार्दिक शुभकामना।

***

माना कि पुरूष बलशाली है,

पर जीतती हमेशा नारी है।

सांवरिया के छप्पन भोग पर,

सिर्फ एक तुलसी भारी है।

विश्व महिला दिवस पर सभी मातृशक्ति को नमन

***

सूरज की रथ पर बैठे हैं, तनकर आज अँधेरे।

रच तो इन्हीं अँधेरों की छाती पर नए सवेरे।।

मेरी आप से यही हार्दिक इच्छा है।

***

बे ख़ौफ़ अपनी आवाज़ उठाया करो…….!!
औरत हो ये सोच कर डर मत जाया करो..!!

समस्त नारी शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें…. खुश रहिये हमेशा…. आगे बढते रहिये…

***

तुम!!! खुद को कम मत आँको, खुद पर गर्व करो।

Loading...

क्योंकि तुम हो तो थाली में गर्म रोटी है।

ममता की ठंडक है,प्यार की ऊष्मा है।

तुमसे, घर में संझा बाती है घर घर है।

घर लौटने की इच्छा है…

क्या बना है रसोई में आज झांक कर देखने की चाहत है।

तुमसे, पूजा की थाली है, रिश्तों के अनुबंध हैं,पड़ोसी से संबंध हैं।

घर की घड़ी तुम हो,सोना जागना खाना सब तुमसे है।

त्योहार होंगे तुम बिन?? तुम्हीं हो दीवाली का दीपक,

होली के सारे रंग,विजय की लक्ष्मी,रक्षा का सूत्र! हो तुम।

इंतजार में घर का खुला दरवाजा हो,

रोशनी की खिडक़ी हो ममता का आकाश तुम ही हो।

समंदर हो तुम प्यार का,तुम क्या हो… खुद को जानो!

उन्हें बताओ जो तुम्हें जानते नहीं, कहते हैं..

तुम करती क्या हो??!!!

नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,

टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो,

हर जन का तुम्हीं तो आधार हो,

नफ़रत की दुनिया में मात्र तुम्हीं प्यार हो,

उठो अपने अस्तित्त्व को संभालो,

केवल एक दिन ही नहीं,

हर दिन नारी दिवस बना लो।

महिला दिवस की शुभ वेला पर सभी विमेंस को ढ़ेरों शुभकामनायें

HAPPY INTERNATIONAL WOMEN’S DAY Wishes In Hindi
HAPPY INTERNATIONAL WOMEN’S DAY Wishes In Hindi

अपना वजूद भुलाकर हर किरदार बखूबी निभातीं है,

ये वो देवी है जो घर को स्वर्ग बनाती है।

Happy Womens Day

Best Mahila Diwas Shayari, SMS Message Status
Best Mahila Diwas Shayari, SMS Message Status

कम नहीं ये किसी से साबित कर दिखलाएंगी,

खोल दो गर बेडियां इनकी हर मंजिल पा जाएंगी।

Happy Womens Day

***

मेरी खामोशियों को मेरी कमजोरी न समझ

सही तेरी हैवानियत, इसे मजबूरी न समझ

आखिरी चेतावनी आज तुझ को देती हूँ

समझ जा तू वरना खाक में मिला देती हूँ।

HAPPY INTERNATIONAL WOMEN’S DAY

INTERNATIONAL Mahila DAY Shayari, STATUS
INTERNATIONAL Mahila DAY Shayari, STATUS

“हे कलयुग की सबला नारी,

फिर आयी है तेरी बारी।

देखने तेरे अलौकिक रूप को,

ये संसार अधीर खड़ा है।

दिखा अपना अदम्य साहस,

दानव महिषासुर फिर तेरे पीछे पड़ा है।

छोड़ दे अब यह मोह माया,

मिटा दे यह घनघोर निशा,

पलट दे इस जग की काया।।”

इस उम्मीद के साथ आपको अन्त: दिल से महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

 INTERNATIONAL WOMENS DAY, WISHES STATUS
INTERNATIONAL WOMENS DAY, WISHES STATUS

कब बुझी है यज्ञ ज्वाला

वेद वाणी मूक कब है,

देश का नारीत्व जागो

गूंजता संघर्षरव है।

प्रेम की वर्षा करो अब

देश का जीवन जगेगा।

ज्योति मन्दिर में जलेगी

राष्ट्र का आँगन सजेगा।

एकता का दीप जननी

प्राण से ज्योतित रहेगा।

Loading...

महिला दिवस महापर्व की अनन्त शुभकामनाएं।

Women’s day Pictures And Photos FB and WHATSAPP
Women’s day Pictures And Photos FB and WHATSAPP

नारी शक्ति है ,सम्मान है, नारी गौरव है, अभिमान है,

यही लक्ष्मी , यही सरस्वती, यही दुर्गा का अवतार है,

नारी ने ही ये रचा विधान है, हमारा नतमस्तक इसको प्रणाम है।

Happy Womens Day

Happy Women’s day Greeting And Photos FB and WHATSAPP
Happy Women’s day Greeting And Photos FB and WHATSAPP

आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हें करना है।

आजादी की खुदी नींव में तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है।

अपने को कमजोर न समझो जननी हो सम्पूर्ण जगत की

गौरव हो अपनी संस्कृति की आहट हो स्वर्णिम आगत की

तुम्हे नया इतिहास देश का अपने कर्मो से रचना है।

आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हें करना है।

Happy Women’s Day to All of You

***

क्यों त्याग करे नारी केवल

क्यों नर दिखलाए झूठा बल

नारी जो जिद्द पर आ जाए

अबला से चण्डी बन जाए

उस पर न करो कोई अत्याचार

तो सुखी रहेगा घर-परिवार

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

***

यहां आप महिला दिवस के लिए अनमोल वचन एवं शायरी के सभी नवीनतम और अपडेटेड संग्रह प्राप्त कर सकते हैं।

महिला सशक्तिकरण (नारी शक्ति) पर निबंध

International Women’s Day Speech 2020

Short Speech on Women’s Day in India in Hindi

Women’s Day Poem In Hindi

भारत में महिलाओं की स्थिति पर निबंध

नारी जीवन पर तीन प्रेरक कविता

नारी पर कविता ‘नारी का शोषण’

महिला सशक्तिकरण पर बेहतरीन नारे एवं सुविचार

महिला पर चुनिन्दा 10 प्रेरक कथन – Woman Quotes in Hindi

दोस्तों, अगर ये Status पसन्द आये हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत कराये ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस महिला सुविचार को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *