Happy Marriage Anniversary Status In Hindi
Hindi Post Hindi Quotes Kavita

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes In Hindi

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes In Hindi

Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi
Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes In Hindi

Wishing you many more years of happiness and unconditional love. Happy Wedding Anniversary

***

May you continue to be a wonderful husband and wife to each other. Wishing you nothing but happiness, love, and joy in the years ahead. Happy Anniversary

***

“आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को बड़ी ख़ूबसूरती से सवारा है; आपकी ज़िंदगी यूही साथ में खूबसूरत बनी रहे इसी हार्दिक आकांक्षा के साथ आपको अंत: दिल से शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो ।”

***

“आज आपकी शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं कि आप दोनों का जीवन प्रेम, उमंग, उर्जा और सकारात्मक सोच से परिपूर्ण हो। आप दोनो को शादी की सालगिरह मुबारक हो।”

Happy Anniversary Whatsapp Sandesh Wishes in Hindi

“आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है, जिसे बेहद प्यार और समपर्ण से आपने सवारा है, बस इसी तरह आपकी जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूंही सजी रहें; आपको विवाह की वर्षगांठ की अनन्त शुभकामनाएं।”

***

“आज के इस शुभ दिन पर आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा; आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे; प्रभु, राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें।” हैप्पी एनिवर्सरी!

***

कभी ख़ुशी कभी गम… ये प्यार हो न कभी कम…
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में…
महकते रहो एक दूजे के दिल में…
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में…
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे….

***

“शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई; प्रेम और विश्वास की है ये कमाई; भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें; आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।” हैप्पी एनिवर्सरी!

***

“ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ; आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश; ऐसे महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।” सालगिरह मुबारक!

***

उदास ना होना हम आपके साथ हैं;  नज़र से दूर पर दिल के पास हैं; पलकों को बंद करके दिल से याद करना;  हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं। आपको शादी की सालगिरह मुबारक!

***

Loading...

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।” Happy Marriage Anniversary!!

***

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

***

Wishing you another wonderful year of marriage bliss together. Happy Wedding Anniversary

Happy Marriage Anniversary Best Status in Hindi
Happy Marriage Anniversary Best Status in Hindi

जन्मों जन्मों तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे। शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

***

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो, प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो, सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे।शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

***

स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन, फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन, ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

***

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता, आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता, दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे, प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता।शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

***

गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

***

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता, विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता, प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता।शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

***

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो, ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे, थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।” सालगिरह मुबारक 

***

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको..
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको..
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को..
चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपका..
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

***

आपकी जोड़ी सलामत रहे;  जीवन में बेशुमार प्यार बहे; हर दिन आप ख़ुशी से मनाये; आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!

Marriage Anniversary Badhai Shayari Messages in Hindi
Marriage Anniversary Badhai Shayari Messages in Hindi

हर रात के चाँद पर है नूर आपसे; हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे; हम कहना तो नहीं चाहते; पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे। मेरी ज़िन्दगी के हम सफ़र को सालगिरह की शुभ कामनाएं।

***

शादी की सालगिरह मुबारक हो; भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे; अब बहुत हुई बधाईयाँ; जल्दी से बताओ पार्टी कहाँ है। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

फूल से तुम महकते हो; दिल तुम्हारा आबाद है ना; चाँद से तुम चमकते हो; रूह तुम्हारी शाद है ना; आज तुम्हारी सालगिरह; देखो हमको याद है ना। सालगिरह मुबारक!

***

मैं वो नहीं कि शादी हो और बदल गया; मेरा वही मिज़ाज वही ठाठ होगा; शादी से पहले भी मुझे शादी का शौक था; और शादी के बाद भी शादी का शौक होगा। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

तेरी झलक को तरसता हूँ ज़िद अब ये छोड़ दूँ; ये जुल्म आज ना ढाओ तुम्हारी सालगिरह है; भटक रहा हूँ तेरी जात की जंजीरों में; चलो आज़ाद ही कर दो तुम्हारी सालगिरह है। Happy Marriage Anniversary!!

***

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें; हँसते-हँसते जिंदगी सवारें; दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम; खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें! Happy Marriage Anniversary!!

***

मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी; खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं। आपको शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं!

***

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको; दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको; जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे; खुदा वो जिंदगी दे आपको।” Happy Marriage Anniversarymy dear!

***

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो; तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो; आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी; अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो। सालगिरह मुबारक हो!

***

Wishing more laughter, more joy, more love for the both of you in the years to come. Happy Anniversary

Beautiful Marriage Anniversary Badhai Shayari Messages
Beautiful Marriage Anniversary Badhai Shayari Messages

Wishing you all the happiness and love in the world and congratulations on your Anniversary.

***

तूफ़ान में कश्ती को किनारे भी मिल जाते हैं; जहाँ में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं; दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी; कुछ लोग जिंदगी से प्यारे भी मिल जाते हैं। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं; कांटों में भी फूल खिला करते हैं; हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना; कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

दिल तो चाहता है कि हर बार तुझे अनमोल खजाना भेजूं; लेकिन मेरे दामन में दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं। हैप्पी एनिवर्सरी

***

वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं; परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं; मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज; कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

Wishing you a wonderful and long life together on your anniversary. Happy Anniversary

Happy Marriage Anniversary Mubarak Shayari SMS in Hindi
Happy Marriage Anniversary Mubarak Shayari SMS in Hindi

बहुत बहुत मुबारक है ये समां; बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ; खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग; रास आये आपको सालगिरह का हर रंग। सालगिरह की हार्दिक बधाई!

***

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का; हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया; तमन्ना थी प्यारे से दोस्त की; खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया। सालगिरह की हार्दिक बधाई!

Loading...

***

आज खुशियों की कोई बधाई देगा; निकला है चाँद तो दिखाई देगा; अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे; आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो; महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो; इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे; इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए; वो पल भी आया कुछ पल के लिए; सोचा उस पल को रोंक लें; पर वो पल न रुका एक पल के लिए। सालगिरह की शुभकामनाएं!

***

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का; हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया; तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की; खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया। सालगिरह मुबारक!

***

बदलना आता नहीं हमको मौसमों की तरह; हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं; न तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक; कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

***

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है; दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है; दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी; हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

कभी तो सूरज ने भी चाँद से मोहब्बत की होगी; तभी तो चाँद में दाग़ है; मुमकिन है चाँद से हो गई होगी बेवफाई; तभी तो सूरज में आग है।

***

चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन; क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन; खुशबु की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से; फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

एक और साल बनाने के लिए अनमोल यादें; एक साथ बिताने के लिए एक साल; और शुरुआत करने के लिए एक पल; और मजबूत बनाने के लिए ‘हैप्पी एनिवर्सरी।’

***

दुनिया जिसे नींद कहती है; जाने वो क्या चीज़ होती है; आँखें तो हम भी बंद करते हैं; और वो आपसे मिलने की तरक़ीब होती है। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

आज के ये शुभ दिन पर; अपने प्रारंभ की वैवाहिक जीवन की शुभ यात्रा; आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर ताल-मेल से; आपका जीवन खुशियों से महक उठे; प्रभु राधे-कृष्ण की तरह सदा आपकी जोड़ी बनायें रखें। हैप्पी एनिवर्सरी!

Happy Marriage Anniversary Awesome Status Image
Happy Marriage Anniversary Awesome Status Image

तू दूर है मुझसे पास भी है; तेरी कमी का कहीं एहसास भी है; दोस्त लाखों है इस जहाँ में मेरे; पर तू प्यारा भी है ख़ास भी है। हैप्पी एनिवर्सरी

***

किसी का महबूब होना तोहफा है; प्यार करने वाले से प्यार करना फ़र्ज़ है; लेकिन जिसको आप प्यार करते हो; उसका महबूब होना जिंदगी है। हैप्पी एनिवर्सरी!

***

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम हो; आपके हर कदम पर दुनियां का सलाम हो; हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना; हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम हो। सालगिरह मुबारक!

***

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो; तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो; आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी; अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो। सालगिरह मुबारक!

***

आप दोनों के रिश्ते को भगवान ने बड़ी दुआयों से नवाज़ा है इतने साल; शादी की सालगिरह मुबारक हो, जियो दिल खोलकर, रहो खुश हर हाल। सालगिरह मुबारक!

***

शादी की सालगिरह मुबारक हो; भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे। अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें। सालगिरह मुबारक!

***

ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहें; ज़िंदगी में कोई ग़म ना हो; शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको; सपनों की बुलंदियां कम ना हो। सालगिरह मुबारक!

***

आज आपकी शादी की सालगिरह के अवसर पर; दिल से ये दुआ करते हैं; हर सपना पूरा हो आपका; और ख्वाब सारे संवरते रहें! सालगिरह मुबारक हो!

***

बहुत-बहुत मुबारक हो ये समां; बड़ा नायाब लग रहा होगा जहान; खुशियाँ बाँटो एक दूसरे के संग; रास आए आपको सालगिरह का हर रंग! सालगिरह मुबारक हो!

***

चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो; महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो; इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे; इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे। सालगिरह मुबारक हो!

***

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे; खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें; यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं; खुशियों के एक पल भी ना कभी छूटें! सालगिरह मुबारक हो!

***

बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई; दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई; सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया; लगता है आपको हमारी याद नहीं आई! सालगिरह मुबारक हो!

***

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है; कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है। शादी की सालगिराह मुबारक हो।

***

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ; आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश; आगामी जीवन भी रहे सुखमय; घर में हो खुशियों का सदा वास; महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार। सालगिरह की शुभ कामनायें!

***

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको; लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको; नज़र ना लगे कभी इस प्यार को; चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका। सालगिरह मुबारक!

***

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी; खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। सालगिरह मुबारक!

***

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे; खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें; यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं; खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं। सालगिरह मुबारक!

***

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है; दरिया भी मुझको समंदर लगता है; एहसास ही बहुत है तेरे होना का; मेरा घर दुआओं से भरा लगता है। सालगिरह मुबारक!

Happy Marriage Anniversary Awesome Photo With Cake
Happy Marriage Anniversary Awesome Photo With Cake

दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए; लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए; तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए; कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए। सालगिरह मुबारक हो!

***

मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं; तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं; छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको; क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं। सालगिरह मुबारक!

***

आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह; फूलों में होती है खुशबू जिस तरह; खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे; ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरह। सालगिरह मुबारक हो!

***

हर वक़्त होंठों पर आपके हंसी हो; हर पल दिल में आपके ख़ुशी हो; सितारे भी ज़मीन पर आ कर आपको घेर लें; ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी ज़िंदगी हो। सालगिरह मुबारक!

(ये भी पढ़े)

जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन पर बेहतरीन शायरी
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं
शादी की सालगिरह कि शुभकामनाएं
मैरिज एनीवर्सरी स्टेटस

Loading...
Copy

प्रिय पाठकों  आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

5 thoughts on “शादी की सालगिरह पर बधाई एवं शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *