Hindi Post Hindi Quotes Kavita

दोस्ती स्टेटस – Friendship Status in Hindi 

दोस्ती स्टेटस – Friendship Status Hindi 

Pakki Yaari Par Sachi Dosti Status in Hindi
Pakki Yaari Par Sachi Dosti Status in Hindi

दोस्ती पर स्टेटस : Friendship Status in Hindi  

दोस्त ऐसा हो, जो अल्फाज से ज्यादा ख़ामोशी समझे !!

***

लोग रूप देखते हैं हम दिल देखते हैं; लोग सपना देखते हैं हम हकीकत देखते हैं; बस फर्क इतना है कि लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं; हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं।

***

करो कुछ ऐसा दोस्ती में की ‘Thanks & Sorry’ words बे-ईमान लगे निभाओ यारी ऐसे के ‘यार को छोड़ना मुश्किल’ और दुनिया छोड़ना आसान लगे……

***

इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है.

***

दिल मे एक शोर सा हो रहा है, बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है, कही ये तो नही की एक प्यारा सा रिश्ता कंज़ोर हो रहा है… 

***

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ; जिंदगी बदलती है वक्त के साथ; वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ; बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ।

***

“अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,:-: . . मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं, . . दुःख में उसपे रो सकते हैं, . . खुशी में गले लगा सकते हैं और गुस्से में…लात भी मार सकते हैं.”
Sachi Dosti Par Best Dosti Status in Hindi
Sachi Dosti Par Best Dosti Status in Hindi

अच्छे दोस्त“हाथ”और“आँख”की तरह होते हैं, जब “हाथ”को तकलीफ होती है, तो“आँख”रोती है, और जब “आँख”रोती है तो “हाथ”आँसू पोछते हैं । 

***

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए, दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए, बस यूँही साथ चलते रहना ऐ दोस्त, आपकी दोस्ती हमे उमर भर चाहिए… 

***

अगर आसमान को नींद आये तो सुलाऊँ कहा ? धरती को मौत आये तो दफ़नाऊँ कहा ? सागर में लहर आये तो छुपाऊ कहा ? जब मुझे तेरी याद आये तो जाओ कहा ?

***

“एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से.. चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से, सब हसरतें पुरी हो आपकी, और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से”

***

ऐ बारिस जरा थम के बरस , जब मेरा यार आये तो जम के बरस, पहले ना बरस की वो आ न सके , फिर इतना बरस की वो जा न सके ।

***

 Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

कहने को हमारे पास लफ्ज़ नहीं हैं भेजने को अछा सा Sms नहीं है पर दिल से १ आवाज़ आते है हर बार अपना ख्याल रखा करो क्योकि हमारे पास आप जैसा दोस्त नहीं 

***

Loading...
Kash sach yeh mera sapna ho jaye, Jan se bhi pyara DOST apna ho jaye, KHUDA humari DOSTI sada salamat rakhe, Warna lafz-e-dosti hi FANA ho jaye.
Pakki Yaari Dosti Status in Hindi
Pakki Yaari Dosti Status in Hindi

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है ।दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है ।

***

किसने इस दोस्ती को बनाया; कहाँ से ये दोस्ती शब्द आया; दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया; क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया।

***

कुछ रिश्ते रब बनाता है कुछ रिश्ते लोग बनाते है पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है शायद वो ही “दोस्त” कहलाते है.

***

कुछ लोग कहते हैं दोस्ती प्यार है कुछ लोग कहते हैं दोस्ती ज़िन्दगी है. हम कहते हैं दोस्ती दोस्ती है… जिस -से बढ़ कर न प्यार है न ज़िन्दगी है ….

***

कुछ खोये बिना हमने पाया है,कुछ मांगे बिना हमें मिला है,नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर,जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है..

***

कुछ सालों बाद नाजाने क्या समां होगा, नाजाने कौन दोस्त कहाँ होगा, फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में |

Dosti Status in Hindi
Dosti Status in Hindi

Koi Itna Chahe Tumhe To Batana Koi Tumhara Naaz Uthaye To Batana Mohabbat Kar To Lega Har Koi Hamari Tarah Nibhaye To Batana ..

***

कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.

***

खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे.. मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे.. ए खुदा मुझे कर देना पानी.. अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे..!!!

***

Khuda se koi baat anjaan nahi hoti, jab insaan ki bandagi beimaan nahi hoti, kabhi maanga hoga aapne 1 pyara sa dost, yu hi aapki hamse pehchaan nahi…

***

Chand ne rab se chandani mangi hai,suraj ne rab se roshani mangi hai,rab ne puchha hamse hamari chahat,hamne sirf apne dost ki khushi mangi hai.

***

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक; सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक; हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक।

***

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का; हमने खुद को खुशनसीब पाया; तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की; खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
Dosti Best WhatsApp Status in Hindi
Dosti Best WhatsApp Status in Hindi

आपकी पलकों पर रह जाये कोई! आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई! चलो वादा रहा भूल जाना हमें! अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई!

***

दिल तोडना हमारी आदत नही, दिल हम किसी का दुखाते नही, भरोसा रखना मेरी वफाओ पे, दिल मे बसा के हम किसी को भूलाते नही।

***

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत हैआपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है.

***

दोस्‍तों से कभी खफा नहीं होते यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते गर्लफ्रेण्‍ड से ज्‍यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्‍तों का क्‍योकि दोस्‍त कभी बेवफा नहीं होते।

***

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम; दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम; आप जैसे दोस्त का सहारा है; तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
Yaari Best FB Status in Hindi
Yaari Best FB Status in Hindi
फूलों से खूबसूरत कोई नहीं , सागर से गहरा कोई नहीं … अब आपकी क्या तारीफ करू, खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं..!

***

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको; पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको; न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की; तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

***

मांगी थी दुआ हमने रब से. मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे दोस्त जो अलग हो सब से, उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा, संभालो इन्हे ये अनमोल है सब से…

***

Mohabbat ka syrup ho tum, Tension ka capsule ho tum, Aafat ka injection ho tum, Par kya kare jhelna padta hai, Kyonki… DOSTI ka oxygen ho tum.

***

राते गुमनाम होती है दिन किसी के नाम होता है हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह जीते है कि हर लम्हा दोस्तो के नाम होता है

***

रिश्तों की डोरी कमज़ोर होती है, आँखों की बातें दिल की चोर होती है, खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब, हमारी ऊँगली आपकी और होती है.

Yaari Best Picture Status in Hindi
Yaari Best Picture Status in Hindi

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!

***

हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे , हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे , हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो , अपनी साँसे छोड़ देंगे …।

***

हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी, हर वक्त नए सदमे देती है ज़िन्दगी, हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें, आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी… 

***

Har karz dosti ka ada kaun karega jab hum hi na rahenge to dosti kaun karega Aey khuda mere doston ko salamat rakhna varna mere jeene ki dua kaun karega.
***

कभी हमारी दोस्ती पर शक होतो अकेले में एक सिक्का उछालना…. अगर हेड आया तो हम दोस्त और. टेल आया तो पलट देना यार अकेले में कौन देखता है.!

Pakki Yaari Best Picture Status in Hindi
Pakki Yaari Best Picture Status in Hindi

दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने वाले होने चाहिए। दुःख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।

***

हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त; क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।

***

लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं।

***

जो दोस्त ‘कमीने’ नहीं होते; वो कमीने ‘दोस्त’ ही नहीं होते।

***

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती; इश्क से जिंदगी ख़तम नहीं होती; साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तों का; तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।

***

उस चाँद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है; मगर वो क्या जाने कि मेरा तो पूरा ग्रुप कोहिनूर है।

Pakki dosti Awesome Pic Status in Hindi
Pakki dosti Awesome Pic Status in Hindi

सब लोग मंज़िल को मुश्किल मानते हैं; हम तो मुश्किल को मंज़िल मानते हैं। बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में; सब ज़िंदगी को दोस्त और हम दोस्त को ज़िंदगी मानते हैं।

***

सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने; दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया।

***

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है; दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।

***

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं; पहले दिल से फिर ज़िन्दगी से जुड़ जाते हैं; कहते हैं उस दौर को दोस्ती; जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।

***

Loading...

प्यार की मस्ती किसी दुकान में नहीं बिकती,अच्छे दोस्तों की दोस्ती हर वक़्त नहीं मिलती,रखना सदा दोस्तों को दिल में सजाकर,क्योंकि यारों की यारी कभी गैरों से नहीं मिलती।

***

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए.

***

प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती हैदर्द में दुनिया दुश्मन लगती है.तुम जैसे दोस्त अगर हों ज़िन्दगी में तो’Bisleri’ भी ‘Kingfisher’ लगती है।

***

क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में रहते तो दोनो दिल मे ही हैं, लेकिन फर्क बस इतना है बरसो बाद मिलने पर मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेते हैं।

dosti Attitude FB Status in Hindi
dosti Attitude FB Status in Hindi

अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं, सफ़ेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना सकते।

***

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी; दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी; जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा; उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

***

अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैंदोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैंहँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भीअगर दोस्त कहे कि यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।

***

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आँसू चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी ज़िन्दगी से दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।

***

गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है. दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है.

***

ऐ दोस्त तुम पे लिखना कहाँ से शुरू करूँ; अदा से करूँ या हया से करूँ; तुम्हारी दोस्ती इतनी खूबसूरत है; पता नहीं कि तारीफ ज़ुबाँ से करूँ या दुआ से करूँ।

***

दोस्ती कर के देखो, दोस्ती में दोस्त खुदा होता है; यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।

***

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है; किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है; ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है; जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।

***

रिश्तों की है यह दुनिया निराली; सब रिश्तों से प्यारी है यह दोस्ती तुम्हारी; मंज़ूर हैं आँसू भी आँखों में तुम्हारी; ऐ दोस्त अगर आ जाये होंठों पे मुस्कान तुम्हारी।

***

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी का ये सफर आप वहाँ से याद करना हम यहाँ से मुस्कराएंगे.

***

दोस्ती फूल से करोगे तो महक जाओगे; शराब से करोगे तो बहक जाओगे; सावन से करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।

***

कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते हैं; अगर भुलाना चाहो तो और याद आते हैं; बस जाते हैं वो दिल में इस तरह कि; आँखे बंद करो तो भी वो सामने नज़र आते हैं.

***

इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे; ज़िंदगी के हर मोड़ पे गम ही गम मिलेंगे; जहाँ दुनिया अपनी नज़र चुरा ले तुमसे; उसी मोड़ पे दोस्त खड़े हम मिलेंगे।

***

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी; दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी; जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा; उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

***

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं; पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं; हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है; कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

***

आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें, कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें, दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे, दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।

***

हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना; हमारी शरारतों से कहीं रूठ न जाना; तुम्हारी दोस्ती ही है ज़िंदगी मेरी; इस प्यारे से बंधन को तुम भूल न जाना।

***

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है; दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है; सारा खेल दोस्ती का है वरना; जनाज़ा और बारात एक समान है।

***

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना; लहू बनके मेरी नसनस में बहना; दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना; इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

***

एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता ये जनम बार-बार नहीं मिलता ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता.

Instagram Caption : Click Here
दर्द भरे Status : Click Here
Yari Dosti Status : Click Here
Attitude Status : Click Here
True Friendship Shayari : Click Here
Friendship Day Wishes : Click Here
Friendship Day Message : Click Here
Heart Touching Shayari : Click Here

दोस्तों ! अब मैं अपनी लेखनी को यहीं विराम देती हूँ । उम्मीद है ये शायरी और सुविचार आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।

आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

5 thoughts on “दोस्ती स्टेटस – Friendship Status in Hindi 

  1. बहुत खूब लिखा है बबिता जी । दोस्ती के बारे में हर छोटी बड़ी बातों का जिक्र किया है इन quotes aur shayaris में । पढ़कर अपने दोस्तों की याद आ गयी🙂😇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *