Valentines Day Status & Shayari in Hindi

Valentines Day Status & Shayari in Hindi
मेरी SMILE का PASSWORD हो; तुम दोबारा मत पूछना, मेरी कोन हो तुम?
“Happy Valentine Day You Are My Love”
***
आपके प्यार में पड़ कर नष्ट हो जाना अच्छा है बजाय इसके कि कभी हम आपसे प्यार न करें।
“वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक बधाई”
***
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा, तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में।
“ Valentine Day You Are My Love”
***
कितनी मोहब्बत है तुमसे, ये दो लब्ज़ों से कैसे बताऊँ? महसूस करवाने के लिए मेरे जज़्बातों की, अब गवाह कहाँ से लाऊँ?
Valentine Day Wishes My Heart

अगर प्यार करती हो तो आ सामने; यूं तेरा छिप छिप कर स्टेटस पढने का मतलब क्या है?
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं मेरी जान
***
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे गुलाब, कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया।
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं
***
लफ़्ज़ों की तरह मुझे किताबों में मिलना, तू बन के महक मुझे गुलाबों में मिलना, जब भी मुझे तेरी याद आये तो, बनके आंसू मेरी आँखों में मिलना।
“Happy Valentine’s Day Love”
***
हर खुशी मे आपकी ही बात करते हैं, सलामत रहे तू सदा यही फरियाद करते हैं, अब एक ही Status मे क्या क्या हाल बताए तुमको, हम आपको कितना याद करते हैं।
Love You Zaan Happy Valentine Day
***
बुजदिल है वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए ।
आप सभी दोस्तों को वैलेंटाइन्स डे की ढ़ेरों शुभकामनाएँ
***
आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने, जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे, और फिर कोई मीरा दिवानी बने ।
Happy Valentine Day !! Love You Zaan

इन आँखों से पी लूँ तुझे इस दिल में कैद कर लूँ, मेरी “अमानत” है तू, आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ।
Happy Valentine Day Love
***
तेरी मेरी Love Story ऐसी हो Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो ।
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं
***
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए ,मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
“Happy Valentine’s Day Jaan”
***
आपको ज़ीद है अगर हमें भूलने की तो, हमें भी ज़ीद है आपको अपनी याद दिलाने की।
दिल से वैलेंटाइन्स डे की मुबारकबाद
***
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे, इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे।
वैलेंटाइन डे की प्यार भरी शुभकामनाएं
***
इज़ाज़त हो तो एक बात पूछूं, जो हमसे इश्क़ सीखा था, वो अब तुम किससे करते हो ?
Happy Valentine’s Day
***
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी दिल नहीं देते तो जान चली जाती।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
***
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है, अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती।
Happy Valentine’s Day
***
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे, ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और होती ।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
***
एक दिन तुम्हें एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए, पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा।
Happy Valentine’s Day
***
एक सच्चे प्यार का अंत नहीं हो सकता, क्योंकि सच्चा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता।
Happy Valentine’s Day
***
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं, शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।
Happy Valentine’s Day
***
कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की, हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती।
Happy Valentines Day My Love
***
काश तुम मेरे होते, साँस ही थम जाती, अगर ये अल्फाज तेरे होते।
Happy Valentine’s Day
***
कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ, लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ।
Happy Valentine’s Day
***
किसी के द्वारा प्यार किये जाना आपको ताकत देता है और किसी को प्यार देना आपको हिम्मत देता है।
Happy Valentine’s Day
***
कुछ इस तरह वो मेरी बातों का ज़िक्र किया करती है; सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है।
Happy Valentine’s Day

कोई कह दे उन्हें, अपनी ख़ास हिफाजत किया करे, बेशक साँसे उनकी हे, पर जान तो मेरी हे ।
Happy Valentine’s Day
***
क्यों दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो।
Happy Valentine’s Day
***
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है, वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं।
Happy Valentine’s Day
***
खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा, तो खुद आज़माया होगा, हमारी तो औकात ही क्या है, इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा।
Happy Valentine’s Day
***
खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों, मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है ।
Happy Valentine’s Day
***
चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा।
Happy Valentine’s Day
***
जब आप किसी को प्यार करते हैं तो बिना अपेक्षा उसे अपना सब कुछ दे देते हैं।
Happy Valentine’s Day
***
हर कदम हर पल हम आपके साथ है, भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं, जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों, लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
“Happy Valentine’s Day Sweetheart”
***
इस ज़माने में हज़ारों महफिलें सजी है और लाखों मेले हैं, लेकिन जहां तू नही वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।
Happy Valentine’s Day
***
जब भी मैं तुमसे दूर होता हूँ, मुस्कुराते हुए तुम्हारे पुराने मेसेज और चिट्ठियां दोबारा दोबारा पढता हूँ! हाँ! तुमसे इतना प्यार करता हूँ मैं।
Happy Valentine’s Day
***
जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान होता है, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो।
Happy Valentine’s Day
***
तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो, शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो।
Happy Valentine’s Day

तुमसे किसने कह दिया कि इश्क की बाजी हार गए हम? अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है।
Happy Valentine’s Day
***
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके।
Happy Valentine’s Day
***
तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये,अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये।
Happy Valentine’s Day
***
तेरी प्यार पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू।
Happy Valentine’s Day
***
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ; वो एक”भोली” सी लडकी है जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ।
Happy Valentine’s Day
***
प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती है, जब बिछुड़ने का समय होता है।
Happy Valentine’s Day
***
प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब से परिभाषित किया जा सकता है। ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
Happy Valentine’s Day
***
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे! बड़ी दुआओं से पाया है तुझे! तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे! किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे।
Happy Valentine’s Day
***
मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।
Happy Valentine’s Day
***
मुझे आदत नहीं कहीं बहुत देर तक ठहरने की, लेकिन जब से तुम मिले हो ये दिल कही और ठहरता नही ।
Happy Valentine’s Day
***
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता , कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता।
Happy Valentine’s Day
***
मोहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का, बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ।
Happy Valentine’s Day

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। मैं खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी ज़िन्दगी में हो।
Happy Valentine’s Day
***
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम।
Happy Valentine’s Day
***
वो नकाब लगा कर खुद को इश्क से महफूज समझते रहे ; नादां इतना भी नहीं समझते कि इश्क चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है।
Happy Valentine’s Day
***
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर; हमने धड़कन ही रोक ली कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए।
Happy Valentine’s Day
***
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।
Happy Valentine’s Day
***
सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है, जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
Happy Valentine’s Day
***
सच्चे इश्क में अल्फाज़ से ज्यादा एहसास की एहमियत होती है।
Happy Valentine’s Day
***
सच्चे प्यार कि कोई Expiration Date नहीं होती।
Happy Valentine’s Day
***
सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं।
सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।
Happy Valentine’s Day
***
सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला।
Happy Valentine’s Day
***
सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता, जितना एक बार तुमसे गले लग कर मिलता है।
Happy Valentine’s Day
***
हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत, बस, तुझे चाहना था, तुझे चाहते हैं, और तुझे ही चाहेंगे।
Happy Valentine’s Day
***
हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम सनम, दिल होंठो से उलझ पड़ा कि वो सिर्फ मेरा है।
Happy Valentine’s Day
***
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
Happy Valentine’s Day
***
ये कोई मायने नहीं रखता है कि आप किसे प्यार करते हैं, कहां प्यार करते हैं, क्यों प्यार करते हैं, कब प्यार करते हैं, कैसे प्यार करते हैं और किस लिए प्यार करते हैं, मायने सिर्फ यही रखता है कि आप केवल प्यार करते हैं।
Happy Valentine’s Day
***
प्रेम, इश्क, मोहब्बत इस दुनिया की सबसे खूबसूरत एहसास हो तुम, जिसके बिना यह मेरी दुनिया मुमकिन नहीं।
Happy Valentine’s Day
***
आपसे से प्यार करने का कोई आसमान नहीं है सिवाय ज्यादा, और ज्यादा प्यार के।
Happy Valentine’s Day
***
आप हमसे जितना ही दूर होते हैं, सच कहता हूँ आप उतना ही याद आते हैं।
Happy Valentine’s Day
***
मेरी जिंदगी में आपके प्यार से अच्छी कोई चीज नहीं हो सकती है, और न आप जैसी चीज कोई हो सकती है।
Happy Valentine’s Day
यदि आपको ‘वैलेंटाइन डे पर शायरी एवं स्टेटस – 14 February Valentines Day Status in Hindi अच्छा लगा हो तो हमारे www.facebook.com को जरुर like करे और इस post को share करे । और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं ।