Hindi Post Hindi Quotes Kavita

वेलेंटाइन डे के लिए शायरी – Happy Valentine Day Shayari in Hindi

वेलेंटाइन डे के लिए शायरी – Happy Valentine Day Shayari in Hindi

Best Valentine Day Shayari in Hindi
Best Valentine Day Shayari in Hindi

Happy Valentine Day Whatsapp Fb SMS Shayari

हर दर्द की दवा हो तुम, आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.

Happy Valentine’s Day

***

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी, आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे, जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।

Happy Valentine’s Day Sweetheart

***

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा, उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा, जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा

Happy Valentine’s Day

***

ए खुदा मेरे दोस्त को दुनिया का सारा प्यार देना, वैलेंटाइन डे की मधुरम पर्व पर, खुशियों का उसे उपहार देना।।

“Happy Valentine’s Day Love”

Valentine's day love Sms shayari in Hindi
Valentine’s day love Sms shayari in Hindi

साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा। ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर, कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।

“Happy Valentine’s Day”

***

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है, सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं, प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र, तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता है.

|| हैप्पी वैलेंटाइन्स डे ||

Latest Special Valentine Day Best SMS Shayari
Latest Special Valentine Day Best SMS Shayari

यूँ हर पल सताया न कीजिये, यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये, क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में, यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये.!

वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ..!!

***

प्यार शब्दों का मोहताज नही होता, दिल में हर किसी के राज़ नही होता, क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का, क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता.

Loading...

Happy Valentine’s Day!

***

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है, आज करूँगा में उनसे इकरार, जिसकी सदियों से तम्मना की है, उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार।

Happy Valentine’s Day Jaan

***

जाने अनजाने ये क्या हो गया “I am sorry” पर आपसे प्यार हो गया.

Happy Valentine’s Day!

***

हम आपके कौन है ‘सनम, बस इतना बता देना, मैसेज पढ़ने से पहले ‘जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।

“Happy Valentine’s Day”

***

चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए, मेरी हसीन सजनी की बाहों में। सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम, न कोई गम आए उनकी राहों में।।

“Happy Valentine’s Day”

***

ना हमें हीरो का हार चाहिए, ना बांग्ला मोटर कार चाहिए। वैलेंटाइन डे के अवसर पर, बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।

“Happy Valentine’s Day”

Happy Valentine day SMS shayari for boyfriend in hindi
Happy Valentine day SMS shayari for boyfriend in hindi

तेरी सलामती के लिए खुदा से फरियाद करता हूं, तू खुश रहे इस जमीन पर यही फरियाद करता हूं, बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियां, इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमको प्यार करता हूं।।

Happy Valentine’s Day!

***

शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे, पर दोस्त से गिला नहीं करते, हम अच्छे नहीं बुरे ही सही, पर हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते।।

“Happy Valentine’s Day”

***

न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है, ना ही Valentine Day का, मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है, जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी..!!

Happy Valentine’s Day!

***

किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है, सितारों को गिनकर दिखाना मुश्किल है, आपको मेरी जरूरत हो या ना हो, आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।।

Happy Valentine’s Day

***

दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक, तुम उसमे Dry Fruits का तड़का, Life होगी Fruit and Nut जैसी, अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा ,

Happy Valentine Day Sweet Heart..!!

***

प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं, प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं, प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो, प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही ..!!

Happy Valentine’s Day!

14 February Images Status Shayari SMS Hindi
14 February Images Status Shayari SMS Hindi

मेरी हर ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो, तुम समझ न पाओ शायद इस बात को पर मेरी ज़िन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो।

Happy Valentine’s Day!

***

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी.

***

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना, एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना, मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना, हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ||

Happy Valentine’s Day Sweet Heart!

***

आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ, हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ, मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में, पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ

Happy Valentine’s Day!

Valentine Day Status, Shayari, SMS
Valentine Day Status, Shayari, SMS

मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया, नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया, और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूं, जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।

Happy Valentine’s Day!

***

मेरी धड़कन तुझसे है, मेरी सांसे तुझसे है, तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं, इतनी आशिकी तुझसे है।

Happy Valentine’s Day!

***

हर आहट पर तेरी ही तलाश है, आंखो को तेरी ही प्यास है, ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे, धड़कन किसके पास है।

Happy Valentine’s Day!

Valentine Day Wishes, Status, Shayari, SMS
Valentine Day Wishes, Status, Shayari, SMS

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर, हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्यों देखें, उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है

Happy Valentine’s Day!

***

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है; ये तो दो दिलों की मुलाकात है; मोहब्बत ये नहीं देखती वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है; इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है

Loading...

Happy Valentine’s Day!

***

खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है; तेरी हर बात मुझे बहका जाती है; सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में; हर सांस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती है

Happy Valentine’s Day!

***

दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं! वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं.!! पर ये बात सब से छुपाना हैं…! की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं

Happy Valentine’s Day!

Valentine Day Wishes Status SMS Shayari
Valentine Day Wishes Status SMS Shayari

उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती, दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ, मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती।

Happy Valentine’s Day

***

मेरे आँखों की रवानी हो…मेरे होंठों की निशानी हो…मेरे साँसों की मस्तानी हो…क्या तुम बनाना चाहोगी मेरी जिंदगानी..

HAPPY VALENTINES DAY

***

दिल धड़कता हैं तेरे लियें…साँसे चल रही हैं तेरे लियें…क्या तुम मेरे साथ…ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लियें…

Happy Valentine Day

***

प्यार तो बादल की तरह है, प्यार तो वो सपने की तरह है, हर प्यार की एक सच्ची कहानी है, तुम जो मुझे मिल गये यही तो मेरी जिन्दगानी है.

“वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो”

***

जीने के लिए जान जरुरी हैं ! हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !! मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..! आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!

Happy Valentine Day

***

चलो आज इस खामोश प्यार को एक नाम दे, हम अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे, इससे पहले बीत ना जाए ये प्यार का मौसम, आओ धड़कते हुए अरमानो को प्यारी भरी शाम दे दे.

Happy Valentine’s Day !

***

“आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते, इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते, यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का, आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।

“Happy Valentine’s Day”

***

“Valentine’s Day” की यही दुआ है, दोस्तों का दिल कभी उदास न रहे, उज्जवल भविष्य आपका हो, प्यार का एहसास है।।

Happy Valentine’s Day

Valentine’s day New 2 line shayari in hindi
Valentine’s day New 2 line shayari in hindi

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले, तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे, हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो, हम चाहे रहे या ना रहे।

Happy Valentine Day

***

फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं, मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं, मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ, बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।।

“Happy Valentine’s Day”

***

Love comes in all different types, The love of a friend is a valuable treasure, I value our friendship and, I’m grateful to have you.

|| Happy Valentine’s Day ||

Valentine's Day Shayari in Hindi
Valentine’s Day Shayari in Hindi

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं, जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं, जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,  मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।

***

मेरी‬ SMILE का PASSWORD हो; तुम दोबारा मत पूछना, मेरी कोन हो तुम?

Happy Valentine Day You Are My Love

Valentine's Day Beautiful SMS Shayari in Hindi
Valentine’s Day Beautiful SMS Shayari in Hindi

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो, मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो, दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात, मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो

***

लोग कहते फिरते हैं की वो जिससे प्यार करते हैं, वो तो एक चाँद का टुकड़ा है, पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है ❤

Valentine's Day Romantic SMS Shayari in Hindi
Valentine’s Day Romantic SMS Shayari in Hindi

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें, इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम, अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें !

***

उम्मीद है यहाँ आपको वॅलिंटिने डे शायरी फॉर लव डे – Valentine day hindi shayari image से  सम्बंधित सभी तरह की शायरी मिल गए होंगे। इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे। और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है।

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

5 thoughts on “वेलेंटाइन डे के लिए शायरी – Happy Valentine Day Shayari in Hindi

  1. ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
    मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

  2. ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
    मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

  3. मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
    जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
    ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
    मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *