वैलेंटाइन डे शायरी – Happy Valentine Day Messages In Hindi

Valentine’s Day Shayari In Hindi – प्रेम की नैसर्गिक पवित्रता को समर्पित वेलेंटाइन पूर्णत: एक प्रेम पर्व है, इस दिन प्यार करने वाले अपनी भावनाओं, इच्छाओं एवं एहसासों को अपने प्यार के सामने प्रस्तुत करते हैं तथा अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनातें हैं। और इन दिनों तो साथी को प्यार भरे love Quotes भेजने का चलन भी काफी बढ़ गया है। इसके बावजूद भी एक असमंजस हमेशा बना रहता है कि वेलेंटाइन डे पर फीलिंग से भरा कोई एक विशेष quotes sms मिल जाएं, जिससे wish करके जीवनसाथी या लवर के वेलेंटाइन डे को और अधिक खास बना सके।
यद्यपि साथी के हर वेलेंटाइन डे पर प्यार भरा संदेश भेजना आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। और गर साथी का 1st Valentine Day हो तब तो यह और अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। पर प्यार करने वालों की जिंदगी में वेलेंटाइन डे की अहमियत को अच्छी तरह से हम समझते हैं। तभी तो इस article में आप के लिए बेहद खास Valentine Day Shayari for Girlfriend & Valentine Day Shayari for Boyfriend और Valentine Day Status for Husband & Valentine Day Status for Wife को हिंदी में लेकर हाज़िर हुए हैं।
कहते हैं कि शायरी में सबके जज्बात को खूबसूरती और असरदार तरीके से जाहिर करने का हुनर होता है। मुझें यकीन है कि यहाँ पर उपलब्ध दुनियाभर के मशहूर शायरों की शायरी भी बेहद दिलकश अंदाज में आपके प्यार का इजहार करने में मददगार साबित होगी।
वैलेंटाइन डे शायरी – Happy Valentine Day Messages In Hindi
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
“Happy Rose Day Sweetheart”
***
My rose is red,
Your eyes are blue,
You love me,
and I love u.
Happy Valentine’s Day
***
ए खुदा मेरे दोस्त को दुनिया का सारा प्यार देना,
वैलेंटाइन डे की मधुरम पर्व पर,
लाल गुलाब का उसे उपहार देना।।
“Happy Rose Day Love”
***
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
“Happy Rose Day”

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार।
“Happy Valentine’s Day Jaan”
***
जाने अनजाने ये क्या हो गया
“I am sorry” पर आपसे प्यार हो गया.
Happy Valentine’s Day!
***
यादों की परछाई में अब तो आये तेरा ही चेहरा,
तू अभी तक इस बात से है अनजान मैं हूँ दीवाना तेरा,
इज़हार-ए-मोहब्बत करने तो बहुत बार सोचा मैंने,
पर हर बार तेरे ही अक्स ने रोका है रास्ता मेरा।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
मुस्कान हो तुम इस Hontho की,
धड़कन हो तुम इस DiL की,
हसी हो तुम इस Chahere की,
जान हो तुम इस Ruh की!
I Love You, Happy Valentine forever…
***
तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे हर पल तू मेरे पास है,
मोहब्बत तेरी दिवानगी बन चुकी है मेरी,
अब जिंदगी की आरजू सिर्फ तुम्हारे साथ है…
***
उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा;
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
ये दिल ही जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम;
कि मुझे जीने के लिए साँसों की नहीं बस आपकी ही ज़रूरत है।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
***
तेरी सादगी को निहारने का दिल करता है,
तमाम उम्र ये तेरे नाम करने का दिल करता है,
एक मुकम्मल शायरी है तू कुदरत की,
तुझे ग़ज़ल बना कर ज़ुबान पे लाने का करता है।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी आप भूल कर,
हमें हर कदम पे आपकी ज़रुरत है।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये.!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ..!!
***
Our love is like a lovely bridge
Between your heart and mine
A bridge we’ve built down
Through the years
Just to our own design.
Happy Valentine’s Day!
***
हम आपके कौन है ‘सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले ‘जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।
“Happy Valentine’s Day”
***
चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए, मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम, न कोई गम आए उनकी राहों में।।
“Happy Valentine’s Day”
***
ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।
“Happy Valentine’s Day”

तेरी सलामती के लिए खुदा से फरियाद करता हूं
तू खुश रहे इस जमीन पर यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियां,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमको प्यार करता हूं।।
Happy Valentine’s Day!
***
***
शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही, तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो
पर हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते।।
“Happy Valentine’s Day”
***
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी..!!
Happy Valentine’s Day!
***
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है।
सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है,
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।।
Happy Valentine’s Day
***
दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
Life होगी Fruit and Nut जैसी,
अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा ,
Happy Valentine Day Sweet Heart..!!
***
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही ..!!
Happy Valentine’s Day!

मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को
पर मेरी ज़िन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो।
Happy Valentine’s Day!
***
1000 words 1 could say,
1000 wishes 1 could pray.
1000 miles legs could walk,
1000 sounds a mouth could talk.
1000 times it will b true.
1000 ways 2 say I luv u!
***
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ||
Happy Valentine’s Day Sweet Heart!
***
आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ
मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में
पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ
Happy Valentine’s Day!

मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूं,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।
Happy Valentine’s Day!
***
मेरी धड़कन तुझसे है,
मेरी सांसे तुझसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है।
Happy Valentine’s Day!
***
हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आंखो को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है।
Happy Valentine’s Day!

प्यार नाम है सुख दुःख के अफ़सानो का,
प्यार राज़ है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल २ पल का नाता नहीं,
प्यार तो वादा है उम्र भर साथ निभाने का…
***
वादा ना करो अगर निभा ना सकों…
चाहो ना उसे, जिसे तुम पा ना सकों…
दोस्त तो दुनिया में बहोत होते है…
पर एक खास हो
जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सकों…
Happy Valentine Day
***
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर
हमको एक चेहरा ही नज़र आता है
दुनिया को हम क्यों देखें
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है
Happy Valentine’s Day!
***
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है;
ये तो दो दिलों की मुलाकात है;
मोहब्बत ये नहीं देखती वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है;
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
Happy Valentine’s Day!
***
खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है;
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है;
सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में;
हर सांस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती है
Happy Valentine’s Day!
***
दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं!
वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं.!!
पर ये बात सब से छुपाना हैं…!
की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं
Happy Valentine’s Day!

उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती।
Happy Valentine’s Day
***
मेरे आँखों की रवानी हो…
मेरे होंठों की निशानी हो…
मेरे साँसों की मस्तानी हो…
क्या तुम बनाना चाहोगी मेरी जिंदागनी..
HAPPY VALENTINES DAY
***
दिल धड़कता हैं तेरे लियें…
साँसे चल रही हैं तेरे लियें…
क्या तुम मेरे साथ…
ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लियें…
Happy Valentine Day
***
प्यार तो बादल की तरह है,
प्यार तो वो सपने की तरह है
हर प्यार की एक सच्ची कहानी है
तुम जो मुझे मिल गये यही तो मेरी जिन्दगानी है
“वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो”
***
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
Happy Valentine Day
***
चलो आज इस खामोश प्यार को एक नाम दे दे
हम अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दे
इससे पहले बीत ना जाए ये प्यार का मौसम
आओ धड़कते हुए अरमानो को प्यारी भरी शाम दे दे
Happy Valentine’s Day !
***
“Love is like playing the piano.
First you must learn to play by the rules,
then you must forget the rules and play from your heart..”
“Happy Valentine’s Day”
***
“Valentine’s Day” की यही दुआ है,
दोस्तों का दिल कभी उदास न रहे।
उज्जवल भविष्य आपका हो,
प्यार का एहसास है।।
Happy Valentine’s Day

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
“Happy Valentine’s Day”
***
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
“Happy Valentine Day”
***
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।।
“Happy Valentine’s Day”
***
Love comes in all different types
The love of a friend is a valuable treasure
I value our friendship and
I’m grateful to have you.
|| Happy Valentine’s Day ||
***
खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
साँस तो बहुत देर लेती है आने में,
हर साँस से पहले तेरी याद आती है।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
तेरे नाम को होंठो पर सजाया है मैंने,
तेरे रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढुंढते ढुंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपया है मैंने…
***
फूल खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है ये ही दुआ बार-बार आपको।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
***
जब से इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है;
एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है;
ना जाने ये प्यार का नशा है या तुम्हारे दीदार का;
हर जगह हमें आपका ही चेहरा नज़र आया है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
***
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है;
एक पल की जुदाई भी अब सदियों सी लगती है;
ना सोचा था पहले कभी मगर अब सोचने लगा हूँ;
ज़िन्दगी के हर लम्हों को तेरी ज़रूरत सी लगती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
***
दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था;
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया;
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
***
मेरी दुआओं में है तू;
मेरी ज़िन्दगी की हर राहों में है तू;
ना जाने किस कदर हुआ है इश्क़ आपसे;
कि अब तो मेरी साँसों में, इन हवाओं में है तू।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
दिल की धड़कन को धड़का गया कोई;
मेरे हसीन सपनो को महका गया कोई;
हम तो अनजाने रास्तों पे चलते चले थे;
पर अचानक ही मोहब्बत का मतलब सिखा गया कोई।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
***
आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी;
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी;
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत;
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
***
जो आसानी से मिले वो है धोखा;
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार।
और जो नसीब से मिले वो हैं आप।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
***
हर पल ने कहा एक पल से;
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ;
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो;
कि हर पल तुम ही याद आओ!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामना!
***
ज़रूरत ही नहीं अलफ़ाज़ की;
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की;
पास होते तो मंज़र ही क्या होता;
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।
कृप्या मेरी वैलेंटाइन बन जाइए!
***
होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते;
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते;
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा;
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
***
खुद को खुद की खबर ना लगे;
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आप को देखा है बस उस नज़र से;
जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे।
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
***
हर दुआ कबूल नहीं होती;
हर आरज़ू पूरी नहीं होती;
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों;
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
***
तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा;
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा;
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हें देखेगा;
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
***
कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में;
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं;
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
***
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी;
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे;
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे;
मेरी आँखों में जाने मन सिर्फ तुम नज़र आओगे!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
***
एक दोस्त मेरी ज़िंदगी में ऐसा है;
मोहब्बत की तरह है वफाओं जैसा है;
मेरी तलाश की हद उस पर ख़त्म हो जाए;
ज़मीं पर है वो मगर आसमां जैसा है।
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
***
बस एक छोटी सी हाँ कर दो;
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
***
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है;
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है;
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हूँ;
ज़िन्दगी के हर लम्हें में तेरी जरुरत सी लगती है।
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
***
तेरे दिल में रहेंगे मैसेज बनकर;
धड़कनों में बजेंगे रिंगटोन बनकर;
कभी अपने दिल से जुदा मत समझना;
हम तेरे साथ चलेंगे नेटवर्क बनकर।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
***
कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं;
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं;
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है;
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
***
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में;
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है;
दुनिया को हम क्यों देखें;
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे।
***
ये जरूरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है;
आँखों आँखों में भी प्यार का इजहार होता है;
एक बार हमारी तरफ बस देख लीजिये;
फिर हर वक्त देखना, सपनों में भी हमारा ही दीदार होता है।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
***
जब ख़ामोश आँखों से बात होती है;
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है;
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं;
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।
वैलेंटाइन्स के दिन की शुभ कामनाएं।
***
रात गुमनाम होती है;
दिन किसी के नाम होता है;
अब हम जिंदगी कुछ इस तरह से जीते हैं;
कि हर लम्हां आपके नाम होता है।
हम तहे दिल से चाहते हैं कि आप हमारी ज़िन्दगी भर के लिए वैलेंटाइन बन जायें।
***
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की;
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ;
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
***
लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है;
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
***
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है;
ये तो दो दिलों की मुलाकात है;
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है;
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।
***
लम्हा-लम्हा वक़्त गुजर जाएगा;
कुछ ही दिनों के बाद वैलेंटाइन डे आ जायेगा;
अभी भी वक़्त है किसी से चक्कर चला लो यार;
वर्ना ये वैलेंटाइन डे भी अपने पति के साथ ही गुजर जायेगा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
वैलेंटाइन डे के अवसर इन Valentine Day Messages के जरिये जीवन में सच्चा प्यार के मायने और उसकी अहमियत को आप तक पहुँचाने का मेरा यह एक छोटा सा प्रयास था। आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा होगा। यदि आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हैं तो उसे जरूर बताएं ताकि हम आपके सुझाव को अमल में ला सके। साथ ही हम यह भी चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे। और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है।