2 line Maa Shayari In Hindi – माँ की ममता पर शायरी

2 line Maa Shayari In Hindi – दोस्तों! सचमुच! रिश्ता जन्म से मिलता है मगर माँ हमें पहले ही मिल जाती है। इसलिए अपनी माँ का कभी भी दिल ना दुखाएं और माँ से चाहे दूर हो या पास आज का दिन माँ को समर्पित कर दें। यहाँ पर खास आपके लिए ही उपलब्ध Maa Shayari निश्चित ही आपकी माँ के हृदय को स्पर्श करेगा और उनके साथ आपके रिश्ते को और भी मजबूत तथा मधुर बनाएगा। तो चलिए फिर देर किस बात की । इसे शेयर करते हैं –
माँ क्या है ?
माँ वो है जो हमें कष्ट सहकर जन्म देती है।
माँ वो है जो हमें सही राह दिखाती है।
माँ वो है जो हमें योग्य इंसान बनाती है।
माँ वो है जो हमारे कष्ट को अपना बनाती है।
माँ वो है जो सुख दुख में हमारी साथी कहलाती है।
माँ वो है जो हमें डांट से बचाती है।
माँ वो है जो हमारे सुख के लिए अपने सुख का त्याग करती है।
माँ वो है जो सभी बात समझ जाती है।
माँ वो है जो रातभर जागकर हमारी आँखों में नींद लाती है।
माँ के बारे में क्या कहूँ मेरी आँखें भर आती है।***
जननी हमारे जीवन की,
सुख दुःख की भोगी बन जाती,
ममतामयी माँ जग में वही कहलाती है,
पाप ले जो हमारे सिर अपने,
कहे मुझे दण्ड दे दो,
पर अपने बच्चों पर आँच न आने देती है।
ममतामयी माँ जग में वही सदैव कहलाती है,
हमें कभी भी न दुःख दे,
भर दे हमारे जीवन को सुख से,
ममतामयी माँ जग में वही सदैव कहलाती है।***
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
***
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है, तेरे जाने के बाद माँ! घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है।
***
भरे घर में तेरी आहट मिलती नहीं अम्मा तेरी बाहों की नरमाहट कहीं मिलती नहीं अम्मा मैं तन पर लादे फिरता हूँ दुशाले रेशमी लेकिन तेरी गोदी की गरमाहट कहीं मिलती नहीं अम्मा।
***
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है .. ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
***
मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना मगर प्यार आज भी माँ से शुरू होता है।
***
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने…. तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल… मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल ।
***
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
***
Loading...खयाल-ए-यार हर एक ग़म को टाल देता है, सुकून दिल को तुम्हारा जमाल देता है, ये मेरी माँ की दुआओ का फ़ैज़ है मुझपर, मैं डूबता हूँ तो समंदर उछाल देता है।
***
चलती हुई हवाओ से खुशबू महक उठी है, माँ-बाप की दुआओं से किस्मत चमक उठी है।
***
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
***
हालात बुरे थे मगर रखती थी अमीर बनाकर,,हम गरीब थे,ये बस हमारी माँ जानती थी।
***
जब-जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम।
***
नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको दर्द कभी न देना उन हस्तियों को ऊपर वाले ने माॅ-बाप बनाया जिनको!!
***
मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं , लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।
***
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी,लेकिन सालों साल देखा है माँ को, उसके चेहरे पे न थकावट देखी,न ममता में मिलावट देखी।
***
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
***
जब भी गन्दा होता हूँ मैं वो साफ़ कर देती है अपनी हर संतान के साथ इन्साफ कर देती है, नाराज होना तो फितरत होती है औलादों की माँ से, लेकिन जब भी माफ़ी मांगो हर खता माफ़ कर देती है। जय माता दी।
***
सरफिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं, हम जो इस मुल्क की मिट्टी को भी मां कहते हैं, हम पे जो बीत चुकी है वो कहां लिक्खा है, हम पे जो बीत रही है वो कहां कहते हैं, वैसे ये बात बताने की नहीं है, लेकिन हम तेरे इश्क़ में बरबाद हैं, हां कहते हैं।
***
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा जिसके पैरों के नीचे जन्नत है उसके सर का मक़ाम क्या होगा।
***
मां तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है मां की हर दुआ कबूल है, मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है, मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है।
***
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
***
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
***
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
***
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरा माँ का हो मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं, लेकिन अगर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
***
लबो पर उसके कभी बददुआ नहीं होती बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
***
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
***
मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना।
***
खयाल-ए-यार हर एक ग़म को टाल देता है, सुकून दिल को तुम्हारा जमाल देता है, ये मेरी माँ की दुआओ का फ़ैज़ है मुझपर, मैं डूबता हूँ तो समंदर उछाल देता है।
***
चलती हुई हवाओ से खुशबू महक उठी है, माँ-बाप की दुआओं से किस्मत चमक उठी है।
***
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता, जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता, जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना, ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।
***
एक बेवफा को मैंने गले से लगा लिया, हीरा समझ कर काँच का टुकड़ा उठा लिया, दुश्मन तो चाहता था मुझको मिटाना मगर, माँ की दुआओ ने मुझको बचा लिया।
***
कभी ये सोचा न था तेरे बिना जियेंगे कैसे, तेरे बिन इस मतलबी दुनिया से लड़ेंगे कैसे, पल भर में बदल जाते है रिश्ते नाते, ऐसी अजीब दुनिया में रिश्ते संभालेंगे कैसे?
संबंधित लेख : Click to Read
माँ की ममता पर चार हृदयस्पर्शी कविताएँ Click Here
माँ पर दिल छू लेने वाली शायरी Click Here
माँ पर दो लाइन स्टेटस Click Here
माँ पर अनमोल विचार Click Here
माँ पर बेहतरीन कोट्स Click Hereजीवन में पिता के महत्व पर प्रेरणादायक पोएम Click Here
पिता पर 100, 200, 300, 400 व 500 शब्दों का निबंध Click Here
माँ की ममता पर चार अच्छी लघु हृदयस्पर्शी कविताएँ Click Here
माँ पर महापुरुषों के अनमोल विचार Click Here
माँ पर दिल छू जाने वाली शायरी Click Here
प्रिय पाठकों उपरोक्त 2 line Mother Shayari मेरी लिखी रचना नहीं है। इसे आप तक पहुँचाने की मैं मात्र एक जरिया हूँ। अगर शायरी पसन्द आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और यदि कोई त्रुटि हो तो वो भी कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे।
आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक।
Maa hai to sari duniya hai maa nhi to ghr bhi ak pattar ke saman hai
एक लाइन माँ के लिए
हम कितना भी माँ को चिल्लाये झगड़ा करे फिरभी उनका भाव नही बदलता,
जितना भी बड़ा गर्मी जैसे परेशानिया हो लेकिन माँ के आंचल का वो ठंडी छाया नही बदलता ।
लोव u माँ
एक मां ही है जो अपने बच्चो को दुनियां की नजरों से छिपा कर रखती हैं
माँ पर बहुत ही शानदार और खूबसूरत पंक्तियाँ लिखने के लिए आपका दिल से आभार।
बबिता दी, आज बहुत दिनों बाद आपकी पोस्ट दिखी। माँ पर बहुत ही सुंदर कोटेशन।
Dhanyawad Jyoti Ji.
जय मां हाटेशवरी…….
आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है……
आप की इस रचना का लिंक भी……
16/02/2020 रविवार को……
शामिल किया गया है…..
आप भी इस हलचल में…..
सादर आमंत्रित है……
अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
https://www.halchalwith5links.blogspot.com
धन्यवाद
Thanks Kuldeep ji.