Basant Panchami Wishes in Hindi

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
“आप हर दिन जीवन में सफलता, समृद्धि एवं ढेरों खुशियां अर्जित करें और आपका भविष्य उज्ज्वल हो। इस बसंत पंचमी पर हमारी यही मनोकामना है। वसंत ऋतु एवं बसंत पंचमी की आप को बहुत – बहुत शुभकामनाएं। Happy Basant Panchami 2020.”
***
“वासंती सुबह के साथ, आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से भर जाएँ-यही दुआ करेंगे। बसंत पंचमी आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो।”
***
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
***
वीणा लेकर हाथ में, वसंत विद्या की देवी सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां का आर्शीवाद आपको हर दिन, हर बार, हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार।
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं
जीवन का यह बसंत, खुशियां दें अनंत, प्रेम और उत्साह से, भर दें जीवन में रंग, साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे, संयम सत्य स्नेह का वर दे, माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं
***
लेके मौसम की बहार, आया बसंत ऋतु का त्योहार, आओ हम सब मिलके मनाये, दिल में भर के उमंग और प्यार, बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
***
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाये सरसों-सी उमंग। आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
***

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो, कॉपिय आपके पास हो, पढाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो. बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी
यह भी पढ़ें – सरस्वती पूजा की विधि व महत्व
आशा करती हूँ कि ये शुभकामनाएं सन्देश छोटे और बड़े सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।
अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इसको और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|