दर्द भरे स्टेटस – Sad Life Status in Hindi

दर्द भरी शायरी – Sad Life Shayari in Hindi
बड़ा आसान है ये कह देना कि हाँ मैं ठीक हूँ।
फिर अकेले में रोना और सबके सामने मुस्कुरा देना।
बड़ा आसान है सबकी बात मान लेना
अंदर एक तूफ़ान का उठना और सबके सामने चुप रह जाना।
बड़ा आसान है कुछ चीजों को भूला देना
बस अकेले में तरसना और तड़पना।
और सबके सामने फिर एक पत्थर-दिल बन जाना।
सबकुछ कितना आसान है ना…
सचमुच, बहुत मुश्किल है अपने दर्द को छुपाकर रखना
और सब के साथ हँसना हँसाना।

*********************************************************************************************
हक़ीकत की भीड़ से कुछ गुमशुदा सपने ढूँढ रहा हूँ।
आजकल मैं अपनों में कुछ अपने ढूँढ रहा हूँ।
*********************************************************************************************
एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है वरना
कोई तराजू नहीं होता रिश्तों में।
*********************************************************************************************
रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता।
*********************************************************************************************

*********************************************************************************************
‘जिंदगी हमेशा सुविधाजनक नहीं होती। ना ही एक साथ सभी समस्याएं हल हो सकती हैं। इतिहास गवाह है कि साहस दूसरों को प्रेरित करता है और उम्मीद जिंदगी में अपना रास्ता स्वयं तलाश लेती है।’
*********************************************************************************************
अगर इंसान का कभी दुःख से सामना नहीं होगा तो वह कभी अपनी खुशकिस्मती का अंदाजा नहीं लगा सकेगा और न हीं खुशियों की असल अहमियत समझ पायेगा।
*********************************************************************************************
अगर आप जिंदगी में मजबूत बनना चाहते हैं तो आपको अपनी लड़ाई लड़ना खुद सीखना पड़ेगा।
*********************************************************************************************

नकारात्मक सोच का कभी सकारात्मक परिणाम नहीं आ सकता। खुद पर भरोसा करें सब अच्छा होगा।
*********************************************************************************************
जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते, तो एक ही दुःख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।
*********************************************************************************************
अतीत की चिंता मत करो, उसे भूल जाओ। बीती हुई बातों में चिंता से सुधार नहीं हो सकता।
*********************************************************************************************
दर्द भरे प्यार स्टेटस – Sad Love Status in Hindi
*********************************************************************************************
अच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी…. फिर एक दिन वो किसी और की हो गई

Khabar marne ki jab aaye to yeh na samajhna hum dagebaz the..Kismat ne gum itne diye, bas zara se pareshan the..
*********************************************************************************************
आजकल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मों का …लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते है
कुछ ख़ताएँ बख़्शी नहीं जाती , दिल सोच समझ कर तोड़ा कीजिए
मैं ठीक हूँ , तुम मेरे दर्द की फ़िक्र मत करना… मेरे ज़ख़्म भी भर जाएँगे तुम दुनिया से इसका ज़िकर मत करना…
अगर रो पडूँ तेरे सामने मैं किसी दिन तो समझ लेना बर्दाश्त करने की हद थी मेरी
मैं फिर इक हँसती हुई सुबह उसको लाकर दूँ, “वो” रात मेरी याद में गुज़ारे तो सही….
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा , वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं
जो अंदर से खतम हो चुका हो वही औरों को जीना सिखाता है
कुछ ख्वाब देखे, फिर ख्वाईशें बनी, अब यादें हैं
नहीं मिलती पनाह कहीं भी…… जब मोहब्बत बेपनाह हो जाए

रिश्तों की तस्वीरों को जो साफ किया तो जाना कुछ चेहरों के रंग उड़ चुके हैं
काश ! तुम ये समझ पाते… आसान नहीं होता यूँ वापिस लौट आना
चुप – चाप दबे पांव, हम तेरी कहानी से निकल गए
कर दिया ना फिर से तनहा ……. कसम तो ऐसे ली थी जैसे अब तुम सिर्फ मेरे हो
बना कर छोड़ दिया है तुमने अपनी यादों का आदी , क्या तुम हसीन लोग इस तरह ही मोहब्बत का सिला देते हो
ये जो तुम लफ़्हज़ों से बार बार चोट देते हो ना …. दर्द वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो
Forgive me 4 my mistakes, I’m still a kid learning the responsibility of being an adult..
तुम ऐतबार की बात करते हो , हमने तो तुम्हारे इंतज़ार से भी प्यार किया है
मुझे पता है कि तुम मेरी नहीं हो सकती पर इस बात का एहसास बार बार मत दिलाया करो
जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से… वो क्या अफसोस करता होगा.. मेरे ना होने से
Kitne Anmol hote hain _yeh yaado ke rishte , koi yaad na bhi kare, chahat fir bhi rehti hai.
टूटा हुआ दिल करता है मजबूर अपना फ़साना लिखने को , वरना किसे ख़ुशी मिलती है अपना दर्द लिख कर
कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना ….. देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे
मोहब्बत रूठ जाए तो ज़िन्दगी कहाँ आबाद रहती है

नहीं लगाऊँगा अब कोई पहरा दिल पर , है झूठी ये दुनिया और लोग है लुटेरे
गलतफहमियाँ इंसान को तोड़ कर रख देती है…. अगर हम किससे प्यार नहीं करते तो उसे गलतफहमी में भी नही रखना चाहिए
हम भी अक्सर फूलों की तरह तनहा रह जाते है , कभी खुद टूट जाते हैं , कभी लोग तोड़ जाते है

मोहब्बत तो मेरी भी सच्ची थी ,प्यार के बंधन में लाख बांधना चाहा, लेकिन किस्मत की डोर ही कच्ची थी
प्यार हमेशा से ही खूबसूरत रहा है , दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं
प्यार की भाषा उस शख्स को कैसे समझाऊँ ….नफरत की आग लगी है उसके सीने में, इन आँसूओ से कैसे बुझाऊँ
एक बार कह कर तो देखा होता कि तुम किसी और के भी हो , भगवान् की कसम तेरी परछाई से भी दूर रहते

तुम्हें इतना क्यों चाहा… इस बारे में सोच कर कभी -कभी खुद से नफरत हो जाती है
जनाजा उठा है आज कसमों का मेरी, एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है…
Wafa ka naam na lo yaro, wafa dil ko dukhati hai.. Wafa ka naam lete hi ek bewafa ki yaad aati hai!!
फ़रियाद कर रही है तरसती हुई निगाहें , देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की तेरे जाने का गम भी याद ना रहा
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में जब से हुआ है और कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता
एक तस्वीर जलानी है अभी , हाँ मगर आँख में पानी है अभी
कभी कभी दिल चाहता है , कि दिल अब कुछ भी ना चाहे
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हे तो अपने आप मिलते रहते है

उम्र चाहे कितनी भी हो , सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती
दिन छोटे और रातें लम्बी हो गई है , मौसम ने यादों का वक़्त बड़ा दिया है।
लोग बदलते नहीं है बस उनकी ज़िन्दगी में आपसे कोई बेहतर आ जाता है
तेरा दिल जब भी कोई दुखाएगा , याद तुझ को मेरा प्यार आएगा
तेरा दिल जब भी कोई दुखाएगा , याद तुझ को मेरा प्यार आएगा
महफूज़ हैं तेरे प्यार के नगमे इस दिल में , जब मन करे तो दरवाज़ा खटखटा देना
Auron se to umeed ka rishta bhi nahi tha.,Tum itne badal jaoge socha bi nai tha..
दिल का दर्द ब्यान करना अगर इतना ही आसान होता तो लोग गीतों का सहारा ना लेते
कुछ रिश्ते बनते ही टूटने के लिये है प्यार के रिश्ते का नाम इन सबमे सबसे ऊपर है
मालूम था मुझे वो न मेरी थी, न कभी होगी बस एक शौक था उसके पीछे जिन्दगी बर्बाद करने का
दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो….. पगली को यो भी न पता की ये दिलभी उसी के नाम है
“Nobody deserves your tears, but whoever deserves them will not make u cry.”
मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखिए …… एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन

वो भी एक ज़माना था , जब तेरे मुँह से किसी और का नाम सुनना भी बर्दाश्त नहीं होता था , ये भी एक ज़माना है , जब तुझे किसी और के साथ बर्दाश्त कर रहे है
कौन पूरी तरह काबिल है , कौन पूरी तरह पूरा है, हर एक शख्स कहीं ना कहीं किसी जगह से अधूरा है
लोग शोर से जाग जाते हैं और मुझे एक शख़्स की खामोशी सोने नहीं देती
It’s sad to be happy alone in Life..
Is so sad to see vacation go, it’s back to College tomorrow..
One nights I burn in the fire of my own all thoughts…
होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही.
Never put your happiness in someone else’s hands.
The most painful memory is that.. when I walked away and you let me go.

“Every time I start trusting someone,they show me why I shouldn’t.
No matter how much u have hurt me, I still pray for you every night.
Yesterday I was sad today i’m happy yesterday i had a problem today i still have the same problem..
When u love someone, even though they hurt u nd break your heart, u still love them with all the little pieces!
Fikr toh teri aaj bhi karte hain, Bas jikar karne ka hak nahi raha
It’s hard to forget someone who gave u so much to remember.
Mausam ki misaal du ya tumhari, Koi puch betha h badalna kisko kehte hai
I love u not because I need you. I need you because I love U,,
“मोहब्बत” की तरह “नफरत” का भी साल में एक ही दिन तय कर दो कोईये रोज़-रोज़ की नफरतें अच्छी नहीं लगतीं..!!
Tum Zindagi mein aa to gye magar khyal rakhna.. Hum jaan de dete hain magar jane nahi dete.
Truth hurts for a little Time while, but lies hurt for a lifetime…
आँखों की झील से दो कतरे क्या निकल पड़ेमेरे सारे दुशमन एकदम खुसी से उछल पड़े
क्यों सताते हो मुझे यूँ दुरियाँ बढ़ाकर, क्या तुम्हे मालूम नहीं अधूरी हो जाती है तुझ बिन जिन्दगी .
टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे

यादे तो वो हिस्सा है जनाबदिल का अगर आए तो रूला देती है अगर ना आए तो सुला देती है..!!
आंसुओं को पलकों तक लाया न करो दिल की बात किसी को बताया न करो लोग तो मुठ्ठी मे नमक लिए फिरते हैं अपने जख्म किसी को बताया न करो.
यकीन करना सीखो शक तो सारी दुनिया करती है…
नजर अंदाज जितना करना है कर लो… अन्दाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेगे..
हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें ,खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें…
कभी भी हार ना मानो क्या पता कीआपकी अगली कोशिश ही आपको कामयाबी की ओर ले जाए…!!
जिंदगी हे सफर का सील सिला,कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
हाथ क्या जुल्फ़ो मे भी रंगो को समेट कर रखती थी वो..गिरगट से भी ज्यादा रंग बदलने वाली..
सज़ा यह मिली की आँखों से नींद छीन ली उन्होंनेजुर्म ये था कि उसके साथ रहने का ख्वाब देखा था…
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर..अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए..!!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!!
दिल चाहता है आज रो लूँ मैं जी भर के, ना जाने किस-किस बात पर उदास हूँ….
बहुत नज़दीक आती जा रही हो,बिछड़ने का इरादा कर लिया है क्या….!!

दरिया के किनारे बैठी सोच रही थी ये आँखे,और कितना वक्त लगेगा ख्वाबो को बहाने में!!
दिल टूटा है मेराऔर ख्वाब बिखर गये
दर्द मिला इश्क मे इतना किजख्मो से हम निखर गये
ठोकरें खाकर भी ना संभले तो मुसाफिर का नसीब..राह के पत्थर तो अपना फ़र्ज़ अदा करते हैं..
भुला द़ेगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिये……आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा……
सुना है तुम तक़दीर देखने का हुनर रखते हो,..मेरा हाथ देखकर बताना कि पहले तुम आओगे या मौत ।।बहुत डर लगता था जिन अंधेरों से कल तक,..आज उन्हीं अंधेरों से हमें बेहद इश्क़ है!!
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,बाकी मैने देखने छोड़ दिए….
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले ..
खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब, तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, मांगती तो खून ही है..!
पढ़ ले ना दिल का दर्द कहीं अल्फाज़ बदल लेते है हम..आंखों में नमी आ जाए तो आवाज़ बदल लेते हम..
हाथ छोड़े बगैर साथ छोड़ा उसनेज़ुदाई कुछ ऐसी भी देखी हमने
मोहब्बत में मुझसे सलाह माँगते है लोग,ये तेरा इश्क मुझे तजुर्बा ही इतना दे गया !!
रात को आजाद हो जाते है जाने किस तरह,सारा दिन रखती हूँ मै तो आंसू बाँध कर !!
किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है।वो पत्थर अंदर कितना गहरा जायेगा,इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है..
THANK FOR SHARING YOUR ARTICLE AND IT IS VERY HELPFUL
Thanks a lot for sharing these heart touching hindi sad status lines.
Thank You for this nice post!!
Awsome Article
Nice..👍
Thanks a lot for sharing these heart touching hindi sad status lines.
Very Beautiful life status ?
nice post