New Year Greetings Hindi
Hindi Post Hindi Quotes

नए साल की शुभकामनायें शायरी – Happy New Year Masseges In Hindi

नववर्ष की शुभकामना संदेश

Happy New Year Shayari in Hindi
Happy New Year Shayari in Hindi

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी,
नव वर्ष की शुभकामनायें.

&

नया सवेरा नयी किरण के साथ;
एक नई शुरुआत करें;
फिर से वही जुनून जो कभी आपमें थी;
उसे जगाएं और तैयार करें;
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं…
Happy New Year…2021 

&

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, 
दिल में यादो के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 का….
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना 
नव वर्ष की शुभ कामनाएं

New Year Very Cute Love Status Hindi
New Year Very Cute Love Status Hindi

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सबसे,
यही दुआ मेरी है दिल से
Happy New Year 2021

&

चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां; 
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात;
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात;
मुबारक हो आपको नव वर्ष बारम्ब़ार.
Happy New Year 2021

Beautiful New Year Love Suvichar Wishes in English Font
Beautiful New Year Love Suvichar Wishes in English Font

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों 
Happy New Year To You!

&
बुझी शमा भी जल सकती है, 
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत नये साल में भी बदल सकती है।
नववर्ष की मंगल कामना
&

कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार।
दिल से मुबारक हो आपको नया साल

Happy New Year Best WhatsApp Status Hindi
Happy New Year Best WhatsApp Status Hindi

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं, 
कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा
क्यों न आज ही आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं!
हैप्पी न्यू ईयर 2021 इन एडवांस

&

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िन्दगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन।
इन ही दुआओं के साथ, आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाय।

&

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ.
Happy New year…2021

&

मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना.
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने.
दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं.
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए.
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
नया साल मुबारक.

&

Loading...

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको;
हमने नए साल पर यह पैगाम भेजा है;
हैप्पी न्यू इयर. 

&

पिछली यादे गठरी में बांधकर;
आओं नये वर्ष का स्वागत करें मिलजुल कर,
यह साल खुशियों की बारात ले आया है आपके द्वार; 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे यार
&
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके सपने नव वर्ष में भी पूरे होते है।
नववर्ष की शुभकामना
Happy New Year Awesome Shubhkamnaye Status
Happy New Year Awesome Shubhkamnaye Status

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर,
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं,
सभी दोस्तों को नववर्ष को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

&

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
नववर्ष की शुभकामना

&

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नए साल की शुभकामनाएं।

&

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो;
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे;
इन दुआओं के साथ;
आपको नया साल मुबारक हो

Happy New Year Best Shubhkamnaye Status
Happy New Year Best Shubhkamnaye Status

बीत गया जो साल, भूल जाइऐ..
इस नये साल को गले लगाईये..
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके..
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके..
** नया साल मुबारक **

&

चलिए आज भुला दें वो खट्टा सा बीता हुआ कल 
दिल में बसा लेते हैं कोई खुशनुमा आने वाला कल
हम तो दिल से कर रहे हैं यही कामना
आपके लिए हर पल खुशिया लाए ये जल्द ही आने वाला कल.
Happy New Year 2021

Nav Varsh Mangal Ho - Naye Saal Ki Shubhakamnaye
Nav Varsh Mangal Ho – Naye Saal Ki Shubhakamnaye

सब गमो को भुला दो,
एक नयी शुरुआत करो;
नयी उम्मीदों नयी संभावनाओं का सागर हैं,
चलो अब इसका आगाज करो;
नव वर्ष की हार्दिक बधाई

यह भी पढ़ें :

नए साल की लेटेस्ट हार्दिक शुभकामनायें Click Here

Best Happy New Year Quotes Click Here

नव वर्ष की शानदार शायरी Click Here

नये साल की नायाब शेरो-ओ-शायरी Click Here

जानिए नये वर्ष का संकल्प कैसे करे पूरे Click Here 

सभी फैमिली, फ्रेंड, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या फिर वाइफ या हसबैंड के लिए स्टेटस – यहाँ क्लिक करे
Status for all family, friend, girlfriend, boyfriend or wife or husband – Click here
फैमिली, फ्रेंड, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या फिर वाइफ या हसबैंड सब के लिए शायरी – यहाँ क्लिक करे
Shayari for all of family, friend, girlfriend, boyfriend or wife or husband – Click here

इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे । और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है ।

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

One thought on “नए साल की शुभकामनायें शायरी – Happy New Year Masseges In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *