टीचर्स डे के लिए शायरी : Happy Teachers Day Shayari in Hindi

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल – फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
***
विद्यार्थी समुदाय है भिक्षुक,
शिक्षक एक मात्र दाता है जो औरों को ज्ञान बाटता,
ज्ञान का मैं भूखा भिक्षुक बस माँगू विद्या की भीख,
कडवी मीठी जो भी दे दो है शिरोधार्य आपकी हर सीख |
शिक्षक दिवस हार्दिक की बधाई
***
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
***
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है ।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है ।
शिक्षक दिवस की बहुत बहुत बधाईयाँ
***
जिसे देता हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण ।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
***
गुमनामी के अंधेर में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया ।
***
गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां ।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
***
सत्य का जो पाठ पढ़ाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये ।
शिक्षक दिवस की बधाई
***
बिना गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरु का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरु ही है सफल जीवन का आधार ।
Happy Teacher’s Day
***
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर,
ये कबीर बतलाते,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं ।
Happy Teacher’s Day
***
हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल – फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
***
आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।
Happy Teacher’s Day
***
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद।
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।
Happy Teacher’s Day
***
शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात
निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना।
Happy Teacher’s Day
***
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं।
जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं।
Happy Teacher’s Day

शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता – पिता का नाम हैं दूजा,
प्यासे को जैसा मिलता पानी, शिक्षक है वो ही जिंदगानी…
Happy Teacher’s Day
***
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है, ये कबीर बतलाते है।
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को, ईश्वर तक पहुँचाते हैं।
Happy Teacher’s Day
***
आप से ही सिखा, आप से ही जाना,
आप को ही बस हमने गुरु है माना,
सिखा है सब कुछ बस आप से हमने,
शिक्षा का मतलब बस आप से ही है जाना |
शिक्षक दिवस की बधाई
***
अक्षर-अक्षर हमें सीखते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते।
कभी प्यार से कभी डाट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teacher’s Day
***
जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है |
जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है |
जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा |
जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा |
Happy Teacher’s Day
***
परोपकार, भाईचारा, मानवता हमको सिखलाई |
सच्चाई की है दी मिसाल, है सहानुभूति क्यों दिखलाई ||
कान पकड़ उठक बैठक, हुई थी छड़ियों की बरसात |
उस क्षण मैं समझ न पाया कि अनुशासन की शुरुआत हुई ||
Happy Teacher’s Day
***
विद्यार्थी समुदाय है भिक्षुक,
शिक्षक एक मात्र दाता है जो औरों को ज्ञान बाटता,
ज्ञान का मैं भूखा भिक्षुक बस माँगू विद्या की भीख,
कडवी मीठी जो भी दे दो है शिरोधार्य आपकी हर सीख |
Happy Teacher’s Day
***
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत रह पर भटके जब हम,
तब गुरु ने ही राह दिखाई है।
Happy Teacher’s Day
***
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
है आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
Happy Teacher’s Day
***
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे।
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे,
दीप जले या अंगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे।
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे,
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे।
Happy Teacher’s Day
Related Post ( इन्हें भी जरुर पढ़े )
|
टीचर्स डे शायरी 2020 : Click Here
शिक्षक पर 30 महान अनमोल वचन : Click Here
शिक्षक दिवस भाषण और निबंध : Click Here
गुरु शिष्य की कहानियाँ : Click Here
गुरू शिष्य संबंध पर कविता : Click Here
गुरू शिष्य स्टेटस : Click Here
निवदेन – Friends अगर आपको ‘शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लिखी गई यह कविता और शायरी अच्छी लगी हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |