शानदार अनमोल सुविचार, सुप्रभात सुविचार शायरी – Good Morning Suvichar & Shayari in Hindi
सुप्रभात सुविचार SMS For Good Morning / Good Morning Message / Suprabhat Hindi Quotes With Images फोटो

सुप्रभात सुविचार – Good Morning Quotes in Hindi For Suprabhat
मुसीबत सब पर आती है.
कोई बिखर जाता है.
और
कोई निखर जाता है।
“सुप्रभात”
*
संभव की सीमा जानने का केवल
एक ही तरीका हैं
असंभव से भी आगे निकल जाना !
“सुप्रभात”
*
कौन कहता है कि ईश्वर
नजर नहीं आता……
सिर्फ वही तो नजर आता है
जब कोई नजर नहीं आता.
“सुप्रभात”
*
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते…
“सुप्रभात”
*
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है !
“सुप्रभात”
*
आप एक बुरे नज़रिये के साथ
अच्छा दिन नहीं बिता सकते,
और
एक अच्छे नज़रिये के साथ
बुरा दिन नहीं बिता सकते।
“सुप्रभात”
*
तन्हा बैठकर न देख हाथों की लकीरे अपनी;
उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी।
“सुप्रभात”
*
तकदीर का इम्तिहान है जरा इंतजार करना;
कुछ रब पे कुछ खुद पे ऐतबार करना;
मंजिल जरूर मिलेगी आपको;
बस अपनी इबादत बरकरार रखना।
“सुप्रभात”
*
जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि
अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए, तो क्या करेंगे’.
उसी पल आप हार जाते है |
“सुप्रभात”

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती;
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती;
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो;
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
“सुप्रभात”
*
मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे ‘एह्सास’ है;
गुमान नहीं मुझे इरादों पे अपने;
ये मेरी ‘सोच’ और हौंसलों का ‘विश्वास’ है।
“सुप्रभात”
*
ताश के पत्तों से महल नहीं बनता;
नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता;
आगे बढ़ते रहो जिंदगी में हर पल;
क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता!
“सुप्रभात”
*
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
“सुप्रभात”
*
विपरीत समय की निराशाओं के काले बादल,
धैर्य की आशाओं के आगे
ज्यादा समय तक टिक नहीं सकते |
“सुप्रभात”
*
जीत की खातिर बस जूनून चाहिए;
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए;
ये आसमां भी आयेगा ज़मीं पर;
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए।
“सुप्रभात”
*
बिखरे है अश्क कोई साज नही देता ….
खामोश है सब कोई आवाज नही देता …
कल के वादे सब करते है मगर …
क्यू कोई आज साथ नही देता …
“सुप्रभात”
*
लहरों को शांत देख कर
ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है..
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है …
“सुप्रभात”
*
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए;
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए;
यहाँ ज़िंदगी तो सभी काट लेते हैं;
ज़िंदगी जियो ऐसी कि मिसाल बन जाए।
“सुप्रभात”
*
नदी जब किनारा छोड़ देती हैं;
राह की चट्टान तक तोड़ देती हैं;
बात छोटी सी अगर चुभ जाती है दिल में;
ज़िंदगी के रास्तों को मोड़ देती हैं!
“सुप्रभात”
*
गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर;
तक़दीर में जो लिखा है उस की फ़रियाद ना कर;
जो होगा वो हो कर रहेगा;
तू फ़िक्र में अपनी हँसी बर्बाद ना कर
“सुप्रभात”
*
अपनी ज़िंदगी खुद बनाई जाती है;
दूसरों को ये काम ना दो;
प्यार निभाने में कमी रह जाती है;
लकीरों को इलज़ाम ना दो।
“सुप्रभात”
*
डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है;
फ़िर भी वह उस डाली पर है;
क्यों?
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा अपने पँख पर भरोसा है।
“सुप्रभात”

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर के दिखाऊं;
और पैसा कहता है कि तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊं।
*
पानी से तस्वीर कहाँ बनती है;
ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है;
किसी को चाहो तो सच्चे दिल से;
क्योंकि ये ज़िंदगी फिर कहाँ मिलती है।
“सुप्रभात”
*
भूख रिश्तों को भी लगती है;
प्यार कभी परोस कर तो देखिए।
“सुप्रभात”
*
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है;
मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है;
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ;
बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है
“सुप्रभात”
*
सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे;
नज़र को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे;
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं;
दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे
“सुप्रभात”
*
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर;
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर;
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई;
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर
“सुप्रभात”
*
सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक कि उसके आगे सारे सितारे झुक जायें;
ना बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़;
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जायें
“सुप्रभात”
*
हम वो हैं जो हार कर भी यह कहते हैं;
वो मंज़िल ही बदनसीब थी, जो हमें ना पा सकी;
वर्ना जीत की क्या औकात;
जो हमें ठुकरा दे
“सुप्रभात”
*
हर दर्द की एक पहचान होती है;
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है;
वही बदलते हैं रूख हवाओं का;
जिनके इरादो में जान होती है
“सुप्रभात”
*
बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी;
हंसा के रुला जाती है जिंदगी;
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों;
क्योंकि बहुत कुछ बाकी रहता है, और ख़त्म हो जाती है जिंदगी
“सुप्रभात”
*
फिर न सिमटेगी जिंदगी तो बिखर जायेगी;
जिंदगी जुल्फ नहीं तो फिर से संवर जायेगी;
जो दे ख़ुशी तो दामन थाम लो;
जिंदगी रो के नहीं हंस के गुजर जायेगी
“सुप्रभात”

हर सपने को अपनी आँखों में रखो;
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो;
हर जीत है आपकी;
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।
“सुप्रभात”
सुप्रभात अनमोल सुविचार – अनमोल वचन
लव शायरी – प्यार मोहब्बत भरी शेरो शायरी
सुप्रभात शायरी – सुप्रभात शेरो शायरी
सुविचार हिन्दी में – सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार
एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है;
पर आपके उसके पैर को नहीं काट सकते;
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें;
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें!
*
रोये हैं बहुत तब ज़रा करार मिला है;
इस जहां में किसे भला सच्चा प्यार मिला है;
गुज़र रही है ज़िंदगी इम्तिहान के दौर से;
एक ख़त्म हुआ तो दूसरा तैयार मिला हैं
*
इस दुनिया से उम्मीद-ए-वफ़ा मत रखना;
लुट जाओगे दरवाज़ा खुला मत रखना;
ख्वाहिश है अगर जन्नत में जाने की तो;
अपने माँ-बाप को अपने से कभी जुदा मत रखना
*
कितनों की तक़दीर बदलनी है तुम्हें;
कितनों को रास्तों पे लाना है तुम्हें;
अपने हाथ की लकीरों को मत देखो;
इन लकीरों से बहुत आगे जाना है तुम्हें
*
रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा;
थक कर ना बैठ अए मंजिल के मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा।
*
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में सिर्फ खुशियों की झलक हो…
Very Very Good Morning Friends
यहां आप सुप्रभात के लिए अनमोल वचन एवं शायरी के सभी नवीनतम और अपडेटेड संग्रह प्राप्त कर सकते हैं।
Suprabhat Suvichar Status for Whatsapp in Hindi!
Motivational Whatsapp Status Quotes in Hindi!
Best GM Shayari Status!
Beautiful Quotes in Hindi!
Good Morning DP (Display Pictures) for Whatsapp
morning greetings quotes
Good Morning Poem In Hindi.
सुप्रभात पर दो बेहद रोमांचक कविता
Good Morning Wishes in Hindi
Achhe vichar in Hindi
Top New Latest Daily Status in Hindi
Anmol Vachan Quotes In Hindi
Top Best Good Morning Suvichar
Thoughts of the day in Hindi
आशा करती हूँ कि ये प्रातः वंदन संदेश (Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi) अभिनंदन के साथ एक खुबसूरत गुड मॉर्निंग की शुरुआत करेगा । गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।
अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस सुप्रभात सुविचार को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|
Hello, Babita Singh Ji, I love reading your articles. I am also a writer but I do not know how to write as well as you are. Good work.
your article “सुप्रभात गुड मॉर्निंग शायरी” is very nice. some shayari are touching the heart. Great work. thanking you
गजब के सुविचार और कोट्स
nice
Bhut Badhiya ..
Very nice thoughts & quotes