Love Status in Hindi | Pyar Whatsapp Quotes Status | Saccha Pyar Best Shayari Status | Sacchi Mohabbat Status
True Love Line Status in Hindi | True Love Romantic Sms Shayari| True Love Best Shayari
*********************************************
कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं
न छुपाया करो तुम अपने इस चेहरे को क्योंकि
हम इसे ही देखकर जिया करते हैं !!
*********************************************
तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए
तुम रोती हो मुझे रूलाने के लिए
तुम एक बार रुठ कर देखो
मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए !!
*********************************************
प्यार उसे करो जो तुम से प्यार करे
खुद से भी ज्यादा जो तुम पर ऐतबार करे
तुम बस एक बार कहो की, रूको दो पल
और वो उन दो पलों के लिए
पुरी जिन्दगी इंतजार करें।।।
*********************************************
दिल को उसके हसरत से खफा कैसे करूं
अपने रब को भूल जाने की खता कैसे करूं
लहू बन कर रग-रग में बस गए है वो
लहू को इस जिस्म से जुदा कैसे करूं !!
*********************************************
प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर…
अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे!
*********************************************
तेरे प्यार मे दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने, या ना जाने,
तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है…
*********************************************
तमन्ना से नहीं तन्हाई से डर लगता है
प्यार से नहीं रूसवाई से डर लगता है
मिलने की तो बहुत चाहत है पर
मिलने के बाद जुदाई से डरते है !!
*********************************************
जलाते है हम अपने दिल को दिए की तरह
तेरी जिंदगी में खुशीयों की रोशनी लाने के लिए
सह जाते है हर चुभन को अपने पैरों तले
तेरी राहों में फूल बिछाने के लिए !!
*********************************************
रुठने का हक आप रखते हैं
तो मनाने की चाहत हम भी रखते हैं
आप के होठों पे मुस्कुराहट युही बनी रहे
दुआ रब से हम रोज येही करते है…
*********************************************
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके,
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे…
*********************************************
आज आसमान में तारे कम दिखे
बारिश में पत्ते नम दिखे
जिनके नजरों में जगह नहीं थी हमारे लिए
खुदा की कसम आज आंखों में हम दिखे !!
*********************************************
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई
आंखों आंखों में चाहत की हर बात हुई
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से
मेरी भी आंखों से आंसुओं की बरसात हुई !!
*********************************************
दिल जीत लें वो नजर हम भी रखते है
भीड़ में भी आए नजर वो असर हम भी रखते है
यूं तो वादा किया है किसी से हर दम मुस्कुराने का
वरना इन आंखों में समंदर हम भी रखते है !!
*********************************************
खफा भी करते है वफा भी करते है
अपने प्यार को वो आंखो से बयां भी करते है
ना जाने कैसी नाराजगी है उनकी हमसे
हमें खोना भी चाहते है और पाने की दुआ भी करते है !!
*********************************************
रब से आपकी खुशीयां मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!
*********************************************
चाँद भी सूरज से ही चमकता है
फुल खिलने के बाद ही महकता है
सनम प्यार करने वाले कहते नहीं
उनकी आँखों से प्यार छलकता है !!
*********************************************
दर्द देने वाले शरीके गम नहीं होते
जहाँ में चाहने वाले कभी कम नहीं होते
कुछ की चाहत होती है पैमानो की तरह
ऐसे चाहने वालो में हम नहीं होते !!
*********************************************
इस तरह अपनी आँखे मटकाओ मत तुम्हारे
प्यार में पागल हु भटकाओ मत अगर
तुम नहीं मिले तो मर जाऊँगा मैं
इस तरह मुझे यूँ तडपाओ मत !!
*********************************************
चाहुं तो भी तुझसे गुफ्तगू हो नही सकता,
दिल रोया इतना कि चुप हो नही सकता,
भले ही तुझ पर जिंदगी निसार कर दुं पर,
तुझे मेरे प्यार का अहसाह हो नही सकता।
*********************************************
लोग कहते है कि,
इश्क इतना मत करो कि सिर पे सवार हो जाए,
हम कहते है के इश्क़ इतना करो,
के पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए…
*********************************************
दुर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बनकर आँखों से बहने की आदत है ,
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है…
*********************************************
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
आये खुदा उसको सारा जहाँ देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है…
*********************************************
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है ,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल मे जगह जो ऐसी बनाई है।
*********************************************
फूल खिलते रहें इस खूबसूरत जिंदगी की राह में
मुस्कराहट दमकती रहे आपकी निगाह में
दुआ ये कि हर कदम पर मिलें खुशियों की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ हर पल और बार–बार आपको।
*********************************************
भुल कर आपको जायेंगे कहाँ,
एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ,
आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी मे,
बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ…
****************************************************
क्या-क्या तेरे नाम लिखूं दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुरा के तेरे प्यारे आंखों से अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं !!
****************************************************
सुना है वो जाते हुए कह गए है कि
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर लें
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे !!
*********************************************
तूझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा
तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा
तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है फिर
क्यों और किसी को सोच के गुनहा करूंगा !!
*********************************************
रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
*********************************************
आप खुद नही जानते आप कितने प्यारे हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो,
दुरियों के होने से कोई फर्क नही पडता,
आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो…
*********************************************

*********************************************
बहुत खामोशी से भेजा था
उसने मुझे एक खूबसूरत गुलाब
ये क्या किया उसकी खुशबू ने
अब शहर में उसका ही जिक्र हो रहा है।
*********************************************
हमारी खामोशी हमारी आदत है,
इन दुरियों मे भी हमारी चाहत है,
हमारी जिंदगी अगर खुबसूरत है,
तो वजह आपकी मुस्कुराहट है…
*********************************************
आज फिर उसने मिलने का वादा किया था,
एक साथ जीने मरने का इरादा किया था,
जो दुर हो गए हमसे तो कोई मजबूरी ही होगी,
वरना प्यार तो हमसे उसने भी हद से ज्यादा किया था…
*********************************************
ना तस्वीर है उनकी जो दिदार किया जाये,
ना पास मे है वो जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दे दिया उसने,
ना उनको कुछ कहा जाये और
ना उनके बिना अब रहा जाये…
*********************************************
साथ चलने के लिए साथी चाहिए
आंसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए और
जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए !!
*********************************************
ऐ जिंदगी मुझे से दगा ना कर
मैं जिंदा रहूं ये दुआ न कर
कोई छुता है तुझको तो होती है जलन
ऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर !!
*********************************************
सुबह होती नही, शाम ढलती नही,
रात कटती नहीं, बात बनती नही
न जाने क्या खुबी है आपमे
आपको बिना याद किये, दिल को ख़ुशी मिलती नही…
*********************************************
तन्हाई का ये आलम है,
रोने को दिल करता है…
रो कर थक जाते है,
तो मरने को दिल करता है…
लेकिन मरे भी तो कैसे,
कोई है जिसके लिए
जीने को दिल करता है…
*********************************************
खिलता रहे ये चेहरा उस महकते गुलाब की तरह
नाम और शख्सियत रोशन रहे खूबसूरत चांद की तरह
गम हो तो भी मुस्कराते रहें कांटों के बीच फूलों की तरह
हमारा क्या ठिकाना, कल न रहें दुनिया में आज की तरह।
*********************************************
तेरी याद आती है तो तड़पता बहुत हु
सच तुजे याद करके सिसकता बहुत हु
मेरे सनम मैं तेरा प्यार भुला नहीं सकता
तुजे पहुंचा ही नहीं पाता ख़त लिखता बहुत हु !!
*********************************************
प्यार हद से बढ़ जाए तो सजा देता है
ये और बात है की जन्नत का मजा देता है
साथी मनचाहा मिल जाए तो कहना ही क्या
वो जुदा हो जाए तो खाक में मिला देता है !!
*********************************************
दर्द तेरी जुदाई का सब से छिपाए रखूंगी
मैं तुजे हमेशा अपना बनाये रखूंगी
तुजे लगे ना यार बुरी नजर किसी की
मैं तुजे हर पल दिल में बसाए रखूंगी !!
*********************************************
देख मेरे प्यार की गहराइयों में
सोच मेरे बारे में तन्हाइयों में
अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन
तो पाओगे मुझे अपनी परछाइयों में !!
*********************************************
मिस्ड कॉल तो एक बहाना है
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है
आप चाहे हमसे बात करो या न करो आ
पकी यादों में हमारा आना जाना है !!
*********************************************
विश्वाश की एक डोरी है प्यार
बेताब दिल की मजबूरी है प्यार
न मानो तो कुछ नहीं और
मानो तो हमारी कमज़ोरी है प्यार !!
*********************************************
कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं जाते
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते
मुलाक़ात हो या न हो लेकिन
अऐ यार प्यार के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते !!
*********************************************
हम उनको पाकर खोना नही चाहते,
उनकी जुदाई मे रोना नही चाहते,
दुआ करो वो सिर्फ हमारे ही रहे,
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नही चाहते…
*********************************************
रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो,
जैसे ज़िंदगी को साँसों का सहारा हो,
याद रखना हमे उस पल मे भी,
जब हम अकेले हो और सारा जहाँ तुम्हारा हो…
*********************************************
तुझे भुल जाने का कोई इरादा ना था,
तेरे सिवा किसी से किया कोई वादा ना था,
निकाल देते दिल से शायद तुम्हारे खयाल,
पर इस कमबख्त दिल में कोई दरवाज़ा ना था…
*********************************************
उनकी तस्वीर इस निगाह मे
होठों पे उनका नाम है,
हर साँसो मे उनका एहसास है,
इतनी चाहत है उनके लिए,
फिर भी वो हमारी चाहत से अनजान है…
*********************************************
सबको प्यार देने की आदत है हमे,
मुश्किल मे साथ देने की आदत है हमे,
कितना भी गेहरा ज़ख्म दे कोई,
उतना ही ज़्यादा मुस्कुराने की आदत है हमे…!
*********************************************
हर बात कहकर समझायी नही जाती,
हर चीज जिंदगी मे पायी नही जाती,
यु तो हर वक़्त याद करते है आपको,
पर याद किसी को दिखायी नही जाती…
*********************************************
प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी,
तुम्हे याद आएंगे हम…
*********************************************
Saccha Pyar Status in Hindi | Saccha Pyar Whatsapp Quotes Status | Saccha Pyar Best Shayari Status
*********************************************
दिल की बात कहने को दिल करता है,
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है,
क्या करे किस्मत में है दुरिया वरना,
हमारा तो आपके दिल में रहने को
दिल करता है…
*********************************************
आज हँसी देकर कल रुला न देना,
इतना मिस करके कल भुला न देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना,
कही इन्हे यादो की तरह भुला न देना!
*********************************************
तेरी खुशियो को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिन्दगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये लब्ज़ो में नहीं पास आ कर बताना चाहता हूँ…
*********************************************
दिल नहीं भूल सकता तुम्हे,
धड़कनो की जरुरत हो तुम,
तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी,
मेरी मोहब्बत, मेरी जिंदगी हो तुम…
*********************************************
हर आईने की किस्मत में तस्वीर नहीं होती,
हर किसी की एक जैसी तक़दीर नहीं होती,
बहुत खुशनसीब होते है वो जिनके हाथो में,
मिलने के बाद बिछड़ने की लकीर नहीं होती…
*********************************************
तुम्हारी आँखों से काश कोई इशारा तो होता
कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता
तोड़ देते हम हर रसम ज़माने की
एक बार ही सही तुमने पुकारा तो होता…
*********************************************
निगाहें आपकी पहचान है हमारी,
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी,
खयाल रखना अपना क्योंकि,
जान है आप हमारी….
*********************************************
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !
*********************************************
आज फिर सवाल है दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है दिल में,
कुछ कह नही पाता दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में…
*********************************************
अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मे,
याद मेरी आये जब जुदाई मे,
महसूस करना तुम्हारे ही पास में हुँ मैं,
जब चाहे मुझे देख लेना तू अपनी परछाई मे…
*********************************************
माना के मुझसे वह खफा रहे होंगे,
हो सकता है वह मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,
जितनी शिद्दत से वह हमें भुला रहे होंगे…
*********************************************
तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,
पर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
कोई चाहत से देखेगा तो जरूर,
पर वह निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा…
*********************************************
हमसे दुर जाओगे कैसे,
दिल से हमे भुलाओगे कैसे,
हम तो वो खुशबु हैं जो आपकी साँसों मे बसते हैं,
खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे…
*********************************************

*********************************************
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए
मैं देखूँ आईना और तू नजर आए
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए !!
*********************************************
उसने कहा “भरोसा दिल पर इतना नहीं करते”
मैंने कहा “प्यार में कभी सोचा नहीं करते”
उसने कहा “बहुत कुछ दुनिया के नजरों में हैं”
मैंने कहा “जब तुम साथ हो तो हम कुछ और देखा नहीं करते” !!
*********************************************
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
कोई और ख्वाहिश नहीं है इस दिवाने की,
शिकवा मुझे तुम से नहीं, उस खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की !!
*********************************************
जब तनहाई मे आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है…
*********************************************
कोई दुर हो कितना ही, क्या ग़म है,
मगर वो अपना है, यह क्या कम है,
चाहे ना हो कोई बात, ना हो कोई मुलाकात,
याद वह करले एक बार, यह क्या कम है…
*********************************************
सिर्फ जुबां से किया हुआ ही वादा नहीं होता
बार-बार इजहार से प्यार ज्यादा नहीं होता
मुझे जानना है तो मेरी रूह में समा जाओ
सिर्फ कनारे से समंदर का अंदाजा नहीं होता !!
*********************************************
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!
*********************************************
जरूरी तो नही के इंसान प्यार की मुरत हो,
जरूरी तो नही की इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वह इंसान हैं,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो…
*********************************************
दुर हैं आप से तोह कोई ग़म नहीं,
दुर रह के भुलने वाले हम नहीं,
रोज मुलाकात ना हो तोह क्या हुआ?
आप की याद आप की मुलाकात से काम नहीं…
*********************************************
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है;
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है;
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर;
मगर सोते-सोते जागना और
जागते-जागते सोना इश्क है !!
*********************************************
तेरी जुदाई भी हमसे प्यार करती है,
तेरी यादे बहुत बेकरार करती है,
वो दिन जो तेरे मेरे साथ गुज़रे थे,
तलाश उनको नजर बार बार करती है…
Still Missing You.
*********************************************
अगर हो वक्त तो मुलाकात दीजिये,
दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिए,
यू तो मुश्किल है आपसे दुर रहना,
पर एक लमहा मिल जाये तो हमको याद कीजिए…
*********************************************
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना !!
*********************************************
तुमने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे
तेरे आंसू मेरी आँखों से निकल सकते थे
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे !!
*********************************************
बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह
हम हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं
न समेट सकोंगी तुम इसे क़यामत की तरह
कसम तुम्हारी हम तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!
*********************************************
लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो कि
हुस्न सर पर सवार हो जाये!
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो कि
पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये !!
*********************************************
अगर जिंदगी में जुदाई न होती तो
कभी किसी की याद न आई होती
अगर साथ गुजरा होता हर लम्हा तो
सायद रिस्तो में इतनी गहराई न होती !!
*********************************************
हर ख़ामोशी का मतलब इन्कार नहीं होता
हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता
तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें न पा सके
सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता !!
*********************************************
हर फूल की अजब कहानी है
चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है
कही कोई ज़ख्म तो नहीं फिर भी क्यों यह एहसास है लगता
है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है !!
*********************************************
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हें
बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हें
तुझे भुलाने का सोचु भी कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुम्हें !!
*********************************************
दिल में एक दर्द लिए जिये जा रहा हूँ
तेरी मोहब्बत का जाम पिये जा रहा हूँ
न चाहते हुए भी यह काम किये जा रहा हूँ
न जाने खुद को कौन सी मंजिल पर लिये जा रहा हूँ !!
*********************************************
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है
तेरी याद बहुत बेकरार करती है
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं !!
*********************************************
शाम भी खास है वक़्त भी खास है
तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है
इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए
जब मैं तेरे पास और तु मेरे पास है !!
*********************************************
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं!
माना की ज़िंदगी मे उन्हें पा नही सकते
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं !!
*********************************************
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने!
तेरे ही मंदिर में तेरी ही मस्जिद में
तेरे ही बंदे तेरे ही सामने रोते हैं!
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !!
*********************************************
जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे
अपनी हँसि में हमारी झलक पाओगे!
न समझना कि साथ छोड़ देंगे
हम पलट कर देखोगे तो हर राह पर हमें पाओगे !!
*********************************************
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है
तभी तो सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है
ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत कि
दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है !!
*********************************************
कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है
ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है
खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ
कब आएगा वो चाहने वाला जिसका इस दिल को इंतज़ार है !!
*********************************************
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं
आँखों से आँखें हाथों से हाथ मिल जाते हैं
दिल से दिल रूह से रूह मिल जाती है जब तुमसे मिलते हैं !!
*********************************************
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता…
*********************************************
मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है…
*********************************************
प्यार स्टेटस : प्यार पर दिल जीतने वाले 51 कोट्स एंड स्टेटस
ट्रू लव Shayari : Pyar Bhari Whatsapp Status Shayari
ट्रू लव – What is True Love in hindi
प्यार शायरी – True Love Status & Best Mohabbat Shayari in Hindi के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |
Nice most.