Hindi Post Hindi Quotes Kavita

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, आपको जन्मदिन मुबारक हो, Happy Birthday Wishes Image in Hindi – Khayalrakhe.com

जन्मदिन की शुभकामनाये सन्देश – Happy Birthday Wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday Wishes in Hindi

जन्मदिन की शुभकामनाएँ शायरी: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ शायरी हिंदी में

Happy birthday my dear! (one of the most amaizing birthday wishes for Mom, Dad, Brother, Sister, Hubsand, Wife or Friends etc)

***

जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,

दूं क्या उपहार तुम्हें,

बस प्यार से स्वीकार कर लेना

बहुत सारा प्यार तुम्हें 

वर्षगाठ की बधाई 

***

चाँद से चाँदनी लाये हैं,

बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,

सजाने आपका जन्मदिन हम 

दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

***

हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,

हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,

उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी 

हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,

आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ 

जन्मदिन की हार्दिक बधाई 

Loading...

***

इस अदा का क्या जबाब दूं ,

ये दोस्त तुझ को क्या उपहार दूं ,

कोई अच्छा से फूल होता तो माली से मंगवाता,

लेकिन जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं 

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामना !

***

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,

तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,

और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो 

जन्मदिन की बधाई 

***

सूरज की किरणें तेज दे आपको,

खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,

हम जो भी देंगे वो कम ही होगा,

देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको 

जन्मदिन मुबारक हो !

***

चेहराखिला रहे गुलाब की तरह,

नाम रोशन रहे आफताबकी तरह,

गम में भी हँसते रहे फूलों की तरह,

अगर हम दुनिया में न रहे आज की तरह।

Happy Birthday Image - जन्मदिन मुबारक हो इमेज
Happy Birthday Image – जन्मदिन मुबारक हो इमेज

हँसते रहें आप करोड़ों के बीच |

खिलते रहे आप लाखों के बीच ||

रोशन रहे आप हजारों के बीच |

जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच ||

जन्मदिन मुबारक हो भाई  

***

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ दे आने वाला कल।

जन्मदिन मुबारक हो प्रिय बहन

***

जिस दिन आप जमीं पर आये ये आसमां भी

खूब रोया था,

आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,

उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था,

हैप्पी बर्थडे !

***

Life का हर Goal रहे Clear,

तुम Success पाओ, Without any Fear,

हर पल जियो Without any Tear,

Enjoy Your Lovely Day my Dear….

Happy Birthday

***

खुशी से बीते हर दिन,

हर रात एक सौगात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहां फूलों की बरसात हो 

वर्षगाठ की ढेरो शुभकामनाएं 

***

सूरज खुद रोशनी भरें जीवन में आप के,

फूल खुद खुशबू भरें जीवन में आप के,

खुशियों से बस दामन भरी रहें जीवन में आप के !

Loading...

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

***

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,

टलती रहे आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी,

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ! 

जन्मदिन मुबारक हो !

***

आ तेरी उम्र मैं लिख दूं, चाँद सितारों से,

तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूलों से बहारों से,

हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं,

सजाऊँ यह महफिल हसी नजारों से 

आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई 

***

तमन्नाओ से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल 

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो !

***

आशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा,

जो आपके दिल की इच्छा है |

एक सुखद आश्चर्य से भरा दिन की शुभकामनाएं !

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!”

***

सूरज रोशनी लेकर आया 

और चिड़ियों ने गाना गाया

फूलों ने हँसकर बोला 

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया !

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयाँ 

***

जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते है और

आने वाला हर नया दिन,

आप के जीवन में अनेको सफलताएँ एवं

अपार खुशियाँ ले आये

ये शुभकामना करते हैं ! 

जन्मदिन की ढेरो शुभकामानाएं”

Happy Birthday Wishes Shyari Image – हैप्पी बर्थडे इमेज

हर मुश्किल आसान हो,

हर पल में खुशियाँ हो,

हर दिन हर पल आपका ख़ूबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो 

जन्मदिन मुबारक हो !

***

जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,

आखों में बसे खूबसूरत ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो ले आई है…..

उन तमाम खुशियों के हर पल मुबारक |

जन्मदिन की बधाई दोस्त

Happy birthday to one of my best friends

Happy birthday ! “Words alone are not enough to express how happy I am you are celebrating another year of your life. My i wish for you on your birthday is that you are, and will always be, happy and healthy. Happy birthday my dear.”

***

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,

तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,

दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,

खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका

***

“Sending you smiles for every moment of your special day…

Have a wonderful time and a very happy birthday !”

***

On your birthday

we wish for you that,

whatever you want most in life

it comes to you,

just the way you imagined it, better.

Wish you a very happy birthday

***

Loading...
Copy

Wishing you a

beautiful day with

good superb health

and happiness forever.

Wish you a very happy birthday

***

On this wonderful day,

I wish for…… wholeheartedly,

all of your wishes

come true

“Happy birthday!”

Best Belated Birthday SMS and Status Messages collection in Hindi

Please forgive me for the delayed wishes.

Hope your day was extraordinary & enjoyfull.

Happy late birthday my friend!

***

I feel terrible for being late wish you a happy birthday.

forgive me for the delayed wishes.

Hope your day was extraordinary & enjoyfull.

Happy late birthday my friend!

Hindi Happy birthday wishes With Images for Facebook & WhatsApp

Birthday Messages in Hindi : On facebook & whatsApp, Don’t forget wish your friend on any birthday ! Choose from our lovely & beautiful birthday wishes for friends and help make her day extra special.

Happy Birthday Wishes
Happy Birthday Wishes

मुस्कान आपके होठों से कभी जाये नहीं,

आसू आपकी पलकों पर कभी आये नहीं,

पूरा हो आपका हर ख्वाब,

और जो पूरा न हो वो कभी आये नहीं 

हैप्पी बर्थडे 

***

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,

हर गम से आप अनजान रहे,

जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,

हमेशा आपके पास वह इंसान रहे 

लम्बी उम्र हो आपकी शुभकामनाएं 

***

खुदा से ये दुआ है हमारी,

उम्र लग जाये तुमको हमारी,

खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 

***

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है कि 

वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा 

शुभ जनमदिन की मंगलकामना 

***

मैं कितना भाग्यशाली हूँ जो की मुझे आप जैसा दोस्त मिला है। आप मेरे जीवन के हर दिन को इतना खास बनाते हैं। अत: यह मेरी सदा शुभकामना है कि आपका जन्मदिन सबसे खास दिनों में से एक हो ।

जन्मदिन मुबारक हो”

***

Hindi Happy Birthday Wishes for Husband

How much you love and care for him with these happy birthday wishes for husbands.

***

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये खास दिन 

हम जिसे बिताना नहीं चाहते आपके बिन 

वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,

फिर भी कहते है मंगलमय जन्मदिन मुबारक हो आपको !

Love Happy Birthday Wishes in Hindi
Love Happy Birthday Wishes in Hindi

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,

जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,

उसने भी बहाये होंगे आंसू,

जिस दिन आपको यहाँ भेज के, खुद को 

अकेला पाया होगा !

जन्मदिन की बधाई हो !

***

जिस तरह जीवन अनमोल है उसी तरह आप मेरी जिंदगी में मूल्यवान हैं |

आप न केवल मजबूत और बुद्धिमान, बल्कि दयालु और विचारशील भी हैं।

आपका जन्मदिन आपको यह बताने का एक सही मौका है कि,

मुझ को आपका बहुत ख्याल है और मैं कितना आभारी हूं।”

जन्मदिन की शुभकामनाएं!”

***

इस दुनिया में,

आपकी तरह मेरे लिए कोई दिल नहीं है।

इस दुनिया में,

मेरे जैसे तुम्हारे लिए कोई प्यार नहीं है।

जन्मदिन मुबारक हो प्रिय

Hindi Beautiful Happy Birthday Sms Shayari for Wife

On special day send one of these romantic wishes to wife.

***

“Happy is the man who finds a true friend, and far happier is he who finds that true friend in his wife.”

***

May your birthday be as nice as,

your stunning and incredible are brain.

Happy Birthday

***

In all the world,

there is no heart for me like your.

In all the world,

there is no love for you like mine. 

Happy Birthday Dear 

***

मैं दुनिया के अमीर आदमी में से एक हूँ क्योंकि

मेरे पास मेरी Gorgeous पत्नी है।

Happy Birthday Dear

***

आशाओं के दीप जले 

आशीर्वाद उपहार मिले 

जन्मदिन है तुम्हारा 

शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले 

Happy Birthday

***

तू हमेशा खुश रहे खुदा करे,

मेरा दिल यही दुआ हर बार करे,

तेरे होठ मुस्कुराते रहे सदा

तेरी आँखे सदा ही हँसा करे,

Happy Birthday

(ये भी पढ़े)

जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन पर बेहतरीन शायरी
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं
शादी की सालगिरह कि शुभकामनाएं
मैरिज एनीवर्सरी स्टेटस

प्रिय पाठकों  आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

20 thoughts on “जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, आपको जन्मदिन मुबारक हो, Happy Birthday Wishes Image in Hindi – Khayalrakhe.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *