Sachi Dosti Par Best Dosti Status in Hindi
Hindi Post Hindi Quotes विविध

दोस्ती यारी स्टेटस एवं शायरी – Friendship Status in Hindi

दोस्ती यारी स्टेटस एवं शायरी – Friendship Status in Hindi

Yaari Dosti Par Friendship Status in Hindi
Yaari Dosti Par Friendship Status in Hindi

मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

मै गुजरे पल को सोचूँ तो,

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

अब जाने कौन सी नगरी में,

आबाद हैं जाकर मुद्दत से.

मै देर रात तक जागूँ तो ,

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,

कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,

मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

वो पल भर की नाराजगियाँ,

और मान भी जाना पलभर में,

अब खुद से भी रूठूँ तो,

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं ।

***

हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना; हमारी शरारतों से कहीं रूठ न जाना; तुम्हारी दोस्ती ही है ज़िंदगी मेरी; इस प्यारे से बंधन को तुम भूल न जाना।

***

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है; दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है; सारा खेल दोस्ती का है वरना; जनाज़ा और बारात एक समान है।

***

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना; लहू बनके मेरी नसनस में बहना; दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना; इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

***

Loading...

एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता ये जनम बार-बार नहीं मिलता ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता.

***

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.

***

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!

***

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई! मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!

***

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें।

Friendship Status in Hindi
Friendship Status in Hindi

यारी दोस्ती स्टेटस : Read Best Yaari Status And Top Dosti Whatsapp Status in Hindi And Share On Facebook And Whatsapp With Your Friends…

***

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है, मुस्कुरा के गम भूलना जिन्दगी है, मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!

***

हमारी दोस्ती तो सुरों का साज है, हमें जिस पर नाज है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती हमारी वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

***

लकीरे तो हमारे हाथों की भी बहुत ख़ास है…तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!

***

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप, तारीफ जो कभी पूरी ना हो इतने प्यारे हो आप, आज पता चला कि ये जमाने वाले क्यों जलते है हमसे, क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप.

***

किसी को अपना बनाना हुनर ही सही, लेकिन किसी का बनके रहना कमाल होता है।

***

वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है, लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है।

Friendship Par Best Dosti Status in Hindi
Friendship Par Best Dosti Status in Hindi

क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में, रहते तो दोनों दिल में ही है, लेकिन फर्क तो है, बरसों बाद मिलने पर, दोस्ती सीने से लगा लेती है, और मोहब्बत नजर चुरा लेती है। 

***

दोस्ती दोस्ती होती है, इसमें अच्छे-बुरे की बात नहीं होती, दोस्ती सुंदर एहसास है दिलों का, इसमें सच-झूठ की कभी भी कोई जगह नहीं होती।

***

कभी मिल सको तो इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त, वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज कितने मिलते है.. 

***

ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है, मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी !!

***

कभी झगड़ा तो कभी मस्ती, कभी आंसू तो कभी हंसी, छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी, एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती, बस इसी का ही तो नाम है दोस्ती .

***

देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम, जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..तेरे हर मर्ज की दवा वही है ..

***

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.

***

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।

Dosti Par Best WhatsApp Status in Hindi
Dosti Par Best WhatsApp Status in Hindi

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अकसर गरीब हुआ करते हैं….!!

***

आजकल व्यवहार और दोस्त हजार के नोट जैसी हो गई है, डर लगता है कहीं नकली न हो। 

***

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है, दोस्ती वो नहीं होती जो मुस्कान देती है, असली दोस्ती तो वो होती है जो, समंदर में गिरा आँसू भी पहचान लेती है।

***

दोस्ती यकीन पर टिकी होती है है, यह दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है, कभी फुरसत मिले तो पढ़ना किताब रिश्तों की, दोस्ती खून के रिश्तों से बड़ी होती है।

***

कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए।

***

जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।

***

सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है, खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है !

Pakki Yaari Par Friendship Attitude Status in Hindi
Pakki Yaari Par Friendship Attitude Status in Hindi

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!

***

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।

***

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है,,,मज़ा तो तब आता है,, जब वक़्त बदल जाए मगर यार ना बदले.

***

Loading...

तलाश है एक ऐसे शख्स की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले; जब दुनिया हमसे कहती है, ‘क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !

***

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.

***

दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!

***

मैं ऐसा दोस्त नहीं चाहता जो जब मैं बदलूं तब वो बदले और जब मैं सर हिलाऊं तो वो सर हिलाए; मेरी परछाईं ये काम कहीं अधिक बेहतर कर सकती है.

Shandar Friendship Status in Hindi
Shandar Friendship Status in Hindi

दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.

***

सच्चे दोस्त सामने से छुरा भोंकते हैं.

***

शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ?

***

दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.

***

मित्र संकट के समय प्रेम दिखाते हैं.

***

दोस्त पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते.

***

पुराने दोस्त होने का एक फायदा ये है कि आप उनके साथ मूर्खतापूर्ण होना वहन कर सकते हैं.

***

अपने काम, अपने कथन और अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये.

***

कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे.

***

पुरुष मित्रता को फ़ुटबाल की तरह चारो ओर मारते हैं, लेकिन वो टूटती नहीं है. महिलाएं इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े-टुकड़े हो जाती है.

***

यदि आपके लिए अपने मित्र की आलोचना करना पीड़ादायक है- आप बिना डरे कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें थोडा सा भी मजा आता है तो ये समय ज़ुबान पर लगाम देने का है.

Royal Friendship Status in Hindi
Royal Friendship Status in Hindi

सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना.

***

जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें , तो चरित्र की जगह व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं.

***

मित्रता दो शरीरों में एक दिमाग है.

***

एक सच्चा मित्र, हजारों रिश्तोदारों से अच्छा है .

***

दोस्ती उनसे रखो जो मुस्कुराते हो सदा, मुस्कुराने की हसी अदायें तुमको भी आ जायेगी।

***

दोस्त कोई शब्द नहीं, जो मिट जाए। उम्र नहीं, जो ढ़ल जाए। सफर नहीं, जो कट जाये। ये वो खूबसूरत एहसास है जिसके लिए यदि जिया जाए, तो जिन्दगी भी कम का पड़ जाए।

***

असली हीरे की चमक नहीं जाती, अच्छी यादों की कसक नहीं जाती, कुछ दोस्त होते है इतने खास कि दूर होने पर भी उनकी महक कभी नहीं जाती।

***

एक सच्चा दोस्त , उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है, आसानी से जोखिम उठाता है, सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रहता है.

***

जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.

***

दिल छू लेने वाली प्यार शायरी : पढने के लिए यहाँ Click करे

सच्चे प्यार को कैसे पहचाने : पढ़ने के लिए यहाँ click करे

Friendship Suvichar, Status in Hindi
Friendship Suvichar, Status in Hindi

यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ ।

***

बहन उम्र भर कि दोस्त कि तरह होती है।

***

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !

***

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.

***

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

***

हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।

***

झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है ।

***

फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !

***

बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है!!

***

Loading...
Copy

मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे.

***

व्यवसाय पर आधारित दोस्ती , दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है.

***

एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है!!

***

किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुकसान पहुंचा सकता है.

Friendship Status in Hindi
Friendship Status in Hindi

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.

***

मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है.

***

सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये, और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये.

***

मित्रता करने में धीमे रहिये , पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये ।

***

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ धन नहीं ले जा पायेगा.

Friendship Status in Hindi
Friendship Status in Hindi

मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेतृत्व ना कर पाऊं. मेरे आगे मत चलो हो सकता है मैं अनुगमन ना कर सकूँ. बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर.

***

मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी.

***

वो मित्र जिन्हें आप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं मायने रखते हैं.

***

मित्रता की भाषा शब्द नहीं अर्थ है.

***

एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था.

***

दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं.लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा.

***

बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे ।

***

कुछ यू बनाये रखी है हमने इस जिन्दगी की रफ्तार..

***

सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !

***

आसमान से तोड़ कर ‘तारा’ दिया है . आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है।  मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझे पे। खुदा ने ‘दोस्त’ ही इतना प्यारा दिया है।

***

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !

***

कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !

***

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!

***

जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.

***

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!

***

यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ ।

***

बहन उम्र भर कि दोस्त कि तरह होती है।

***

शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ?

***

सच्चे दोस्त सामने से छुरा भोंकते हैं.

***

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !

***

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.

***

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

***

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.

***

जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!

***

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!

***

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें।

***

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई! मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!

***

दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!

***

मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ जो अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उस दोस्त को संजोंता हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता.

***

मित्रता अनावश्यक है, दर्शन और कला की तरह……इसके जीवन का कोई महत्त्व नहीं है; बल्कि ये उन चीजों में है जो जीवन को महत्त्व देता है.

***

हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।

***

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!

Instagram Caption : Click Here
दर्द भरे Status : Click Here
Yari Dosti Status : Click Here
Attitude Status : Click Here
True Friendship Shayari : Click Here
Friendship Day Wishes : Click Here
Friendship Day Message : Click Here
Heart Touching Shayari : Click Here

दोस्तों ! अब मैं अपनी लेखनी को यहीं विराम देती हूँ । उम्मीद है ये शायरी और सुविचार आपके लिए जरुर प्रेरणास्रोत साबित होगें । और गर आपको इन शायरी में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं।

आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

17 thoughts on “दोस्ती यारी स्टेटस एवं शायरी – Friendship Status in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *