एटीट्यूड शायरी

अपने मंसूबों को नाकाम नहीं करना है,
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है.
****
रेस वो लोग करते है जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है…!!
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..
***
हम बादशाहो के बादशाह हे इसलीए गुलामो जेसी हरकते करते नही,….
नोटो पर फोटो हमारा भी हो सकती है…
पर लोगो की जेब मे रहना हमारी फीतरत नही….!!!
***
अपनी मर्जी से तो मुझे खाक भी मंजूर है…
तेरी शर्तो पर तो ताज भी मंजूर
नहीं…!!!
***
मैं किसी से बेहतर करुं
क्या फर्क पड़ता है..!
मै किसी का बेहतर करूं
बहुत फर्क पड़ता है..!!
***
मेरी हैसियत का अंदाज़ा यह सोच के लगा लो…
हम उसके नहीं होते जो हर किसी के हो जाते हैं !
***
सच सुनने से न जाने क्यों कतराते हैं लोग…!
सुन कर झूठी तारीफ, खूब मुस्कुराते है लोग…!!
***
हमारे मुल्क में ईमानदारी
फुटबाल की तरह है !
पसंद सभी करते हैं,,,,
पर खेलता कोई कोई ही है !!
***
में बहता पानी हु मेरा रास्ता
बदल सकते हो मेरी मौहबत नही…
***
मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में..
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ,
अपनी रजाई में.
***
शादी करंट के तार की तरह होती हैं…!!!
सही जुड़ जाये तो सारा जीवन रोशन…!!!!
और गलत जुड़ जाये तो जिंदगी भर झटके…!!!
***
चलतें तो हैं वो साथ पर अंदाज देखिए..
जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है..
***
तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ;
तो रब से शिकायत होगी!
एक का तो झेला नहीं जाता;
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी!
***
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ये जिंदगी आपकी है,
बस इसे अपने मस्त स्वाभाव में जियो.
***
चलता रहूँगा मै पथ पर, चलने में माहिर बन जाउंगा..
या तो मंज़िल मिल जायेगी, या अच्छा मुसाफिर बन जाउंगा..
***
दुसरा मौका सिफॅ कहानियां देती है, जिंदगी नहीं….
***
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे..
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..
***
मुझे भी पता था की लोग बदल जाते हैं अक्सर..
मगर मैंने कभी तुम्हे लोगो मे गिना भी तो नहीं था..
***
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।
***
जिस चेहरे का श्रृंगार उदासी करले उस चेहरे पे तो
मक्खी तक बेठना पसंद नहीं करती ।।।।
***
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं..
***
बचपन से सिखाया गया था,
एक हाथ दे एक हाथ ले ।
कमबख्त दिल के सोदे ने सारे उसूल भुला दिये ॥
***
तुम गरदन जुकाने की बात करते हो ,
हम वौ है जो आंख उठाने वालो
की गरदन पऱसाद मै बाट देते है..।।
***
बचपन से अच्छा बनने का शोख था ।
साला बचपन खतम शौख खतम ॥
***
जरूरी नहीं जो खुशि दे उसीसे प्यार करो।
सच्ची मुहोब्बत तो अक्सर दिल तोडने वालों से ही होती है।
***
किसी की आँखों से आंसू पोछना भी
स्वच्छ भारत का अभियान है ।
***
दुश्मन को कैसे खराब केह दूं ।
जो हर महेफिल मे मेरा नाम लेते है।
***
2 लोगों से होशियार रहो..
एक वो जो तुम में वो कमी बताएं जो तुम में नहीं।
दुसरे वो जो तुम में वो खूबी बताते रहें जो तुम में नहीं।
***
लोग कहते है की सुधर जाओ,वरना…जिंदगी रूठ जाएगी..
हम कहते है…
जिंदगी तो वैसे भी रूठी है,
पर हम सुधर गई तो…
हमारी पहचान रूठ जायेगी..!!
***
आज तेरा दिन है कल मेरा होगा
लेकिन जब मेरा दिन होगा वोह तैरा आख़री दिन होगा….
***
दुआ करते हैं हम सर झुका के,
आप अपनी मंज़िल को पाए.
अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए,
तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए…
***
लाली बीगाडनी है ‘गर…तो आ, बीगाड़ ले,
काजल बीगाडनेको कहीं और जा!!
***
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है;
जंगल मे चुनाव नही होते…
***
नहीं मांगता ऐ खुदा कि,
जिंदगी सौ साल की दे !
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की दे ….!!
जब छोटे थे तो बड़ी बड़ी बातों में ‘बह’ गए ,
बड़े हुए तो छोटी छोटी बातों में ‘बंट’ गए..।
***
फिर नये साल की सरहद पर खडे है हम,
राख हो जायेगा ये साल भी हैरत कैसी….
***
सोमवार तो बीत गया ,
उम्मीद है अब मंगल होगा..!!
***
तू नया नया है बेटे .. मैने खेल पुराने खेले है.. जिन लोगो के दम पर तू उछलता है.. वो मेरे पुराने चेले है..
…
” रुतबा” तो खामोशियों का होता है …” अलफ़ाज़” तो बदल जाते है लोगों को देखकर…
…
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो, एक बार हमारे पास आकर तो देखो, मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे, एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।
…
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
…
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।
…
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
…
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!
…
कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।
…
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
…
आग लगाना
मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो
मेरा क्या कसूर ..!!
…
रहते हैं आस-पास ही
लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस खाक नहीं होते।
…
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं…
एट्टीट्यूड तो हम मरने के बाद भी
दिखाएंगे…
दुनिया पैदल चलेगी और हम
कंधो पर।
…
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।
…
वैसे तो हर दिल पर राज करते हैं हम
जो रूठ जाये उसे मना लेते हैं हम
माना की कम मिलते हैं आपसे हम
पर जब भी मिलते हैं मुस्कुरा के ही हम।
…
सनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंसकर के खेल और कल रो के भुला दिया।
…
इतनी पीता हूँ की मदहोश रहता हु,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हु,
जो लोग करते है मुझे गिराने की कोशिश,
में अक्सर उन्ही के साथ रहता हु।
…
माना कि कभी दिल की बात ना बताओगे,
पर आँखों में जो है वो कैसे छुपाओगे,
वादा रहा ये हमारा तुमसे,
जब भी दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओंगे।
…
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।
…
तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
जरा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह।
…
दुशमनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी।
मैं हाथ नहीं उठाता, नज़रों से गिरा देता हूँ।
…
हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।
…
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ।
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
…
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।
…
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!

तेरी मोहब्बत मैं
और मेरी फितरत मैं
फर्क इतना है की….
तेरा Attitude नही जाता
और मुझे झुकना नहीं आता…
…
आग लगाना
मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो
मेरा क्या कसूर ..!!
…
राज तो हमारा हर जगह पे है।
पसंद करने वालों के “दिल” में और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
…
तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ मत करना,
हम एक मोहब्बत को दोबारा नहीं करते।
…
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं।
…
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।
…
सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ते नही है हम,
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
मार ही डाले जो बे मौत, ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं।
…
तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
जरा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह।
…
मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।
…
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।
…
जो दिल को अच्छा लगता है
उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर रिश्तों की
सियासत मैं नहीं करता।
…
मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता हे,
कुछ अपनी तफलीक से डर लगता हे,
जो मुझे तुजसे जुदा करते हे,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता हे।
…
किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है।
…
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करू।
…
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को
पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो.
…
मुझे एक गलती करने की इज़ाज़त हो तो…
मै फिर से मोहब्बत करूँगा तुमसे…
…
कुछ रिश्ते अनजाने में ही हो जाते हैं,
पहले दिल फिर ज़िन्दगी से जुड़ जाते हैं,
कहते हैं उस दौर को प्यार,
जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते हैं.
…
साथ रहते उसकी आदत हो गयी,
उससे बात करते उससे चाहत हो गयी,
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते न जाने कब मोहब्बत हो गयी.
…
तुम मिटा सकते नहीं दिल से मेरा नाम कभी
फिर किताबों से मिटाने की ज़रूरत क्या है
…
अब मेरा हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ,
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था.
…
वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं..
दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया.
…
लेटेस्ट एटीट्यूड स्टेटस (New Attitude Status) : व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए नये रवैया स्टेटस
…
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर … मैं कहाँ तक भागूँ… शीशे का मुकद्दर लेकर
…
मुलाकात जरुरी हैं,अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं..
…
इस स्वार्थी दुनिया में जीना है तो सोते हुए भी पैर हिलाते रहो … वर्ना लोग मरा हुआ समझ कर जलाने में देर नहीं लगाएंगे..
…
न माँग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है, किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है !!
…
हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको … पर… दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं ,तो उसके जैसा भी नहीं…
…
दुनियादारी की चादर ओढ़ी है…पर जिस दिन दिमाग सटका ना, इतिहास तो इतिहास … भूगोल भी बदल देंगे।
…
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ
…
तू सचमुच जुड़ा है अगर मेरी जिंदगी के साथ.. तो क़ुबूल कर मुझे, मेरी हर कमी के साथ…
…
बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनकर पर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है।
…
ये तो अच्छा है कि ” दिल ” सिर्फ सुनता है … अगर कहीं बोलता होता तो ” क़यामत ” आ जाती।।

मेरे बाद किसी और को हमसफ़र बनाकर देख लेना .. तेरी ही धड़कन कहेगी कि उसकी वफ़ा में कुछ ओर ही बात थी।
…
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.
…
नखरे आपके तौबा-तौबा गजब आपका स्टाईल है, मेसेज तो आप कभी करते नहीं, बस हल्ला मचा रखा है की.. हमारे पास भी मोबाईल है।
…
बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है, जिंदगी में टेंशन किसको कम है, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
…
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है। वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं। कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
…
चिरागों में इतना नूर ना होता, तो तनहा दिल मजबूर ना होता, हम आपसे मिलने जरूर आते, अगर आपका घर इतना दूर ना होता
…
हर गम को पाला नही जाता; काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता; कुछ करना है तो मेहनत करो; हर बात को ‘ऑल इस वेल’कहकर टाला नही जाता!
…
ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए; ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए; ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने; ना रोया जाय और ना सोया जाए।
…
मैने कहा… मेरे इश्क़ में फ़ना हो जाओ… उसने भी कह दिया… पेपर चल रहे है दफ़ा हो जाओ…
…
तारीफ के काबिल हम कहाँ, चर्चा तो आपकी चलती है, सब कुछ तो है आपके पास, बस सींग और पूंछ की कमी खलती है।
…
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं, हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
…
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर, डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते
…
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो, मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो, मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।
…
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम, तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
…
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन, हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।
…
ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं ,सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते हैं
…
हमसे बात करनी हो, तो दिल से करना क्योकि Time Pass तो मैं Selfie लेकर भी कर लेता हूं…
…
Attitude अपना आग है, इसलिये चरित्र पर अपने दाग है, दुश्मनो के हम बाप है, इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है
…
छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे
…
दिल नरम दिमाग गरम बाकि सब मेरे भगवान् का कर्म।
…
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो…
…
मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है, क्यूंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है!!
…
अगर किसी की उसकी औकात से ज्यादा इज्जत करलो, तो वो खुद को तुम्हारा बाप समझने लगता है !!
…
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !
…
ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों की मीनारें गिरी … पर मुझे गिराने में कई लोग बार – बार गिरे…
…
अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये ….और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये
…
ना तो बिका हूँ ना ही कभी बिक पाऊंगा,
ये ना समझना मै भी हज़ारो जैसा हूँ।
…
नजर झुका कर और औकात में रहकर बात करना सीख, वरना हम तो 100 Number वाली गाडी में बैठकर जायेंगे, लेकिन तुम 108 में लेटकर जाओगे…
…
Attitude अपना सख्त है, तभी तो बन्दा मस्त है, जीत अपनी Fix है, क्योकि दुश्मन हमारे पस्त है
…
सबसे बड़ा नादान वो ही है जो समझे नादान मुझे ….कौन कौन कितने पानी में सब की है पहचान मुझे
…
क्या प्यार और क्या है यार….प्यार का साथ छुटने के बाद जो अपना बना ले, वही तो है यार
…
तू कल भी दिल में थी… और आज भी है…बस कल तक favourite list मे थी…आज block list मे है…
…
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो ….. साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है…
…
अपनी औकात में रहना सीख बेटा… वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है
…
भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये
…
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते… पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते..
…
बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है
…
अंदाज़ कुछ अलग है मेरा… सब को ATTITUDE का शौक है…. मुझे ATTITUDE तोडने का…
…
राहें बदले, या बदले वक्त , हम तो अपनी मँजिल पायेंगे, जो समझते है खुद को बादशाह, एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचायेंगे
…
माना तू Attitude की रानी हें , तेरी Cuteness खानदानी है , पर फिर भी तुझ से ज्यादा… मेरी ये दुनिया दिवानी है !!
…
मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं बहुत बड़ी ‘आफत’ हूँ….।
…
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..
…
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर, औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है ।।
…
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम player बनना चाहते हो और मैं game changer
…
एक दिन ऐसा आएगा तूँ मुझे Request भेजना चाहेगी लेकिन वहाँ सिर्फ एक ही Option होगा Follow me..!!
…
छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे, बड़े हुए तो बस काम से बुलाते है
…
सुन जितना तू Rude है,उससे ज्यादा तो हमारा Attitude हैं |
…
औकात नही थी इस दुनिया में किसी की जो हमारी कीमत लगा सके…लेकिन प्यार में पड गया आखिर और मुफ़्त में खुद बिक गया
101 नवीनतम एटीट्यूड शायरी और स्टेटस- फेसबुक और व्हाट्सएप्प के लिए एटीट्यूड स्टेटस एवं एटीट्यूड Shayari & Whatsapp Status in Hindi के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Pageको भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |
Such a nice collection of attitude status and shaayari in hindi.
Nice Collection of attitude shayari