Hindi Post Hindi Quotes Kavita

आत्मविश्वास पर शायरी – Self – Confidence Shayari in Hindi

31 प्रसिद्ध आत्मविश्वास शेर व शायरी – Self – Confidence Shayari & sher in Hindi

Self Confidence Shayari in Hindi
Self Confidence Shayari in Hindi

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वहीं कामकरो

जिससे की तुम्हें सबसे ज्यादा डरलगता है।

***

सीढ़िया उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना है

मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है।

***

किस्मत से लड़ने का भी अलग ही मजा है,

ये मुझें जीतने नहीं देती और मैं हार मानने वाला नहीं।

***

मंजिल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से मत घबराना

क्योंकि काँटे ही तो बढ़ाते हैं रफ्तार हमारे कदमों की !

Aatmvishwas Suvichar shayari Images in Hindi
Aatmvishwas Suvichar shayari Images in Hindi

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे,

वह उतना ही निराश करेगा !

कर्म में विश्वास रखें,

आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा !

***

आत्मविश्वासी होकर काम करने से

काम और सीखने का आनन्द  

दोगुना हो जाता है।

***

Loading...

होसलो को अपने ये मत बताओ,

कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी…

बल्कि अपनी तकलीफ को बताओ,

कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है… 

Best आत्म-विश्वास शायरी Image Collection
Best आत्म-विश्वास शायरी Image Collection

आजमा लें मुझको थोड़ा और ओ-खुदा

तेरा “बंदा” बस बिखरा हैं अभी टूटा नहीं

***

उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डूबाने के इरादे से,

अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए

***

ऐ आसमान बता दे अपनी हदें मैं उनके पार जाना चाहता हूँ

फांसले हों चाहे कितने भी बड़े हौंसलों से मैं उन्हें अपने मिटाना चाहता हूँ !

***

जब तक साँस है, टकराव मिलता रहेगा !

जब तक रिश्ते हैं, घाव मिलता रहेगा !

पीठ पीछे जो बोलते है हैं, उन्हें पीछे ही रहने दे,

रास्ता सही हों तो गैर से भी लगाव मिलता रहेगा…

***

जब महसूस हो कि सारा शहर तुमसे जलने लगा है…

समझ लेना कि अब तुम्हारा सिक्का चलने लगा है…!

***

डर मुझे भी लगा फांसला देख कर पर

मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,

खुद ब खुद नजदीक आती गई मंजिल

मेरा हौंसला देख कर।

Self-Confidence Shayari in Hindi
Self-Confidence Shayari in Hindi

निगाहों में मंजिल थी; गिरे और गिर कर सम्भालते रहे;

हवाओं ने तो बहुत कोशिश की; मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे।

***

एटिट्यूड शायरी – Motivational Attitude Shayari in Hindi

***

ना संघर्ष न तकलीफ तो, क्या मजा है जीने में

बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं

जब आग लगी हो सीने में… 

***

परवाह नहीं चाहे जमाना

कितना खिलाफ हो

चलूंगा उसी राह पर

जो सीधी और साफ हो। 

***

कमजोर होते है वो लोग,

जो शिकवा किया करते है;

उगने वाले तो, पत्थर का सीना चीर के भी

उगा करते है।।

***

जितने का सबसे ज्यादा मजा

तब आता है,

जब सारे आपके हारने का

इन्तजार कर रहे हों।

***

जिन्दगी तू हँस ले आज मेरे जीने के अंदाज पे

एक दिन देखना कि तुझे भी मैं संवार दूंगा

***

माना कि तेरी एक अवाज से भीड़ हो जाती है लेकिन

हम भी शेर है, हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है,

Self - Confidence Shayari

समां में मत ढूंढ अपने सपनो को,

Loading...

सपनो के लिए तो जमीं जरूरी है..

सबकुछ मिल जाए तो जीने का क्या मजा,

जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है….

***

संघर्षों में यदि कटता है, तो कट जाए सारा जीवन!

कदम – कदम पर समझौता मेरे बस की बात नहीं!!

***

राह संघर्ष की जो चलता है,

वो ही संसार को बदलता है।

जिसने रातों से जंग जीती है,

सूर्य बनकर वही निकलता है।

***

“कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे

कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे

अपने हाथ की लकीरो को मत देखो

इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे”

***

जोशीले शायरी,  Inspirational Self- Confidence Shayari in Hindi 

***

जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना,

बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,

ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,

जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते.

***

खुशबू बनकर फूलो से उड़ा करते हैं,

धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,

ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,

हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं.

Also Read : 

अनमोल वचन

प्यार शायरी

शानदार सुविचार

सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आयेगी होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

2 thoughts on “आत्मविश्वास पर शायरी – Self – Confidence Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *