Hindi Post

नए साल की शायरी – Happy New Year Shayari In Hindi

नए साल पर शेर-ओ-शायरी

Happy New Year Shayari Sms In Hindi
Happy New Year Shayari Sms In Hindi

सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी खास को याद करें

किया जो फैसला नये साल की शुभकामनाएं देने का

दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें

Happy new year wishes to all my Friends

***

भूल जाओं बीते हुए कल को, दिल में बसा लों आने वाले कल को

मुस्कुराओं चाहें जो भी हो पल, जीवन खुशियों से भर देगा ये आने वाला नव वर्ष 

नया साल मुबारक हो

***

सुख-शान्ति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ

आप एवं आपके परिजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

***

कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम हों,

आप के हर कदम पर इस दुनियां का सलाम हों,

नया साल मुबारक हो

***

गम रहें आप से कोसों दूर, वेपनाह खुशियां और सफलता मिले भरपूर

पूरी हो आपकी सारी आशाएं, इस नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं

नव वर्ष की ढ़ेरों शुभकामनाएं

***

उदासियां देकर जो सितमगर गुजर गया, अब तुम भी बस करों कि दिसंबर गुजर गया ,

न सोचों कि किस – किस ने दिल दुखायां, नये साल की पहली किरण जीवन में रोशनी है लेकर आया  

Loading...

नव वर्ष की शुभकामनाएं

***

लम्हां – लम्हां वक्त गुजर जाएगा, एक दिन बाद नया साल आएगा,

आज ही आपको विश कर देता हूँ हैप्पी न्यू इयर,  

वरना आपको बधाई देने का हक,  हमसे पहले कोई और ले जायेगा।

नव वर्ष शुभ मंगलमय हो !

***

पेश है फूलों का गुलदस्ता, चेहरा युही रहे आपका हँसता,

खुशियों की बरसात हो जबरदस्त, और 2022 हो आपके लिए मस्त।

नये वर्ष की ढ़ेरों बधाईयाँ

***

नया है साल, नया है यह सवेरा

सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा

फैले खुशियाँ चारों ओर, दुखों का न हो कहीं बसेरा।

आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें !

***

खुदा हर नजर से बचाए आपको, चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपको

दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले, इस नए साल में खुदा इतना हसाएं आपको

हैपी न्यू इयर

***

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल में आपके सारे ग़म आपसे दूर हों,

आपकी जिंदगी ख़ुशियों से भरपूर हो और

ईश्वर का हाथ सदा आपके सिर पर बना रहे।

आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभ कामनायें !

***

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;

बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;

खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;

रास आये आपको नव वर्ष का हर रंग।

! नव वर्ष की हार्दिक बधाई!

***

आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे

और ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाये।

इसी दुआ के साथ आपको नए साल की शुभ कामनायें।

***

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से;

सामना न हो कभी तन्हाईयों से !

हर ख्वाहिश, हर ख्वाब पूरा हो आपका;

यही दुआ है दिल की गहराईयों से !

नव वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं

***

नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ संदेश;

हर दिन आये आप के जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष !

आप और आप के परिजनों को इस नव वर्ष की शुभ कामनायें।

Awesome Happy New Year Hindi Shayari Images
Awesome Happy New Year Hindi Shayari Images

पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास

विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्तों से बनता है कोई खास

जैसे कि आप, मुबारक हो आपको ये नया साल

हैप्पी न्यू इयर 

***

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;

आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्योहार;

इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे ग़म;

नव वर्ष का हम सब करें वेलकम !

***

Remove Hate, Lust, Jealousy, Grudge, Animosity,

Greed from your dictionary this new year’ seve and

Replace them with Love, Commitment, Compassion,

Loading...

Honesty and Contentment. Wish you Happy New Year.

Happy New Year 

***

अपनी खातिर तो बहुत कुछ मांगा है रब से हर साल

दुआओं में मांगी है खुशी आपके खातिर इस साल

हैप्पी न्यू इयर 

***

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया;

नए आसमान को छू लेने का मन में हो विश्वास नया;

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग;

नयी बहारें लेकर आये जीवन में ‘मधुमास नया;

नए वर्ष की शुभकामनाएं

Advance New Year Wishes SMS Image
Advance New Year Wishes SMS Image

ये नई सुबह ये नया साल इतना सुहाना हो जाएं,

दुखों की सारी बातें पुराना हो जाएँ

दें जाएं इतनी खुशियां ये नया साल 

कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहटों का दीवाना हो जाएं

नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष की शुभकामना संदेश शायरी
नव वर्ष की शुभकामना संदेश शायरी

Keep the smile, leave the tear

Think of joy, forget the fear

Hold the laugh, leave the pain

Be joyous, coz its new year

नव वर्ष की शुभकामना 

***

इस नये साल में जो तू चाहे वह तेरा हो,

हर रात रौशन और खुबसूरत सवेरा हो  

कामयाबी चूमती रहें तेरे कदम डियर

wish you very very beautiful Happy New Year

Happy New Year 

***

क्या बात करें इस दुनिया की हर शख्स के अपने अफसाने हैं

जो जा रहा है उसे पुराना साल और जो आने वाला है उसे नया साल कहते है

नव वर्ष की ढ़ेरों शुभकामनाएं

***

वक्त वक्त की मोहब्बत है वक्त वक्त की ररूसवाईयां 

कल तक 2018 सगा था अब दे रहें हैं नए साल की बधाइयाँ

नव वर्ष की ढ़ेरों शुभकामना

***

आप से जुड़े अनमोल रिश्ते का बस एहसास काफी है

जिंदगी में बस आपका साथ काफी है

इस नये साल में पूरी हो जाए आपकी सारी आशाएं

दूर हो या पास बस आपका प्यार काफी है

नये वर्ष की ढ़ेरों बधाईयाँ

***

New year is not about changing the Dates but Direction,

It’s not about changing the Calendar but Commitment,

It’s not about changing the Actions but Attitude,

It’s not about changing the Fruit but Faith, Force and Focus !

May you Commit and Create the best new year ever !

Happy New Year 

***

हम दुआ करते है रब से कामयाबी आपके कदम चूमें

हमेशा मुस्कुराते रहें किस्मत दें आप का साथ

जहाँ की सारी खुशियाँ मिले आपको  

मुबारक हो आपको ये नया साल सपरिवार

हैप्पी न्यू इयर

***

आपकी जिंदगी की राह में फूल खिलते रहें 

आपकी निगाह में हरदम हंसी चमकती रहें

दिल देता है ये ही दुआ बार – बार आपको

मुबारक हो ये मंगलमय नया साल आपको  

नया साल मुबारक हो

आकर्षक फोटो : Best Image for New Year in Hindi
आकर्षक फोटो : Best Image for New Year in Hindi

इस नये साल में यही कामना है कि

सफलता आपके कदम चूमे

और खुशी आपके आपके आसपास हो |

नव वर्ष की कोटि कोटि बधाईयाँ

***

अजीब सौदागर है ये वक्त भी जवानी का लालच देकर बचपन ले गया

नया साल आने से जिंदगी का एक और साल जिंदगी से कम हो गया

नया साल मुबारक हो

***

मान मिले सम्मान मिले सुख समृद्धि का वरदान मिले

आपका हर गम दूर हो खुशियाँ भरपूर हो

इस नव वर्ष की हार्दिक हार्दिक मंगल कामना

नया साल मंगलमय हो

***

Loading...
Copy

ये नव वर्ष तुम्हें मंगलमय हो नित नयी सफलताएं पाओं

ये वर्ष तुम्हें दें हर्ष सदा उन्नति पथ पर बढ़ते जाओं

जीवन का हर दिन हो बसंत ना खुशियों का हो कभी अंत

चेहरा फूलों सा मुस्काएं जग में फैले तुम्हारा सुगंध

नया साल मुबारक हो

***

चाँद को हो चादनी मुबारक, आसमान को हो सितारे मुबारक

और हमारी तरफ से हो आपको ये नया साल मुबारक 

नया साल मंगलमय हो

***

हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना, हमने सबसे पहले आपको

नव वर्ष की शुभकामना भेजा है

नया साल मुबारक हो

न्यू शायरी - ब्यूटीफुल न्यू इयर एसएमएस शायरी
न्यू शायरी – ब्यूटीफुल न्यू इयर एसएमएस शायरी

साल जैसा भी हो गुजर जाता है, कामयाब इंसान खुश रहे ना रहें

खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरुर हो जाता है इसलिए Be Happy

नया साल मंगलमय हो

***

I wish you cross milestones and to your destination this year

I wish a very happy new year

***

आसमान में सूरज निकल आया है,

फिजाओं में एक नया रंग छाया है

जरा मुस्कुरा दो, न यूँ खामोश रहो,

आपकी मुस्कान को देखने ही तो

नये साल का ये हसीन सवेरा आया है

नया साल मंगलमय हो

***

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएंगी

आओं मिलकर जश्न मनाएं नये साल का हंसी खुशी से

नये साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत लाएगी

नया साल मंगलमय हो

Happy New Year Wishes in Hindi
Happy New Year Wishes in Hindi

My wishes for you, great start for Jan,

Love for Feb, peace for March

No worries for April, fun for May,

Joy for June to Nov, happiness for Dec.

***

धूम धड़ाका छोड़ों पटाखा देखों आया नया साल

सफलता मिले आपको अपरम्पार

नव वर्ष सदा मंगलमय हो

***

इस साल की कोई ख्वाहिश अधूरी न हों,

हर ख़्वाब एवं हर इच्छा आप की पूरी हों।

नया साल मुबारक हो

***

बीत गया जो साल भूल जाएँ,

इस नए साल को गले लगाएँ,

करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,

इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके….

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Related Post

Happy New Year greetings Click Here
New Year Resolution Click Here
Happy New Year Quotes Click Here
Happy New Year Wishes Click Here
New Year Status Click Here
Happy New Year Masseges Click Here

आशा करती हूँ कि ये नए साल पर प्यार शायरी, स्टेटस, कोट्स और शुभकामनाएं छोटे और बड़े सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।

मैं तहे दिल चाहूँगी कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी हो साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत कराये ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस नए साल की शायरी और संदेश को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।

अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *