बापू पर कविता | Poem on Mahatma Gandhi in Hindi | गांधी जयन्ती पर 3 बेहतरीन कविता

Poems on Mahatma Gandhi in Hindi : ऐतिहासिक तिथि 2 अक्टूबर, 1869 को, इस धरती पर गाँधी जी के रूप में एक महामानव अवतरित हुआ था, जिसने अपने उद्धरणों, सिद्धांतों और सत्य अहिंसा के बल पर देश और दुनिया भर में ख्याति अर्जित की। गांधीजी एक युग पुरुष थे। उन्होंने अपने युग को प्रभावित किया और मानवता को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया।
सन 1942 में गाँधीजी ने ‘भारत छोड़ो’ का नारा दिया जो भारत में ब्रिटिश शासन के अंत का संकेत था। लेकिन आजादी के साथ सौगात में मिली भारत एवं पाकिस्तान के विभाजन ने गाँधीजी को झकझोर कर रख दिया। इसी दौरान, एक दिन जब वो दिल्ली के बिड़ला हाउस में एक प्रार्थना सभा में जा रहे थे, तो उन पर एक हिंदू कट्टरपंथी ने हमला कर दिया। गांधी को सीने में बिंदु-रिक्त सीमा पर गोली मार दी गई थी।
घटना गांधी स्मृति के नाम से मशहूर बिड़ला हाउस परिसर में हुई। उनकी समाधि, जिसका नाम राज घाट है, दिल्ली में स्थित है। ‘हे राम’ उनके अंतिम शब्द थे, और ‘मेरा जीवन मेरा संदेश है’ उनका आदर्श वाक्य था। उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से अहिंसा का पालन किया और सक्रिय रूप से प्रचार किया।
अत: महात्मा गांधी के जन्मदिन को हम लोग गाँधी जयंती के रूप में मनाते हैं । बापू और महात्मा गाँधी का जन्म दिवस भारत के तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक है । यहाँ कुछ बेहद अच्छे Poems on Mahatma Gandhi in Hindi बापू के गुणगान पर कुछ लाजबाब कविता लिखे गये है, उनके जीवन के 153 वीं जयंती के शुभ अवसर पर, जिनको आप तक पहुँचाने का एक छोटा-सा प्रयास हैं, इस महानायक के अनमोल वाक्यों व अच्छी अच्छी बातों की याद दिलाने के लिए।
महात्मा गाँधी पर हिन्दी कविता (Short Poem on Mahatma Gandhi in Hindi)
वह तूफ़ा था, वह आंधी था, वह सत्य अहिंसावादी था।
वह सत्य का ही आदि था। अहिंसा ही उसका नारा था,
न सूट न पैंट कोट। तन पर उसके एक लंगोट थी।
वह सिल्क रेशमी क्या जाने? सबसे प्यारा वस्त्र उसका खादी था।
वह था तो देश में रौनक थी। क्यों अन्त नहीं वह अनादी था।
वह क्रान्ति का एक आँधी था। स्वतंत्रता ही उसका सपना था।
मकसद उसका भारत की आजादी था। खुशियों का एकवादी था,
सब कहते हैं बापू उसको, नाम उसका महात्मा गांधी था।
***
महात्मा गाँधी पर कविता : बापू तेरा जीवन महान (Hindi Poem on Mahatma Gandhi)…
बापू तेरा जीवन महान।
तेरी कथनी करनी महान, तेरे कर्मों की गति महान।
बापू तेरा जीवन महान।
सत्य, अहिंसा के बल का जन-जन को भान कराया था।
मानव में ईश्वर की सत्ता का तुमने बोध कराया था।
तूने जगती को दिखा दिया भारत की संस्कृति है महान।।
बापू तेरा जीवन महान।

तूने अंग्रेजी सत्ता की ताकत को धूल चटा दी थी।
जन-जन के मानस में तूने सत्याग्रह शक्ति जगा दी थी।
तेरे श्रम, त्याग, तपस्या से स्वाधीन हुआ भारत महान।।
बापू तेरा जीवन महान।
तूने दुश्मन से प्यार किया, अन्यायों का प्रतिकार किया।
भूले, भटके इन्सानों को नवजीवन का आधार दिया।
चल पड़े करोड़ो मानव – जन, तेरे जीवन का पथ महान।।
बापू तेरा जीवन महान।
निर्धन, शोषित जनता को लागु उद्योग का उपहार दिया।
चरखे का चक्र चला कर शोषक सत्ता का संहार किया।
दे मंत्र स्वदेशी का तूने फिर जगा दिया था स्वाभिमान।।
बापू तेरा जीवन महान।
हर ऊँच-नीच के भेद भाव को मिटा दिया तूने बापू।
जो थे अछूत उनको हरिजन का नाम दिया तुमने बापू।
भंगी बस्ती में वास किया तुम दीनबंधु वैष्णव महान।।
बापू तेरा जीवन महान।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर हिन्दी कविता : साफ सफाई का सपना था, बापू के ध्यान में….
साफ सफाई का सपना था, बापू जी के ध्यान में ।
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
घर आँगन की करे सफाई, साफ दिखे हर कोना,
इधर उधर मत फेको कूड़ा दिल में यही सजोना ।
करो इकठ्ठा एक साथ सब डालो कूड़ेदान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
गलियों और पार्को में भी साफ सफाई रखना,
निज आँगन की तरह सदा ही इनको आप समझना ।
खुद भी टहलो बच्चे खेले इसी बीच दरम्यान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
हर घर में शौचालय होवे खुले शौच नहीं जाना ।
बहन बेटियों को भी हरदम बात यही बतलाना ।
आदत यही बना दो मिलकर बूढों और जवान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
अस्पताल हो या कार्यालय विद्यालय, सचिवालय,
साफ सफाई हरदम रखे समझे इन्हें शिवालय,
देख इसे मेहमान भी समझे आये देश महान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
सम्बंधित लेख (Related Post)
Mahatma Gandhi Poem Click Here
Gandhi Jayanti Speech Click Here
Mahatma Gandhi Slogan Click Here
Mahatma Gandhi Thoughts Click Here
Mahatma Gandhi Biography Click Here
Gandhi Jayanti Essay Click Here
Mahatma Gandhi Quotes Click Here
आशा करती हूँ कि यह ‘Hindi Poem on mahatma gandhi in Easy language‘ छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस poem को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
और गर आपको इस कविता में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|