सबसे सस्ता और अच्छा होस्टिंग (Cheapest & Best Web Hosting Paln In Hindi)

Web Hosting Review in Hindi – khayalrkhe.com एक educational website है और यहाँ पर आपके के साथ education से जुड़ी लगभग हर तरह की जानकारी share की जाती है और, इसी वजह से मैं self web hosting companies या best web hosting companies के review लिखने में ज्यादा interested नहीं थी. पर मेरे अनेक readers जो अपना स्वयं का blog शुरू करना चाहते है कई बार सबसे सस्ते और सर्वोत्तम होस्टिंग प्रदाता कंपनी की जानकारी देने की बात करते आ रहे हैं. सच कहूँ तो मैं ज्यादा technically sound नहीं हूँ पर पूरा प्रयास करुँगी कि अपने अनुभव के आधार पर आपको इस post में best web hosting plan खरीदने में मदद कर सकूं.
एक बार सर्वोत्तम होस्टिंग प्रदाता कंपनी की जानकारी के अभाव में, मैंने Self Web Hosting Plan खरीदा था पर उस Hosting Plan को खरीदने के फैसले का खामियाजा बहुत जल्द मुझे भुगतना पड़ा. क्योकि अधिकांश hosting reviewer एक बड़े commission के चक्कर में भ्रामक review प्रकाशित करते हैं. इसलिए मैंने निश्चय किया कि मैं अपना अनुभव आपके के साथ जरुर share करू ताकि जिन problems को मुझें झेलना पड़ा था उनका सामना khayalrkhe के readers और साथी bloggers को न करना पड़ जाये.
मेरा Blogspot से Siteground Hosting खरीदने तक का सफर
तक़रीबन 2 साल पहले मैंने एक educational website बनाने का फैसला किया क्योंकि मेरा मकसद अपने ज्ञान और सालो के अनुभव को हिंदी भाषा के हजारों – लाखों छात्रों तक पहुँचाना और अपने पाठको की life से जुडी समस्याओं को सुलझाना था . चुकी मैं तत्काल एक वेबसाइट शुरू करना चाहती थी इसलिए मैंने ब्लॉग या website बनाने के लिए research करने में ज्यादा समय व्यतीत नहीं किया. कुछ ही दिनों में Google पर search करके मैंने ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का निश्चय कर लिया. ब्लॉगर पर website बनाने को मैंने इसलिए प्राथमिकता दी क्योंकि पहली बात Blogger (blogspot) Google (very reputed brand) द्वारा चलाया जाता है और यह समझने में तथा registartion करना आसान था और सबसे अहम तथा खास बात यह थी कि यह बिल्कुल free था ( आखिर हम free का मोह कैसे छोड़ दे ) . चूँकि मैं non technical हूँ तब भी दो – तीन घंटो में ही अपनी website शुरू कर दी.
और इस तरह मेरा online blogging का सफ़र शुरू हुआ . शुरुआत के कुछ महीनों तक मैं मेहनत से अपने अनुभव को शब्दों में पिरोकर पिरोकर post लिखना शुरू कर दिया. मेरे हिसाब से कुछ कमी थी जिसकी वजह से ब्लॉग पर ज्यादा traffic नहीं आता था। एक ब्लॉगर इस बात को भलीभांति समझ सकता है कि इतनी मेहनत से post लिखने के बावजूद जब उसका बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता है तो बहुत दुःख होता है. जब मैंने दुबारा research की तो मुझे मालूम हुआ कि blogger पर होने की वजह से मेरे website search engine के अनुकूल (optimize) नहीं है और तभी मुझे wordpress के बारे में भी मालूम हुआ. साथ ही मुझे blogger की बहुत सी कमियों की जानकारी हुई जिसे मैं आपके साथ share कर रही हूँ ताकि आप यदि अपना blog शुरू करना चाहते है तो मेरी जैसी गलती नहीं करे.
दोस्तों ! ऑनलाइन जगत में जल्दी अपना पहचान बनाने के लिए blog या website बनाना बढ़िया तरीका है. वैसे तो website बनाने के बहुत से तरीके है पर ब्लॉगर Google company द्वारा प्रदान की जाने वाली एक फ्री ब्लॉगिंग सेवा है. और साथ ही इसमें online अपनी पोस्ट प्रकाशित करने के लिए unlimited storage space है, इसके बावजूद भी इसे वेबसाइट बनाने का अच्छा platforms नहीं कहा जा सकता क्योंकि न तो यह ज्यादा features provide कर पाता है और न ही ज्यादा customization.
Blogger आपको अपनी वेबसाइट पर केवल विशिष्ट कार्य करने की अनुमति देते हैं. आप अपने ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग पर बहुत ज्यादा modification नहीं कर सकते है और न ही आवश्यकता पड़ने पर ब्लॉग को विस्तारित कर सकते हैं। इस पर आपका पूर्ण अधिकार भी नहीं होता है. चुकी Google ही इस सेवा को चला रही है और वह किसी भी समय आपकी blogspot पर संचालित blog को बंद कर सकती है. इसलिए Blogger की तुलना में self hosted blog या website बनना ही बढ़िया रहता है. अगर आप अपना self hosted blog या website बनाते हैं तो आपको अपनी website या blog पर पूर्ण रूप से अधिकार प्राप्त होता है, और इसे आप जब चाहे इच्छानुसार चला सकते है.
Best WordPress Hosting 60% छूट पर प्राप्त करें [Click Here]
इस क्षेत्र में wordpress सबसे आगे है। यह एक open source platform है जहाँ आप अपनी इच्छानुसार कुछ भी जोड़ने और modify करने के लिए पूर्ण रूप से स्वंतंत्र है. इस कार्य के लिए हजारों विभिन्न प्रकार की WordPress plugins उपलब्ध है जो आपको अपने WordPress blog में विभिन्न features को जोड़ने और बदलाव करने की इजाजत देते हैं जैसे customizaton, optimization आदि. दुनिया की अधिकतर website WordPress के software को प्रयोग करके बनायीं गयी है.
WordPress के लिए सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग – Best Web Hosting For WordPress
एक self hosted blog या website के लिए एक best web hosting plan बहुत जरुरी होता है. एक बढ़िया Web hosting ही मेरे website को अच्छा ट्रैफिक दिला सकती थी क्योंकि Web hosting ही वह मजबूत ताकत है जो किसी भी वेबसाइट को दुनिया भर के browsers में खुलना आसान बनाती है. यदि सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग कंपनी की होस्टिंग खरीदी जाये तो website को चलाना काफी सरल हो जाता है.
ऐसी सैकड़ो कम्पनियां Market में उपलब्ध हैं जो आपको सबसे सस्ता और बेहतर होस्टिंग प्रदान करने का promise करती हैं। यहाँ पर मुझसे दुबारा गलती हो गयी. मैंने राजस्थान के एक Hinglish Technical blogger के सुझाव पर Hostgator का hosting plan ( मुझे बाद में पता चला कि उन्हें Hostgator को promote करने के लिए heavy commission मिलता है ) खरीद लिया. और WordPress पर shifting के बाद मेरे पोस्ट search engine में optimize होने लगे और फिर धीरे धीरे मेरे website का traffic बढ़ने लगा. लेकिन एक नयी समस्या का सामना किया. Hostgator पर शिफ्ट होने के कुछ 8 महीने बाद मेरे वेबसाइट अधिकतर बंद रहने लगी और नीचे लिखा message display होने लगा.
__________________________________________________________________
Resource Limit Is Reached_The website is temporarily unable to service your request as it exceeded resource limit. Please try again later.
__________________________________________________________________
जब मैंने Hostgator के customer service से संपर्क किया तो पहले तो कई बार उनसे reply ही नहीं मिला और जब मैंने उन्हें कई मेल लिखे तो उनका जवाब आया कि मेरी website पर traffic ज्यादा आ रहा है और इसलिए मुझे उनका महंगा plan खरीदना होगा. It was shocking for me क्योकि मुझे केवल तब तक daily 2500 से 3000 page ही open हो रहे थे.
तब मैंने दुबारा research किया और उसमें मुझे यह सच्चाई मालूम हुई कि Hostgator Hosting Provider Company का hosting के लिए भरोसे लायक नहीं है. Hostgator का आप कोई भी प्लान लीजिए जैसे ही आपकी site का traffic बढेगा आपको website के downtime समस्या का सामना करना ही पड़ेगा और साथ ही उनका customer support भी non responsive है. Hostgator हर sale पर $ 65 से $ 120 तक commission देककर खुद अपना hosting plan promote करवाता है। इसलिए इतनी बड़ी रकम के लिए technical blogger सभी readers को Hostgator से hosting खरीदने के लिए प्रमोट करते है. आखिरकार मैंने Hostgator से अपनी website migrate करने का फैसला किया.
साथ ही मैं आपको बताना चाहूंगी कि इस बार मैंने website hosting खरीदने से पहले मैंने किन चीजों का ध्यान रखा –
- Performance : वेबसाइट की सफलता के लिए सबसे जरुरी है कि मेरी वेबसाइट तेज़ी से लोड हो ।
- विश्वसनीयता : क्या मेरी वेबसाइट 24/7 बिना बंद हुए हमेशा उपलब्ध रहेगी ?
- Customer Support : क्या मुझे सातों दिन 24 घंटे customer support उपलब्ध रहेगा ?
- Price : Hosting खरीदने के लिए मुझे कितना खर्च करना होगा ?
इस बार मैंने गहन रिसर्च की और इसी दौरान मैं Lisa (ShopGirlDaily.com) के संपर्क में आई और उनके ही सुझाव पर मैंने Siteground के बारे में study की.
ईमानदारी से कहूँ तो Hostgator तथा Siteground के बीच निर्णय करना बहुत ही कठिन था क्योंकि Siteground का नाम कभी नहीं सुना था. हालांकि Siteground hosting को Lisa जैसे international bloggers promote कर रहे थे पर तब भी मैं उलझन में थी. आखिरकार मैंने Lisa पर भरोसा किया और अंततः मैंने Siteground hosting लेने का फैसला किया जोकि पूर्णतया सही साबित हुआ.
Click Here to Get SiteGround Hosting at discounted price (60% off)
फिर मैंने Siteground की support team से संपर्क किया तो और उन्होंने मुझे बताया कि उनकी team मेरी वेबसाइट को Hostgator से free में migrate कर देगी, साथ ही मेरी सारी शंकाओं का भी समाधान किया.
वायदे के मुताबिक Siteground provider team ने मेरी website को बिना किसी शुल्क के Hostgator से Siteground पर मात्र कुछ घंटो में migrate कर दिया और सबसे खास बात थी कि इस दौरान मेरी website बंद नहीं हुई. Siteground की दो बाते मुझे सबसे अच्छी लगी, वो उनकी quick response और उनके plans की पारदर्शिता. यह पारदर्शिता बाकी hosting company में देखने को नहीं मिलती है.
जैसे Hostgator में अधिकतम discount तभी मिलता है जब आप तीन वर्ष की अवधि का plan खरीदते है और यह बात आपको तब बताई जाती है जब आप पेमेंट करने जा रहे होते है. लेकिन Siteground में आप चाहे एक साल का hosting plan ख़रीदे या दो साल या तीन साल आपको सभी में hosting plan एक ही monthly price (at 60% discount) पर मिलता है.
दूसरी और सबसे प्रमुख बात जो अन्य self hosted company नहीं बताती है कि एक limit के बाद आपकी site बंद हो जाएगी जबकि Siteground ने अपने हर plan में साफ़ साफ़ लिखा है कि उसमें कितनी visits allowed है.
आप किसी दूसरी self hosted company के offer plan को देखेगे तो उसमे unlimited disk space, unlimited website, unlimited email इत्यादि बहुत से features लिखे होंगे पर जब आप उन features को use करेंगे तो मालूम पड़ेगा कि unlimited feature केवल कुछ ही level तक unlimited होता है और उसके बाद service बंद. लेकिन Siteground में जो promise किया जाता है वह feature ईमानदारी से दिया भी जाता है.
Siteground Hosting 60% छूट पर प्राप्त करें [Click Here]
Siteground hosting पर migrate करने के बाद मुझे कभी भी ख्याल नहीं आया कि मुझे hosting company बदलने की जरुरत है. ऐसा नहीं है कि मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं आई पर जब भी आई Siteground customer support ने हमेशा जल्द से जल्द उसका निवारण किया. यहाँ तक कि एक बार एक गलत plugin का प्रयोग करने की वजह से मेरी site disturb हो गयी और तब भी Siteground customer support ने मुझे guide किया और बताया कि किस वजह से मेरी website disturb हो गयी है जबकि यह उनका core area नहीं था.
शुरू से ऐसा self hosted provider चाहती थी जिस पर मैं पूरी तरह से भरोसा कर सकूं. Bigrock, Bluehost या Hostgator जैसी hosting companies पर तो कदापि नहीं जो कि वास्तव में Endurance International Group की ही sister concern है और आप चाहे किसी किसी की भी होस्टिंग लीजिए सबकी service लगभग एक जैसी ही है. यहाँ तक कि जो technical bloggers आपको इन कंपनियों की होस्टिंग खरीदने के लिए कहते है वो खुद भी इनकी होस्टिंग का उपयोग नहीं करते हैं. यह सब केवल कमीशन का खेल है.
अपने अनुभव के आधार पर मैं यही कहूँगी कि Siteground सर्वोत्तम self webhost plan में से एक है. यह मैं इसलिए कह रही हूँ क्योकि Siteground hosting की बहुत सी ऐसे benefits है जो इसे दुनिया के top bloggers की पहली पसंद बनाते है …….
SSL certificate – Free ( साइटग्राउंड के साथ मुझे Free SSL + सुरक्षा मिलती है जो मेरी साइट को सुरक्षित रखती है और मेरी website Google पर बेहतर रैंक करती है क्योंकि मैं https: // use करती हूँ )
Service Quality & Support – Best (as per my experience क्योकि आमतौर पर 10 मिनट से 15 मिनट के भीतर ही Tickets पर जवाब दे दिया जाता है)
Customer support के माध्यम – Chat, Phone, Support Tickets (24 घंटे सातों दिन )
Server speed – बहुत ही तेज (Siteground का SuperCacher नामक in-house caching mechanism आपके वर्डप्रेस ब्लॉग को तेज गति से लोड करता है )
Website migration – नि:शुल्क (जब आप Siteground होस्टिंग लेते हैं तो साइटग्राउंड आपकी एक वेबसाइट मुफ़्त में स्थानांतरण करता है )
Automatic Daily Backup
Automatic WordPress Update मिलती है
Siteground hosting को स्वयं WordPress द्वारा recommend किया जाता है
Hosting Price – $84 ( करीब 5880 रुपए प्रतिवर्ष) से शुरू
**********************************************************************************************************
Click here to get Siteground Hosting at 60% Discount
**********************************************************************************************************
SiteGround पर hosting खरीदने की Step-by-Step प्रक्रिया
Step 1 – सर्वप्रथम अपना hosting plan चुनें
साइटग्राउंड में तीन योजनाएं हैं. आप तय करें कि आपको कौन सी plan की आवश्यकता है :
StartUp Plan – अगर आपकी वेबसाइट अभी शुरू हो रही हैं , तो सबसे सस्ते plan StartUp ले जो प्रतिदिन लगभग 10,000 visits support करता है.
GrowBig Plan – इस plan के अंतर्गत आप एक से ज्यादा website होस्ट कर सकते है. इस plan में 20000 से ज्यादा visits daily support की जाती है.
GoGeek plan – यह Siteground की shared hosting का सबसे महंगा plan है. आप इस योजना के साथ कई sites को host कर सकते हैं. साथ ही यह plan premium backup और restore service के साथ आता है. इस plan में 30000 से 40000 का daily traffic आसानी से handle की जा सकता है.
Step 2. Domain name चुनना
आप एक नया domain name खरीद सकता हैं या फिर पहले से ख़रीदे domain से sign up कर सकते हैं. Siteground team आपकी एक site को मुफ्त में migrate कर देगी.
Step 3. Review and complete your details
एक बार जब आप एक hosting plan चुन लेते हैं और domain name निश्चित कर लेते हैं तब आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, address, emial – id, contact number आदि भरना पड़ता है.
इसके बाद आपको purchase information देनी होती है कि आप कितने समय के लिए plan खरीदना चाहते है. साथ ही कुछ extra services ( जैसे – Domain privacy Site Scanner आदि ) खरीदने के लिए option दिया जाता है.
Step 4 – Final Step
अंत में आपको bill की amount का भुगतान credit card से करना होता है और भुगतान करते ही आपका account create हो जाता है.
मैं व्यक्तिगत रूप से साइटग्राउंड होस्टिंग खरीदने के लिए आपको सलाह दूंगी क्योंकि मैंने Siteground Hosting बहुत खुश हूं. यदि आप hosting की तलाश में एक नए ब्लॉगर हैं या आप अपने वर्तमान blog के लिए एक भरोसेमंद hosting की तलाश में है तो मैं आपको साइटग्राउंड की hosting की सलाह दूंगी.
Money Saving Tip : आप चाहे तो एक साल के लिए भी Siteground hosting खरीद सकते है पर मेरा सुझाव यही होगा कि आप तीन साल के लिए hosting ख़रीदे क्योकि 60 % का यह discount आपको केवल पहली बार ही मिलता है. उसके बाद हर renewal पर आपको केवल 10% discount ही मिलेगा.
60% discount पर Siteground Hosting का Best Plan खरीदने के लिए यहां क्लिक करे
Web Hosting in Hindi के इस उपयोगी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे. और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है.
Acha Article Likha hai, Thanks
Very nice Line And Article
खोते हैं अगर जान तो खो लेने दे,
ऐसे में जो हो पाएगा वो हो लेने दे।
इक उम्र पड़ी है सब्र भी कर लेंगे,
इस वक्त तो जी भरके रो लेने दे।
Best and helpful Post, Hi mam,I am your regular website viewer and just as your other articles attracts us ,your articles help us a lot.Thanks for publishing this article.
Great post Babita ji. Aapne bahut achha review diya hai. I also want to start blogging but I don’t have credit card. Isliye aap aisi hosting ke bare me batiye jise me debit card se kharid saku. Thank you.
very informative post.
Great and very informative post.
Great information.
Great job.
Aapne hosting se sbandhit jankari bahut hi rochak dhang se di hai. Aap ke blog par hameaha bahut hi upyogi jankari milti hai. Dhanyawad
Thanks mam
Really very helpful post for me and also very helpful for beginners
Mam, to abhi aapki site siteground ke kaun se host par hai !!!
Kamal ji i had purchased GrowBig plan. It doesn’t matter which plan you buy, you can buy any plan according to your budget but the main thing which you should keep in mind is that buy hosting plan for 3 years so that you can get maximum discount on hosting. It is not only for siteground but for all companies because 60℅ or more discount is offered only for the first time. On renewal of hosting you may get only 10℅ or 20℅ discount.
Mam, jab Siteground ne aapki website ko free me migrate kiya, tab kya aapne apni website ki LoginID Siteground ko share ki…. ??
Id aur password, cPanel details share karna hota hai.
Woow bahut hi badhiya info dene ke liye thanks