Sunburn Ke Upay – सनबर्न से बचाव के उपाय हिंदी में।

त्वचा का ध्यान रखना हर मौसम में जरुरी होता है पर गर्मियों में देखभाल की अधिक जरुरत होती है क्योंकि इस मौसम में तेज धूप होने से त्वचा को काफी नुकसान होता है | ऐसे में धूप से सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन लोशन या क्रीम का स्तेमाल बहुत जरुरी है |
कभी कभी त्वचा पर ज्यादा धूप लगने से कई तरह की स्किन problems पैदा हो जाती है लेकिन अंगूर एक ऐसा ब्यूटी टिप्स है जो तेज धूप में जली बेजान त्वचा और सनबर्न को ठीक करता है और रूप भी निखरता है |
इस मौसम में अंगूर भी खूब मिलते है इसलिए आपको कोई दिक्कत भी नहीं आएगी तो आइये जानें कि अंगूर के रस से अपनी त्वचा की देखभाल और सनबर्न का इलाज कैसे करते है |
1 – अंगूर का मास्क सनबर्न के खतरे को कम करने का एक बढ़िया उपाय है | अंगूर के रस में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन की गंदगी दूर करता है, प्लेटलेट्स बढ़ाता है और त्वचा को साफ कर उसे तरोताजा रखता है | यह ड्राई, नॉर्मल और सेंसटिव हर तरह की स्किन के लिए अनुकूल होता है |
2 – अंगूर के रस में बड़ी मात्र में फ्लावोन्वाइड पाया जाता है | यह यूवी किरणों से त्वचा को हानि पहुंचने से सुरक्षा करता है और यह सनबर्न को भी ठीक करता है | अगर सूरज की तेज धुप के प्रति आपकी त्वचा ज्यादा sensitive है तो अंगूर के रस से आप धूप से झुलसी त्वचा को फिर से पहले की ही तरह तरोताजा कर सकते है |
3 – अंगूर के रस में बड़ी मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो खून साफ़ करता है और त्वचा में निखार लाता है | अगर आप नियमित रूप से अंगूर के रस का सेवन करे तो त्वचा चमकने लगेगी |अंगूर का रस पीने पर ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है |
4 – चहरे पर एक चम्मच अंगूर का रस रोजाना लगाने से त्वचा की नमी हमेशा बरकरार रहती है और रूप निखरता है |
5 – जब आप अंगूर के रस को त्वचा पर लगाते है तो यह एक्सफोलिएशन की प्रक्रिया द्वारा त्वचा में मौजूद डेड सेल्स और झुर्रियों को कम कर के प्राकृतिक निखार लाता है | अंगूर का रस एक्सफोलिएशन में मदद करता है |
6 – अंगूर सनबर्न ठीक करने के साथ डार्क सर्किल का भी इलाज करता है | एक बड़ा सा अंगूर काटकर इसे पलकों और आँखों के चारों और लगाना चाहिए | इससे न केवल डार्क सर्किल ठीक होता है बल्कि आंख के पास की त्वचा भी बेहतर होती है |
संबंधित उपयोगी लेख :
धूप या लगने पर घरेलू इलाज
गर्मी की छुट्टियों में क्या करें
कि हो उनकी प्रतिभा का विकास
कहर ढाती धूप व गर्मी से कैसे बचे
पसीने की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय
आशा करती हूँ कि ये ‘Sunburn treatment in Hindi‘ छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और स्टेटस को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।
|
Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Extremely helpful info specifically the last part 🙂 I care for such info a lot. I was looking for this certain information for a long time. Thank you and best of luck
बहुत ही अच्छा लेख लिखा है | काफ़ी लोगोंको sunburn की समस्या आती है | और उसके ऊपर अंगूर कितना लाभदायी है ये समज में आता है |
धन्यवाद