जल पर कविता (Poem on Water in Hindi)

जल के महत्व पर सुन्दर कविता
कभी जल की महत्ता को, “बयाँ” हम कर नहीं सकते
बिना पानी के जीवन में, हम रह नहीं सकते.
बचाये नीर की हर बूंद को, हम साथ में मिलकर,
भूखे रह नहीं सकते, पियासे रह नहीं सकते.
कभी जल की महत्ता को, “बयाँ” हम कर नहीं सकते.
जल पर कविता “बचाओ पानी की जलधार”
प्राणों की रक्षा के खातिर, याद रखे हर बार,
बचायें पानी की जलधार, यही है जीवन का आधार.
इसका दूसरा हल भी नहीं है, इसके बिना तो कल भी नहीं है,
ये है प्यासे की दरकार, बचायें पानी की जलधार.
न करे प्रदूषित नीर कभी, न तो व्यर्थ बहाये,
तब पिये सकल परिवार, बचाये पानी की जलधार.
वाह्य स्वच्छता तन की रहेगी, अंतर्मन भी मुदित रहेगा,
लगेगा खुशियों का अम्बार, बचाये पानी की जलधार.
बूंद – बूंद को मोती समझे, दिल माँ की तरह प्यार,
सब मिलकर करे ललकार, बचायें पानी की जलधार.
जल अनमोल पर कविता “जल ही जीवन है”
जल, पृथ्वी पर है सबसे अनमोल रत्न
इसके बगैर कुछ नहीं कर सकते यत्न
सब कुछ करता सब कुछ भरता
धरती पर जीवन इसी में चलता
अब हम इसका कर रहे दुरुपयोग
जिसके कारण जग रहे हैं, कई नए रोग
धरती के नीचे से खींच रहें हैं,
अंधाधुंध पानी,
जिससे धरती नीचे हो रही बेजानी
पानी का सदा करों सदुपयोग
आए न सूखा न कोई रोग,
रोको यह जल रोहन अभियान
वरना बिना मौत के गवाओगे अपनी जान
सब मिलकर करे ऐसा प्रयास जिससे
जल दोहन संकट की समझ में आए
सबकी बात,
व्यर्थ न फेंके जल की एक भी बूंद
सुधारे गलती व अपनी भूल
हम न सुधरे या न सुधरे समाज
तो प्यासे ही गँवाएंगे अपनी जान
सोच – समझकर करे प्रयास मिल सारे
जो न समझे उसको करो वारे न्यारे
करें प्रतिज्ञा व्यर्थ न फेंकेगे जल की एक बूंद
तभी होगी संकट सबके मिलने से दूर.
|
“जल ही जीवन है” ब्यूटीफुल कविता Click Here
बिन पानी सब सून निबंध Click Here
जल का महत्व व उपयोगिता Click Here
स्वच्छता अभियान पर कविता और नारे Click Here
स्वच्छता पर प्रेरक कहानी Click Here
Small Poems on “Save Water” in Hindi – जल संरक्षण पर कविता के इन प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि आप हमारे Facebook Page को भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |
Nice collection of slogans.
Thanks
जल ही जीवन है। जल के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है। जीवन जीने के लिए पानी बहुत जरुरी है।
यदि आज हमने पानी नहीं बचाया तो भावी पीढ़ी को क्या देंगे?