Hindi Post Kavita

नारी जीवन पर तीन प्रेरक कविता : Poem on Women / Nari in Hindi

Poem on Women Life in Hindi : नारी (Nari) पर तीन प्रेरक कविता

Poem on Nari in hindi
Poem on Nari in hindi

नारी शोषण पर कविता “नारी का दर्द” – Hindi Poem ‘Nari Ka Shoshan’

नारी को कभी अपनों ने

तो कभी परायों ने

तो कभी अजनबी सायों ने

तंग किया चलती राहों में

कभी दर्द में 

कभी मर्ज में

तो कभी फर्ज में

वेदना मिली इस धरती के नरक में

कभी शोर में

कभी भोर में

कभी जोर में

संताप सहे अपनी ओर से

कभी अनजाने में

कभी जान में

तो कभी शान में

कुचले गए है अरमान झूठी पहचान में

कभी प्यार से

कभी मार से

तो कभी दुलार से

छली गयी हूँ मैं स्त्री इस संसार में

Loading...

 ******************************************************************************************

नारी  हृदय 

नारी हृदय प्रभात संग ही बाहर उड़ जाता

जैसे एकाकी “खग” चंचल नभ पर तिर आता

दूर जिंदगी की मीनारों और घाटियों पर

उन प्रतिध्वनियों में है हृदय बुलाता वापस घर

और रात जब नारी हृदय शिथिल हो जाता है

किसी अजनबी पिंजड़े में अपने को पाता है

करता यत्न कि दृग के तारक स्वप्न जाय सब भूल

तन जब पाता क्षत कारा से मानस पाता शूल

Poems on Nari in hindi
Poems on Nari in hindi

 ******************************************************************************************

Poem ‘Nari Ka Dard’ (हिंदी कविता एक नारी का दर्द)

नारी की स्वतंत्रता

मुक्ति नहीं आएगी

आज या इस वर्ष

कभी नहीं

समझौते और भय के माध्यम से

मुझे है अधिकार

औरों सा ही

खड़े होने का अपने दोनों पावों पर

मैं थक गयी सुन सुन,

जैसा है चलने दो

कल होगा नया दिन

मुझे चाहिए न मुक्ति मरण – अनंतर

मैं जी सकती नहीं ऐसे

मुक्ति है

बीज बली

आरोपित

महती आवश्यकता में

मेरा भी यहाँ आवास

ठीक तुम्हारे समान

मुझे भी मुक्ति – अभिलाष

*******************************************************************************************

यह भी पढ़े 

महिला सशक्तिकरण पर बेहतरीन नारे एवं सुविचार

नारी अस्मिता पर प्रेरक कविता

नारी शिक्षा पर कविता

महिला सशक्तिकरण पर भाषण

भारत में महिलाओं की स्थिति पर निबंध

नारी पर इन प्रेरक कविताओं (Poems on Nari) के साथ हम चाहते है कि हमारे  Facebook Page को भी पसंद करे और हाँ यदि  future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

One thought on “नारी जीवन पर तीन प्रेरक कविता : Poem on Women / Nari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *