नशे पर नारा – Anti Drugs Slogan In Hindi

नशे पर कविता Click Here
विश्व साक्षरता अभियान स्लोगन Click Here
(1)
जन – जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश.
(2)
कुछ पल का नशा, सारी उम्र की सजा.
(3)
धूम्रपान नहीं, अनमोल जिंदगी चुनिए.
(4)
छोड़ तम्बाकू और शराब, न कर जीवन को खराब.
(5)
नशा छोड़ो- रिश्ता जोड़ो.
(6)
‘नशा का जो हुआ शिकार- उजड़ा उसका घर परिवार’.
(7)
‘जन जन की है यही पुकार, नशा का करो बहिष्कार’.
(8)
नशे को गले लगाओगे तो मौत को पास बुलाओगे.
(9)
नशे में युवा सड़ रहा है, कहाँ यह युवा बढ़ रहा है.
(10)
भारत की महान संस्कृति को बचाओ अब तो नशे पर प्रतिबन्ध लगाओ.
(11)
नशे की नहीं सेहत की सोचिये.
(12)
नशा का जो हुआ शिकार-उजरा उसका घर परिवार,
(13)
आज की यही पुकार , समाज में नशे का हो बहिष्कार
(14)
शराब पीकर जाओगे, घर पहुंच नही पाओगे.
(15)
जो पियेगा दारू उसका बच्चा लगाएगा झाड़ू.
(16)
नशे में है तेरी बर्बादी, नशा छोड़ होगी तेरी आजादी.
(17)
अब शराब नही पीऊंगा पूरा जीवन जीऊंगा
(18)
गाँधी जी का राम राज्य नशा मुक्त स्वस्थ समाज,
(19)
पढ़े लिखे का यही पहचान, नशा मुक्त स्वस्थ इंसान,
(20)
खैनी बीड़ी सिगरेट शराब, जिंदगी कर दे एकदम बेकार.
(21)
सिर पर बांध कफन लड़ेगे, दुष्प्रवृत्तियों को दफन करेंगे.
(22)
जहां नशे का हो रहा प्रचार, कुंठित वहाँ विवेक और विचार.
(23)
भागों मत बदलो संसार, कर्मयोग की यही पुकार.
(24)
जनमानस को बदले कौन, जो व्यसनों से लड़ते मौन.
(25)
अनाचार बढ़ता है कब ? सदाचार चुप रहता जब.
*****************************************************************************************
Get FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]
*****************************************************************************************
(26)
व्यसन मुक्ति हित कदम बढाओ, बीडी गुटखे मद्य छुड़ाओ.
(27)
व्यसनों को त्यागों बनो उदार, यही मुक्ति सुरपुर का द्वारा.
(28)
व्यसन मुक्ति अभियान चलाओ, तृप्ति तुष्टि शांति पाओ.
(29)
नशे के जो आदी है, जीवन भर उनकी बर्बादी है.
(30)
नशा एक अभिशाप है.
(31)
धूम्रपान को बढ़ावा, अपनी मौत का बुलावा.
(32)
धूम्रपान एक बुरी लत है, पूरे समाज पर मुसीबत है.
(33)
देश को बढ़ाना है, नशे से मुक्त कराना है.
(34)
बंद करो नशे की आदत, बुरी लगी है भाई ये लत.
(35)
हमको यही बताना है, नशे को दूर भगाना है.
(36)
इस बुरे काम से मुँह मोड़ो, यह नशा छोड़ो.
(37)
धूम्रपान से जो जुड़ जाता है, जल्दी ही वह मर जाता है.
(38)
नशे की यह आदत, देंगी बीमारियों को दावत.
(39)
नशे को छोड़ दो, अपने जीवन को नया मोड़ दो.
(40)
जीवन का सुख नहीं पायेगा, धुँआ बनकर रह जायेगा.
(41)
नशा छोडो, यह बोतल तोड़ों.
(42)
नशे से रहो दूर, जीवनभर सुख पाओ भरपूर.
(43)
शराब करती है, बेकार जिंदगी.
(44)
जो नशे का सेवन करते है, अपने खुशहाल घर को खोते है.
(45)
सोचो और सोचो, नशा करने से पहले हजार बार सोचो.
(46)
हर दिल की ये बुलन्द आवाज, नशा मुक्त हो भारत.
(47)
नशा करने के तीन इनाम – टीबी, कैंसर और श्मशान.
(48)
खुद को जगा दो, नशे को भगा दो.
(49)
जब जागेगी ये आत्मा, होगा तभी नशे का खात्मा.
(50)
कुछ पल का नशा सारी उम्र का सजा.
नशा विनाश का कारण Click Here
नशा शायरी Clicke Here
(51)
नशा बच्चों का खेल नहीं है, आईये नशामुक्ति की बात करें.
(51)
नशा एक चाकू है जो आपके अंदरूनी शरीर को काट देता है.
(52)
नशा हमारी प्रतिभा को ख़त्म कर देता है.
(53)
आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को भी पढ़ाएंगे और लोगों की शराब छुड़ाएंगे’.
(54)
यह नशा जानलेवा है, इसे आज ही छोड़ों.
(55)
छोडो रजनीगंधा, तुलसी और पान पराग,
वरना तुम हो जाओगे आदत से लाचार,
खांस खांस के मरोगे तुम, हो न सकेगा उपचार।
(56)
दारू-विस्की छोड़ कर, कर लो धर्म-ध्यान,
वरना फिर पछताओगे, हो न सकेगा कल्याण।
(57)
देखकर हमारा बुजुर्ग रो रहा है,
नौजवान को आज नशा तोड़ रहा है |
(58)
किसी और से नहीं वह खुद से लड़ रहा है,
नशे का वह दोस्त जो बन रहा है ।
(59)
कोई भी नसेड़ी नहीं होता बुड्ढा क्योंकि
वह अपनी जवानी में ही मर जाता है ।
(60)
अनाचार बढ़ता है कब ?
सदाचार चुप रहता जब।
(61)
जहाँ नशे का हो रहा प्रचार,
कुण्ठित वहां विवेक – विचार।
(62)
नारी के प्रति भोग का भाव,
नशाखोर का यही स्वभाव।
(63)
नशा मुक्ति अभियान चलाओ,
तृप्ति – तुष्टि – शांति पाओ।
(64)
नशा नाश की जड़ है भाई,
इसने देश में आग लगाई।
(65)
बीड़ी पीकर खाँस रहा है,
मौत के आगे नाच रहा है।
(66)
गाँजा, भाँग, शराब, तम्बाकू,
तन, मन, धन के ये सब डाकू।
(67)
सोचो, समझो, बचो नशे से,
जीवन जिओ बड़े मजे से।
(68)
इंसानी कर्तव्य निभाओ,
नहीं नशों को गले लगाओ।
(69)
चरित्रवान पीढ़ी यदि चाहें,
नहीं नशे को कभी अपनायें।
(70)
कर न सके जो नशे का त्याग,
उस नर का जीवन बेकार।
(71)
नशे के हैं घातक परिणाम,
नशा नाश का दूसरा नाम…
(72)
शुभ संकल्प शीघ्र साकार,
व्यसन मुक्ति के लिए क्या सोच – विचार।
(73)
नशा – नरक है एक समान,
तन – मन – धन तीनों बेकाम….
(74)
मुँह का मजा, मौत की सजा।
Read More Hindi Slogans
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन
स्वछता अभियान पर स्लोगन
पर्यावरण पर स्लोगन
भष्टाचार पर स्लोगन
रक्तदान पर स्लोगन
शिक्षा पर स्लोगन
पेड़ बचाओ स्लोगन
योग पर स्लोगन
Slogans & Quotes on Nasha Mukti in Hindi, के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे । और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है ।
Bahut hi acche slogans hai
I love khayalrakhe.com. Very good work.
nice slogans.