सुप्रभात सुविचार – Good Morning Suprabhat Thoughts & Quotes in Hindi

सुप्रभात अनमोल वचन, सुविचार – Good Morning Quotes & Thoughts in Hindi
दीपक मिट्टी का है या सोने का, यह महत्वपूर्ण नहीं है;
बल्कि वो अंधेरे में प्रकाश कितना देता है, यह महत्वपूर्ण है।
उसी तरह मित्र गरीब है या अमीर, यह महत्वपूर्ण नहीं है
बल्कि वो आप के मुसीबत में कितना साथ देता है, यह महत्वपूर्ण है।
***
नादान इंसान ही जीवन का आनंद लेता है,
ज्यादा होशियार तो हमेशा
उलझा हुआ रहता है,
***
जिंदगी की परीक्षा
कितनी वफादार है,
उसका पेपर कभी
लीक नहीं होता…

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े का उत्तर था कि – जिसका अतीत भी मिट्टी
और भविष्य भी मिट्टी, उसे किस बात पर गर्मी होगी।
***
क्या खूब लिखा है किसी ने –
संगत का जरा ध्यान रखना साहब
संगत आप की खराब होगी,
“नाम बदनाम” माँ बाप और संस्कार होगा
***
पिन सारे कागज को
जोड़कर रखना चाहती है…..
और वह हर कागज को चुभती है !
इसी प्रकार जो व्यक्ति
सबको जोड़कर रखना चाहता है…..
वह सभी की आँखों में चुभता है !
“सुप्रभात”

अच्छा वक्त उसी का होता हैं……
जो किसी का बुरा नहीं सोचते।
सुप्रभात
***
फूल कितना भी सुन्दर हो,
तारीफ खुशबू से होती है।
इंसान कितना भी बड़ा हो,
कद्र उसके गुणों से होती है।
सुप्रभात

उनकी परवाह नहीं करते,
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए।
परवाह सदा उनकी करते,
जिनका विश्वास आप पर तब भी होता,
जब आपका वक्त बदल जाए।
सुप्रभात
***
ऐ खुदा रखना सलामत उन्हें,
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते है ।
प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
खुशकिस्मत है वो जो बेटी के बाप हैं,
उन्हें भरपूर प्यार दे, दुलार करें और यही व्यवहार अपनी पत्नी के साथ भी करें
क्यों की वो भी किसी की बेटी है
और
अपने पिता की छोड़ कर आपके साथ पूरी ज़िन्दगी बीताने आयी है।
उसके पिता की सारी उम्मीदें
सिर्फ और सिर्फ आप से हैं।

अपने को औरों से अधिक चतुर मानना उचित नहीं।
जैसे, कौआ बहुत चतुर तो है, किन्तु विष्ठा खाता फिरता है।
इसी तरह, इस संसार में जो अधिक चालाकी करने जाते हैं,
वे ही ठगे जाते है।
***
जीवन में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है
जिसे लोग सोचते हैं कि,
ये तुम नहीं कर सकते हो…
***
इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला।
ताला खुलता है तब मालूम होता है कि,
दुकान सोने की है, या कोयले की।
***
किसी की नजर में अच्छा हूँ,
किसी की नजर में बुरा हूँ,
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है,
उसकी नजर में, वैसा मैं हूँ।
***
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो…
भरोसा बहुत गहरा होना चाहिए….

मजहब तो ये दो हथेलियाँ बताती हैं….
जुड़ें तो पूजा, खुलें तो दुआ कहलाती हैं…..!
***
वक्त “नूर” को बेनूर बना देता है,
वक्त फकीर को भी हुजूर बना देता है…
वक्त की कद्र कर ऐ बंदे !
क्योंकि
वक्त कोयले को भी कोहिनूर बना देता है,
***
हर जरूरते पैसे से
पूरी नहीं होती दोस्तों
कुछ के लिए,
दुआओं की जरुरत पड़ती है…
***
यह नहीं कि मेरे संदेश के बिना
आपका सूर्योदय नहीं होता,
बात ये है कि
आप जैसे अनमोल लोगो को
याद किए बिना मेरा दिन शुभ
नहीं होता है..!
Good Morning Quotes & Thoughts in Hindi के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |
आपके द्वारा संग्रहित सभी सुविचार बहुत ही प्रेरणादायक है। मेरा सबसे प्रिय सुविचार यह है। ” अच्छा वक्त उसी का होता हैं, जो किसी का बुरा नहीं सोचते। 🙂 धन्यवाद
Nice collection
Bahut hi shandar aur prerak vichar likhe hain aapne yahan par. hame ummed hai yah motivational thoughts sabke liye bheda prernadayak rahenge.
I liked khayalrakhe.com
bhut accha post likhe haa very nice