Hindi Post Hindi Quotes

शानदार गुड मॉर्निंग थॉट – Good Morning Quotes & Thoughts in Hindi

सुप्रभात सुविचार – Good Morning Suprabhat Thoughts & Quotes in Hindi

Best Good Morning Quotes in Hindi
Best Good Morning Quotes in Hindi

सुप्रभात अनमोल वचन, सुविचार  – Good Morning Quotes & Thoughts in Hindi

दीपक मिट्टी का है या सोने का, यह महत्वपूर्ण नहीं है;

बल्कि वो अंधेरे में प्रकाश कितना देता है, यह महत्वपूर्ण है।

उसी तरह मित्र गरीब है या अमीर, यह महत्वपूर्ण नहीं है

बल्कि वो आप के मुसीबत में कितना साथ देता है, यह महत्वपूर्ण है।

***

नादान इंसान ही जीवन का आनंद लेता है,

ज्यादा होशियार तो हमेशा

उलझा हुआ रहता है,

***

जिंदगी की परीक्षा

कितनी वफादार है,

उसका पेपर कभी

लीक नहीं होता…

Hindi Good Morning Message
Hindi Good Morning Message

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?

घड़े का उत्तर था कि – जिसका अतीत भी मिट्टी

और भविष्य भी मिट्टी, उसे किस बात पर गर्मी होगी।

***

क्या खूब लिखा है किसी ने –

संगत का जरा ध्यान रखना साहब

संगत आप की खराब होगी,

Loading...

 “नाम बदनाम” माँ बाप और संस्कार होगा

***

पिन सारे कागज को

जोड़कर रखना चाहती है…..

और वह हर कागज को चुभती है !

इसी प्रकार जो व्यक्ति

सबको जोड़कर रखना चाहता है…..

वह सभी की आँखों में चुभता है !

“सुप्रभात”

Best Hindi Suvichar Images
Best Hindi Suvichar Images

अच्छा वक्त उसी का होता हैं……

जो किसी का बुरा नहीं सोचते।

सुप्रभात

***

फूल कितना भी सुन्दर हो,

तारीफ खुशबू से होती है।

इंसान कितना भी बड़ा हो,

कद्र उसके गुणों से होती है।

सुप्रभात

Anmol Suvichar Images
Anmol Suvichar Images

उनकी परवाह नहीं करते,

जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए।

परवाह सदा उनकी करते,

जिनका विश्वास आप पर तब भी होता,

जब आपका वक्त बदल जाए। 

सुप्रभात

***

ऐ खुदा रखना सलामत उन्हें,

जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते है । 

Also Read : 

सुप्रभात अनमोल वचन

प्यार मोहब्बत की शायरी

सुप्रभात शायरी और सुविचार

प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

खुशकिस्मत है वो जो बेटी के बाप हैं,

उन्हें भरपूर प्यार दे, दुलार करें और यही व्यवहार अपनी पत्नी के साथ भी करें

क्यों की वो भी किसी की बेटी है

 और

अपने पिता की छोड़ कर आपके साथ पूरी ज़िन्दगी बीताने आयी है।

  उसके पिता की सारी उम्मीदें

   सिर्फ और सिर्फ आप से हैं।

Suprabhat Hindi SMS, Good Morning
Suprabhat Hindi SMS, Good Morning

अपने को औरों से अधिक चतुर मानना उचित नहीं। 

 जैसे, कौआ बहुत चतुर तो है, किन्तु विष्ठा खाता फिरता है। 

इसी तरह, इस संसार में जो अधिक चालाकी करने जाते हैं,

वे ही ठगे जाते है। 

***

जीवन में सबसे बड़ी खुशी

उस काम को करने में है

जिसे लोग सोचते हैं कि,

ये तुम नहीं कर सकते हो…

***

इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला। 

ताला खुलता है तब मालूम होता है कि,

दुकान सोने की है, या कोयले की। 

***

किसी की नजर में अच्छा हूँ,

किसी की नजर में बुरा हूँ,

Loading...

हकीकत तो ये है कि जो जैसा है,

उसकी नजर में, वैसा मैं हूँ। 

***

रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो…

भरोसा बहुत गहरा होना चाहिए….

New Hindi Suvichar For Good Morning
New Hindi Suvichar For Good Morning

मजहब तो ये दो हथेलियाँ बताती हैं….

जुड़ें तो पूजा, खुलें तो दुआ कहलाती हैं…..!

***

वक्त “नूर” को बेनूर बना देता है,

वक्त फकीर को भी हुजूर बना देता है…

वक्त की कद्र कर ऐ बंदे !

क्योंकि

                      वक्त कोयले को भी कोहिनूर बना देता है,                 

***

हर जरूरते पैसे से

पूरी नहीं होती दोस्तों

कुछ के लिए,

दुआओं की जरुरत पड़ती है…

***

यह नहीं कि मेरे संदेश के बिना

आपका  सूर्योदय नहीं होता,

बात ये है कि

आप जैसे अनमोल लोगो को

याद किए बिना मेरा दिन शुभ

नहीं होता है..!

Good Morning Quotes & Thoughts in Hindi के इस प्रेरणादायी लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे  Facebook Page को भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

5 thoughts on “शानदार गुड मॉर्निंग थॉट – Good Morning Quotes & Thoughts in Hindi

  1. आपके द्वारा संग्रहित सभी सुविचार बहुत ही प्रेरणादायक है। मेरा सबसे प्रिय सुविचार यह है। ” अच्छा वक्त उसी का होता हैं, जो किसी का बुरा नहीं सोचते। 🙂 धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *