Health Hindi Post

बच्चों में मूत्र संक्रमण के लक्षण एवं कारण – Urine Infection Symptoms In Hindi

बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन (यूटीआई) के लक्षण, कारण व इलाज | Bacho Me Urine Infection (UTI) Ke Lakshan | Urine infection symptoms Causes & Treatment in Hindi |

 Urine Infection Symptoms In Hindi
Urine Infection Symptoms In Hindi

 Urine Infection Symptoms In Hindi – UTI को साधारण बोलचाल की भाषा में मूत्र मार्ग का संक्रमण कहा जाता है. ज्यादातर पुरुष, महिला को कभी न कभी इस रोग से मुकाबला करना पड़ता है. लेकिन यूरिन इन्फेक्शन बच्चों में होना सामान्य है.

बच्चों के यूटीआई के बारे में जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि यूरिनरी ट्रैक है क्या ? दरअसल यूरिनरी ट्रैक छह प्रमुख अंगों – दो किडनी,  दो यूरेटर ब्लैडर और यूरिथ्रा (urethra) से मिलकर बना होता है.

किडनी हमारे शरीर के रक्त को साफ करके उसमें उपलब्ध अनावश्यक तत्वों को हटाकर यूरिन के जरिए बाहर निकालने का काम करता है. सबसे पहले किडनी खून की सफाई करता है और सफ़ाई के बाद जो गंदा तरल पदार्थ निकलता है वह यूरेटर के रास्ते “ब्लैडर” में जमा हो जाता है. जब ब्लैडर पूरी तरह भर जाता है तब यूरिथ्रा पर दबाव पड़ता है. इसी वजह से टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होती है. कभी – कभी बच्चों को इसी यूरिनरी ट्रैक में इन्फेक्शन हो जाता है, जिसकी वजह से उन्हें काफ़ी तकलीफ होती है.

यूरिन इन्फेक्शन के प्रमुख लक्षण

अब सवाल यह उठता है कि किसी बच्चे को UTI की समस्या है इस बात का पता करने के लिए क्या किया जा सकता है. क्योंकि बच्चे छोटे होते है, जिसके कारण वे इस समस्या के बारे में नहीं बता पाते. इसलिए आपके लिए यह बहुत जरुरी है कि उसके लक्षण पहचानें. यूटीआई के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है :

– यूरिन में जलन

– प्राइवेट पार्ट्स में खुजली

– बार – बार टॉयलेट जाना

– थोड़ा – थोड़ा यूरिन डिस्चार्ज होना और इस दौरान दर्द महसूस होना

– यूरिन से बदबू आना और यूरिन का रंग पीला होना

– ज्यादा इन्फेक्शन की स्थिति में, यूरिन के साथ ब्लड आना

– कपकपाहट के साथ बुखार

– भूख न लगना

– कमज़ोरी और थकान महसूस होना

– बच्चे का कद और वजन न बढ़ना

– एक वर्ष से कम उम्र का बच्चा अगर यूरिन डिस्चार्ज के समय रोए तो उसे यूटीआई इन्फेक्शन की आशंका हो सकती है.

यूरिन इन्फेक्शन के क्या है कारण

– किसी भी बच्चे को यूटीआई हो सकता है लेकिन लड़कों की तुलना में लड़कियों में यह समस्या ज्यादा होती है.

– खान-पान में गड़बड़ी की वजह से अगर बच्चे के खून में इन्फेक्शन हो तो उसकी वजह से ही उसे यूटीआई हो जाता है.

– यूरिनरी ट्रैक में स्टोन की वजह से भी यह समस्या हो सकती है.

– यूरिनरी ट्रैक की संरचना में जन्मजात गड़बड़ी की वजह से भी बच्चों को यूटीआई हो सकता है.

– गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी की वजह से यह समस्या ज्यादा होती है.

Loading...

यूरिन इन्फेक्शन से बचाव के उपाय

– बच्चों की, खास तौर से लड़कियों की सफ़ाई का पूरा ध्यान रखें.

– टॉयलेट हमेशा साफ़ – सुथरा रखें.

– बच्चों के खानपान की स्वच्छता का भी ख्याल रखे क्योंकि खुले में बिकने वाली चीजें खाने से अगर बच्चे के खून में इन्फेक्शन हो तो इससे उसके यूरिन में भी इन्फेक्शन आ जाता है.

– जब कभी बच्चे को ऐसी समस्या हो तो आप बच्चे को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीने को दें.

– बच्चों को हमेशा कॉटन इनरवेयर पहनाए.

– अगर ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण बच्चे में दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें क्योंकि इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ जाने पर यह किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

Click Here to View:

बच्चों में निमोनिया के लक्षण एवं उपचार

बच्चों मे यूरिन इन्फेक्शन की समस्या / संक्रमण, लक्षण व उपचार

यौन संबंध की शिक्षा एचआईवी/एड्स से सुरक्षा
बच्चो को अच्छे संस्कार कैसे दे
जीवन के अनुभव से संवारे भविष्य
नैतिक शिक्षा से दें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार 

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

3 thoughts on “बच्चों में मूत्र संक्रमण के लक्षण एवं कारण – Urine Infection Symptoms In Hindi

  1. यूरिन इंफेक्शन पर बहुत ही उपयोगी जानकारीयुक्त आलेख। धन्यवाद, बबिता जी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *