प्रेरणादायक सुविचार – Best Motivational Inspirational Quotes & Thoughts in Hindi

प्रेरक सुप्रभात सुविचार SMS For Good Morning / Good Morning Message / Suprabhat Hindi Thought Quotes With Images फोटो
Motivational Thoughts in Hindi : अगर आप हिंदी में अनमोल वचन और सुविचार की तलाश कर रहे हैं तो आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए छवियों के साथ हिंदी भाषा के फॉन्ट्स में सबसे अच्छा उद्धरण और सुविचार यहां से प्राप्त कर सकते हैं | हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रस्तुत अनमोल वचन आपके लिए एक नया सवेरा साबित होगी। तो Facebook और WhatsApp पर दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए इन अनमोल विचारो, Motivational Thoughts, Inspirational Thoughts, Positive Thoughts, Good Thought, Success Thoughts, Motivational Quotes In Hindi और Motivational Thoughts को जानते है
प्रेरणादायक कोट्स एंड थॉट – Anmol Vachan / Good Thoughts in Hindi

“एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करें, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बने ।”
***
“आपको सोचना तो है ही, तो क्यों न बड़ा सोचिए ?”
***
“अच्छे मित्र, अच्छी किताबें और चिंता मुक्त अन्त:करण यही एक आदर्श जीवन है ।”
***
“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता दुनिया का परिचय हमसे करवाती है ।”
***
“जीतने वाले केवल लाभ देखते है,
और हारने वाले केवल दर्द को देखते है ।”
***
“जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है, उसे कोई भी हरा नहीं सकता ।”
***
“दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है , केवल एक कामयाबी ही है
जो ठोकर के बाद मिलती है।”
***
“मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है ,
हम कोशिश भी ना करें, ये तो गलत बात है ।”
***
“अपने लक्ष्य को वे ही लोग ही वेध पाते है, जो समय-समय पर अपनी गलती का खुद अवलोकन करते है ।”
***
“किसी और के लिए दिया जलाकर आप अपने रास्ते का अंधकार भी दूर करते हैं ।”
***
“कमजोर व्यक्ति कभी किसी को माफ़ नहीं कर सकता ! माफ़ करना वीरों की विशेषता है ।”
***
“दुनिया का उसूल है कि जब तक काम है तब तक नाम है,
बाकि दूर से ही सलाम है ।”
***
“दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही हैं जो ठोकर खाकर मिलती है ।”
***
“सभी व्यक्ति धैर्य की सराहना करते हैं लेकिन कुछ ही इसको अभ्यास में लाने को तैयार रहते है ।”
***
“कोशिश आखिरी साँस तक करनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा, चीजे दोनों ही नायाब हैं ।”
***
“आज तक कोई इन्सान इसलिए सम्मानित नहीं हुआ कि दुनिया से क्या उसने लिया लेकिन इसलिए जरुर हुआ कि उसने क्या दिया ।”
***
“एक ठोस चरित्र वाला व्यक्ति कभी भी कोई गलत काम नहीं करेगा, चाहे वह यह जानता है कि ऐसा करते हुए वह पकड़ा नहीं जाएगा ।”
***
“असफलता के समय आंसू पोछने वाली एक उँगली उन दस उँगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है, जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती है ।”
***
“एक राष्ट्र को मजबूत और आजाद रखने के लिए कुछ ऐसी बातें, जो हमेशा मौजूद होगी जब तक मूल्यों और चरित्रों को कायम रखा जाएगा, एक राष्ट्र और उसके लोग सदैव जीवित रहेंगे ।”
***
“एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है, एक आशावादी को हर कठिनाई में अवसर दिखाई देता है ।”
***
“दुआएं मिल जाए यही काफी है, दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है ।”
***
“जब हमारे पास वो ना हो जो हम पसंद करते है तो हमें वो पसंद करना चाहिए जो हमारे पास है ।”
***
“अधिकांश वही व्यक्ति सफल होते है जो बोलते कम और सुनते ज्यादा है ।”
***
“क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के सामान है , इसमें आप ही जलते है ।”
***
“जीवन में सफल होने के लिए आपको दो ही चीजे चाहिए : अनभिज्ञता और आत्मविश्वास ।”
***
“जीवन एक नैतिक और आत्मिक यात्रा है । अनुशासन के साथ किए गए अच्छे व्यवहार का परिणाम होता है अच्छा और मजबूत चरित्र ।”
***
“यदि कोई युवक अपने शिक्षा – काल में सदाचारी रहकर जीवन व्यतीत कर लेता है तो यह समझ लेना चाहिए कि वह जीवन-भर के लिए कुछ बन गया । उस काल में प्राप्त हुई सिद्धि उसके महान ऐश्वर्य के समान है ।”

“यदि आप को सोचने की लत है, तो उंची बात सोचिए, यत्न करना चाहते हैं, तो ऊपर उठने के यत्न कीजिए, दृष्टि उठाते हैं, तो ऊपर को उठनी चाहिए । सारांश यही है कि आप अपने जीवन का रुख प्रगति की ओर रखें ।
***
“कोई भी बड़ा काम करने के लिए आत्मविश्वास पहली अनिवार्यता है ।
***
“हर चीज का सृजन दो बार होता है , पहली बार दिमाग में और दूसरी बार वास्तविकता में ।
***
“जीवन की विडंबना यह नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचे ,
बल्कि यह है कि पहुँचने के लिए आपके पास कोई लक्ष्य ही नहीं था ।
***
“हमें अपने जीवन के विशाल भण्डार में व्यर्थ और बेकार की सामग्री एकत्र नहीं करनी चाहिए । हम उसे एकत्र कर भी नहीं सकते, क्योंकि उसमें जो भी कूड़ा – कचरा, गला – सड़ा और खराब तथा पुराना होगा, वह स्वत: ही सतह पर आ जाएगा और हमारे विपरीत साक्षी देने वाला बन जाएगा ।

“परिस्थितियों के गुलाम कभी न बनें । प्रयास यह करें कि परिस्थितियां आपके नियंत्रण में रहें । याद रखें, परिस्थितियों के छत्ते से निकली मधुमक्खियां दुःख के ही डंक मारती हैं ।”
***
“आँखे बंद कर लेने से मुसीबत का अंत नहीं होता और मुसीबत आये बिना कभी आँखें नहीं खुलती ।”
***
“निरंतर श्रम ही आपकी प्रगति का साथी है । पर ध्यान रहे ! श्रम को सकारात्मक बनाएं विनाशक नहीं । श्रम एक अपराधी भी करता है, पर उसका लक्ष्य किसी को क्षति पहुंचाना या उसके प्राण लेना ही होता है ।”
***
“दूसरों की सोच से अधिक कर दिखाना ही आपकी असली सफलता है ।”
***
“जो चलते हो मंजिल की ओर वो शिकवे नहीं करते,
जो करते है शिकवे गिले, वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते ।”
***
“अपने ह्रदय पर यह अंकित करें कि हर दिन सर्वश्रेष्ठ है ।”

“ठोकर खाकर ही व्यक्ति संभलता है । गिर-कर उठना और फिर भविष्य में संभलकर चलने में ही महानता है । बार – बार ठोकर लगने पर यह न समझना चाहिए कि राह विकट है और इस पर तो चलना बेकार है ।”
***
“आप चतुर होते हुए भी बेढंगे हो सकते हैं । निर्धन होते हुए भी कलात्मक या विशेष हो सकते हैं । कैलेंडर के एक पन्ने को फाड़ देने से आप अच्छे या बुरे नहीं हो जाएंगे । सुबह से लेकर शाम तक का नजरिया ही आपको बनाता या बिगाड़ता है ।”
***
“संकल्प वह चमत्कारी जादू है, जिसे दैनिक जीवन में नियमित रूप से अपनाने से मानव का कायाकल्प हो जाता है ।”
***
“पुराने दोस्त जाते हैं, नए बन जाते हैं । बिल्कुल दिनों की तरह । एक दिन बीतता है और नया दिन शुरू हो जाता है । महत्वपूर्ण ये है कि इसे सार्थक बनाया जाए, एक सार्थक दोस्त एक सार्थक दिन ।”
***
“दृढ़ संकल्प एक गढ़ के समान है, जो की भयंकर प्रलोभन से हमें बचाता है, दुर्बल और डांवाडोल होने से हमारी रक्षा करता है ।”
***
“अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है, अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक ।”

“निराशा का फंदा बेहद सख्त होता है पर ऐसा नहीं कि इससे निकला ही न जा सके । सकारात्मक विचारों को मन में जगह दें, निराशा का फंदा स्वत: ही खुल जाएगा ।”
***
“जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल तो केवल उन्हें होती है सफलता,
जो, वक्त और हालात पर रोया नहीं करते ।”
***
“उनके साथ जरुर रहो जिनका वक्त ख़राब है,
पर उनका जरुर छोड़ दो , जिनकी नियत ख़राब है ।”
***
“शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है, खुद जहाँ है वही पर रहते है मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते है ।”
***
“आशा का दामन कभी न छोड़ें । आशा ही वह ज्योंति है जो आपकी अंधेरी राहों को प्रकाशित करती है । आशा को अपना साथी बनाएं और हर चीज का उज्जवल पक्ष ही देखें । याद रखें, अंधेरा सदैव निराशा को ही आमंत्रण देता है ।”

“यह प्रेम ही है जो हर संकट में आपका मददगार बनता है । प्रेम का बंधन अटूट होता है, एक बार बंध गया तो फिर तोड़े से नहीं टूटता । प्रेम तो वह भाषा है जिससे दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं । यहां तक कि जानवर भी प्रेम और घृणा में अंतर समझ जाते हैं ।”
***
“अवसर हर क्षण हमारे चारों ओर उपस्थित रहता है जो निरंतर प्रयत्न से प्राप्त हो सकता है ।”
***
“राहत भी अपनों से मिलती है, चाहत भी अपनों से मिलती है ।
अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकी मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से ही मिलती है ।”
***
“मूर्खो से वाद विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे केवल आप अपना ही समय नष्ट करेंगे ।”

“स्वयं पर विजय पानी है तो अपने विचारों को पुख्ता बनाइए । लोगों का विश्वास उन्हीं लोगों पर होता है, जिनका कोई निश्चित कार्यक्रम तथा नीतियां होती हैं ।”
***
“कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते,
लेकिन कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है।”
***
“जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, अपने इरादे नही।”
प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
Thoughts in Hindi के इन प्रेरणादायी सुविचार के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |
very good all line are heart touching, keep it up
Really amazing lines im really impressed like it.
your Site And Blog Amazing looking nice Love quotes
I’m much pleased with your good work.
amazing post…keep up the good work..
Good thoughts mam
Very nice quotes – Keep it up
Awesome quotes…
Bahut acche quotes. really amazing post This is one of the best information I have ever found over the internet.
Great quotes
amazing post…keep up the good work.
Bahut khoob. Thanks