Health Hindi Post

Machar bhagane ke upay in Hindi – मच्छर मारने के आसान उपाय

मच्छर भगाने के सबसे आसान घरेलू नुस्खे – How to get rid of Mosquito inside the house

मनुष्य के लिए मच्छर कितना हानिकारक है ये तो सभी जानते है और इन दिनों तो सबसे ज्यादा बुखार मच्छरों के काटने से ही हो रहा है और अब तो बारिश का मौसम भी शुरू हो रहा है | इस मौसम में तो और भी तेजी से मच्छर बढ़ते है और जिनसे कई तरह की मच्छरों से होने वाली बीमारियां फैल जाती है | इसमें भी सबसे ज्यादा डेंगू, चिकनगुनिया या मलेरिया आदि के मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है | इन जानलेवा बीमारियों से एक अजीब सा डर और घबराहट होती है कि घर का कोई सदस्य बीमार न पड़ जाए | ऐसे में अपने परिवार को इन खतरनाक मच्छरों के प्रकोप से सुरक्षित करने के लिए जानलेवा मच्छरों को भगाना ही एकमात्र उपाय सूझता है | यहाँ पर आप घर या बाहर कही भी छिपे मच्छर को भगाने के लिए आसान घरेलू उपाय प्राप्त करें | खास बात ये है कि ये उपाय काफी फायदेमंद है और इन तरीको से किसी भी तरह का साइडइफेक्ट्स नहीं होगा |

मच्छर (Mosquitoes) से छुटकारा पाने का अचूक उपाय –

Mosquito in hindi
Mosquito in hindi

इन 10 आसान घरेलू तरीकों से पाएं मच्छरों से छुटकारा –

-> लहसुन घर के अन्दर छिपे मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए एक सबसे प्रभावी उपाय है | मच्छरों को लहसुन की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है | लहसुन की कुछ कलियों का पेस्ट बना लें | पेस्ट में पर्याप्त मात्रा में मिनरल आयल डालकर एक दिन के लिए छोड़ दे | अगले दिन दो कप पानी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच लहसुन वाला मिनरल आयल डाले | घर में स्प्रे करें |

–> घर में मच्छरों से छुटकारा पाने का एक बढ़िया देशी तरीका यह हो सकता है कि एक गिलास पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनिगर डालकर मिलाएं और प्रतिदिन पिएं | इस उपाय से मच्छर आप से दूर भागेगा |

->मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए इन्हें भी आजमायें | नीम और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं और हर दिन अपनी त्वचा पर लगाएं | यह मिश्रण खासतौर पर मलेरिया के मच्छरों को दूर रखने में कारगर होता है |

-> कपूर भी मच्छरों को दूर भगाने का एक कारगर उपाय है | एक बर्तन में पानी भरे और उसमें कपूर की एक टिक्की डालकर कमरे में रख दें | अगर कमरा बड़ा है तो वहाँ दो बर्तन रखे | इसके अलावा अगर घर के अन्दर मच्छरों का आतंक अधिक है तो कमरों में कपूर जलाकर 20 मिनट के लिए दरवाजे और खिड़कियाँ बंद करके खुद बाहर आ जाएं | बाद में कमरा खोल लें | सारे मच्छर मर जायेंगे |

-> वेनिला एसेंस सिर्फ खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता हैं बल्कि इसे अपनी नब्ज़ पर लगाने से आप खुद को मच्छरों के आक्रमण से भी बचा सकती है |

— > नारंगी का छिलका मच्छरों से छुटकारा पाने का अच्छा प्राकृतिक तरीका है | सबसे पहले कोयले को भली भांति जला दे | जब कोयला जलने तो उसमे संतरे का छिलका डाल दें | छिलका डालने के बाद जो धुआ निकलता है उस धुए से मच्छर भागते है |

— > तुलसी एक गुणकारी जड़ी बूटी है, जिससे कई बीमारियाँ ठीक होती है | अच्छी बात यह है कि यह मच्छरों को दूर भगाने के साथ लार्वा को भी नष्ट कर देता है | इसे अपने घर पर जरुरु लगायें और हो सके तो खिड़की दरवाजों के पास लगाये | इससे मच्छर घर से भी दूर होंगे |

–> आंगन में लेमन बाम का पौधा लगाने से मच्छर घर में नहीं घुसते है | आप इसके पत्ते कमरे में भी रख सकते है |

–> नीम का तेल मच्छर भगाने में कारगर – नीम के तेल की खूशबू से मच्छर भाग जाते हैं | घर के हर खिड़की दरवाजे पर नीम का तेल लगा दे और इसके अलावा नीम के तेल का दिया जलाने से भी मच्छर भाग जाते हैं | नीम इस मौसम में काफी मददगार साबित होता है इसलिए नीम की पत्तियों को भी चबाएं |

जरुर पढ़े : डेंगू बुखार के लक्षण और इलाज

Also Read : बच्चों में निमोनिया के लक्षण एवं उपचार

Also Read : बच्चों मे यूरिन इन्फेक्शन की समस्या / संक्रमण, लक्षण व उपचार

Also Read : मलेरिया के कारण, लक्षण, उपचार

 Mosquito (मच्छर) Bhagane Ke Tarike in Hindi के इस लेख के साथ हम चाहते है कि हमारे Facebook Page को भी पसंद करे | और हाँ यदि future posts सीधे अपने inbox में पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी email subscription भी ले सकते है जो बिलकुल मुफ्त है |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

7 thoughts on “Machar bhagane ke upay in Hindi – मच्छर मारने के आसान उपाय

  1. गर्मी के आते ही मच्छरों की आबादी भी बढ़ जाएगी और उनके काटने की सम्भावना भी. मच्छर के काटने से बहुत सरे रोग हो जाते है जिसमे मलेरिया प्रमुख है. आपने बहुत अच्छी जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *