4 Best Hindi Poem on Motivational : हौसला बढ़ाने वाली दो प्रेरणादायक कवितायें
Motivational Poem in Hindi

Motivational Poem on Courage in Hindi – कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए व्यक्ति में जोश, जुनून और जज्बा होना चाहिए। यदि मन में कुछ कर गुजरने के लिए दृढ़ संकल्प और हौसला हैं तो दुनिया का कोई संकट व्यक्ति को रोक नहीं सकता। हौसलावान व्यक्ति विषम परिस्थतियों में भी रास्ता निकाल लेता है। एक चींटी को ही देख लीजिए वह बार – बार गिरने के पश्चात् भी हार नहीं मानती और ऊपर चढ़ने का निरन्तर प्रयास करती है और अंत में जीत का ताज अपने सिर पर धारण भी करती है। इसलिए जब भी जीवन में संघर्ष की घड़ी आये तो हिम्मत नहीं हारना चाहिए। यहाँ कुछ बेहतरीन कविता आपके लिए प्रस्तुत है जो यकीनन आपके हौसले को बढ़ाने में मदद करेगी।
प्रेरक कविता 1 –
“रख हौसला वो मन्जर भी आएगा” (Prerak Hindi Poem on Hausla)
रख हौसला वो मन्जर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर,
समुंदर भी आएगा।
थक कर न बैठ,
ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और
मिलने का मजा भी आयेगा।
नित नये सपने तू देख
पूरा करने का उन्हें रख हौसला,
अगर लक्ष्य तेरे है बुलंद
तो सपने भी सच होंगे,
और सच होने का मजा भी आएगा।
दूर कर अपने मन का अँधेरा
चल उठ अपनी पहचान बना,
अंधेरी राहों में जलाकर दिया
तू मुश्किलों को आसान बना।
आगे तुझमें है कुछ करने की शक्ति तो,
तुझे वो पहचान भी मिलेगी,
थक कर न बैठ
ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी
और मिलने का मजा भी आयेगा।
प्रेरक कविता 2 –
“हौसला बुलंद कर” (Prerak Hindi Poem on ‘Hausla Buland Kar’)
हौसला बुलंद कर रास्तों पर चल दे।
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा, अकेला
तू पहल कर काफिला खुद बन जायेगा।।
मायूस होकर ना उम्मीदों का दामन छोड़
वरना खुदा नाराज हो जायेगा,
ठोकरों से न तु घबरा हर पड़ाव पर
अपने आप को और मजबूत पायेगा।।
नाकामयाबी की धुंध से न घबराना,
कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर
रोशन कर जायेगा।।
प्रेरक कविता 3 –
“लोहा जितना तपता है” (Prerak Hindi Poem on Hausla)
लोहा जितना तपता है, उतनी ही ताकत भरता है
सोने को जितनी आग लगे वो उतना प्रखर निकलता है
हीरे पर जितनी धार लगे वो उतना खूब चमकता है
मिट्टी का बर्तन पकता है, तब धुन पर खूब खनकता है
सूरज जैसा बनना है तो, सूरज इतना जलना होगा
नदियों का आदर पाना है तो पर्वत छोर निकलना होगा
और हम आदम के बेटे हैं क्यों सोचे राह सरल होगा
कुछ ज्यादा वक्त लगेगा पर संघर्ष जरुर सफल होगा
हर एक संकट का हल होगा वो आज नहीं तो कल होगा..
प्रेरक कविता 4 –
“थक कर कभी न चुप बैठों” (Prerak Hindi Poem on Hausla)
थक कर कभी न चुप बैठों
नित आगे बढ़ते जाओं।
अगर बाधाएँ आयें तो साहस से
उन पर काबू पाओ।
सुख – दुःख तो जीवन के साथी
आते जाते रहते।
कर्मों से घबराने वाले
बात भाग्य की करते।
भाग्य नाम है कायरता का
पीछे ही ले जाता है।
मेहनत का ही मार्ग एक
जो मंजिल तक पहुंचाता।
समय बड़ा ही मूल्यवान है
इसे न व्यर्थ गवाओ
जीवन सफल बनाकर जग में
अपना नाम कमाओं
रख हौसला आगे बढ़ते जाओं।
Suprabhat Suvichar Status for Whatsapp in Hindi!
Motivational Whatsapp Status in Hindi!
Best GM Shayari !
Beautiful Quotes in Hindi!
Good Morning DP (Display Pictures) for Whatsapp
morning greetings quotes
Good Morning Poem In Hindi.
सुप्रभात पर दो बेहद रोमांचक कविता
Good Morning Wishes in Hindi
Achhe vichar in Hindi
Top New Latest Daily Status in Hindi
Anmol Vachan Quotes In Hindi
Top Best Good Morning Suvichar
Thoughts of the day in Hindi
आशा करती हूँ कि ये Motivational Poem on Courage in Hindi – हौसले पर कविता छोटे और बड़े सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। यद्यपि उपरोक्त रचना मेरे द्वारा लिखी हुई नहीं लेकिन आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कविता को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।
बहोत ही बढ़िया है जी काफी सुन्दर
Nice collection of poems you have I really like. And I m also a writer I have some my own writing poems on motivation you can come to blog and check…
बेहद खूबसूरत रचना है
thanks for share this post
Very nice poem
“”””बेहतरीन रचना”””
behtreen kavita.