Hindi Essay on Importance of Time
Hindi Post Nibandh Nibandh Aur Bhashan

समय का महत्व पर निबंध : Essay on Importance of Time in Hindi

समय के महत्व पर निबंध एवं अनुच्छेद – Importance of Time in Hindi Language

Importance of Time in Hindi
Importance of Time in Hindi

Value or Importance of Time in Hindi – समय एक बेशकीमती उपहार है जिसे खुद भगवान ने मनुष्य को सौपा है और बदले में सिर्फ इतनी सी चाहत रखी है कि वह उसके दीए गए इस उपहार का अपने लिए बेहतरीन उपयोग करे। वह इस सच्चाई को समझें कि उसे दिया गया प्रत्येक क्षण धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है। समय सबसे बड़ा और कीमती धन हैं।

समय के हर क्षण में एक अनोखी संभावना छिपी होती है, पर यह तब साकार हो सकता है, जब इसका उपयोग बहुत उच्च स्तर पर होता है। लेकिन हम सब इसका उपयोग कैसे और किस तरह से कर रहे हैं ? यह एक अहम् सवाल हममें से हर एक से है। जिसका जबाब हमें खुद खोजना है।

इसके सही और सटीक जबाब से ही प्रत्येक क्षण के सुनियोजन की कला जानी और सीखी जा सकती है। यही वह परम दुर्लभ कुंजी है, जिसके माध्यम से जीवन के परम लक्ष्य, सफलता के सर्वोच्च सोपान की दहलीज पर कदम रखा जा सकता है।

हालाँकि समय के महत्व से जनसामान्य कतई अनभिज्ञ नहीं है। फिर भी यह विलक्षणता से परिपूर्ण तोहफा, जितना जाना – पहचाना लगता है, शायद उससे भी ज्यादा ये गूढ़, रहस्यमय और अनूठा है। यही कारण है कि इसके महत्व को मानव समझ नहीं पाता है और जो समझ जाता है वों सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जाता है।

यह सच है कि सभी का समय हमेशा एक समान नहीं होता। यदि आज होंठों पर हँसी है तो कल नयनों में नीर भी झिलमिला सकता है। पर इसमें भी एक अर्थ और गति है, जो पूर्णता की ओर ले जाती है। एक कहावत है कि सुख के दिन छोटे होते हैं। इस अवधि में मनुष्य इतना खो जाता है कि वे क्षण अत्यंत लघु मालूम पड़ते हैं। दूसरी ओर दुःख एवं संघर्ष के क्षण मनुष्य पर भारी पड़ते हैं और उससे अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक क्रियाशीलता की मांग करते हैं। अत: उसी अनुपात में वे बड़े मालूम पड़ते है।

इस जीवन में समय का महत्व सबके लिए सामान है। इसलिए जब लगे कि परिस्थितियाँ कमजोर है तो उदासीन, खिन्न व अन्यमनस्क न होकर उन्हें आत्मपरिष्कार की कठोर ताप साधना मानकर साहस और जिंदादिली के साथ जीना चाहिए।

ये विपत्ति भरे क्षण प्राय: अगले आने वाले क्षणों पर पकड़ मजबूत करते है। अन्दर के सुषुप्तावस्था में पड़े आत्मबल को जाग्रत कर जीवंत बनाते है। साथ ही निराशा के अँधेरे क्षणों को चीरकर आशा की चमकदार किरणों की भरी – पूरी भीड़ सामने ला खड़ी करते है। परंतु ये लाभ मात्र उन्हें ही प्राप्य हैं, जो इस कठिन और विपन्न समय का सामना उतनी ही साहसिकता व उत्साह के साथ करते हैं, जितना कि ऐसे समय में उनसे उपेक्ष्य है।

समय अच्छा हो या बुरा हो ध्यान रहे यह सतत प्रवाहमान है, जिसे रोका नहीं सा सकता। मनुष्य जीवन की सार्थकता समय के सदुपयोग में है। आमजन में प्रचलित धारणा होती है कि धन कीमती होता है पर धन की अपेक्षा समय ज्यादा कीमती है। धन को वापस पाया जा सकता है लेकिन समय को वापस नहीं पाया जा सकता। समय निरंतर गतिशील है। इसकी यह गतिशीलता ही जीवन है जिसका बड़ा महत्व है।

निवदेन Friends अगर आपको ‘Hindi Essay on Importance of Time In Easy Language (समय के महत्व पर निबंध)‘ पर यह लेख अच्छा लगा हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और  इस post को share करे। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

8 thoughts on “समय का महत्व पर निबंध : Essay on Importance of Time in Hindi

  1. आपकी यह लाइन सबसे ज्यादा अच्छी लगी मुझे :
    समय के हर क्षण में एक अनोखी संभावना छिपी होती है, पर यह तब साकार हो सकता है, जब इसका उपयोग बहुत उच्च स्तर पर होता है | लेकिन हम सब इसका उपयोग कैसे और किस तरह से कर रहे हैं ? यह एक अहम् सवाल हममें से हर एक से है | जिसका जबाब हमें खुद खोजना है |

    इसके सही और सटीक जबाब से ही प्रत्येक क्षण के सुनियोजन की कला जानी और सीखी जा सकती है | यही वह परम दुर्लभ कुंजी है, जिसके माध्यम से जीवन के परम लक्ष्य, सफलता के सर्वोच्च सोपान की दहलीज पर कदम रखा जा सकता है |
    आप ऐसे ही अच्छी अच्छी पोस्ट लिखती रहे धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *