चार समय के मूल्य को बताती बेहतरीन कहानियाँ (Four Motivational Story on Importance of Time in Hindi)

गांधी जी समय के बहुत पापंद थे | वे एक एक क्षण की कीमत भली – भांति जानते थे | इसलिए समय के महत्व को समझने के लिए गांधी जी से अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता –
समय के मूल्य पर अच्छी कहानी / Story 1
बात उस समय की है जब मोहनदास करमचंद गाँधी सातवीं कक्षा में पढ़ते थे | स्कूल के प्रधान अध्यापक दोरबजी एदुलजी गिमी थे | वह बहुत अनुशासन प्रिय थे और उन्होंने ऊँची के विधार्थियों के लिए व्यायाम, खेल – कूद और क्रिकेट अनिवार्य कर रखा था | मोहनदास को व्यायाम और खेल –कूद में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं थी और वे किसी में भाग नहीं लेते थे |
मोहनदास स्कूल से सीधे घर भागते थे क्योंकि उन्हें अपने पिता की सेवा-सुशुश्रा करनी होती थी | अगर वे स्कूल में पढाई के बाद खेल – कूद के लिए रुकते तो समय से अपने पिता की सेवा-सुशुश्रा के लिए घर नहीं पहुँच पाते | मोहनदास ने प्रधान अध्यापक से इस कारण खेल – कूद में भाग लेने से छूट मांगी |
उनकी यह प्रार्थना स्वीकार नहीं की गयी | एक शनिवार को जब स्कूल प्रात: लगा, खेल – कूद के लिए मोहनदास को दुबारा 4 बजे सायंकाल स्कूल जाना था | मोहनदास के पास घड़ी नहीं थी, आसमान में बादल छाए हुए थे | ठीक समय का उन्हें पता नहीं चला | जब बालक स्कूल पहुंचा, सभी लड़के वापस जा चुके थे |
दूसरे दिन प्रधान अध्यापक ने मोहनदास से खेल – कूद में गैर – हाजिर होने का कारण पूछा | यद्यपि मोहनदास ने सही सही कारण बता दिया तो भी प्रधान अध्यापक ने विश्वास नहीं किया और झूठ बोलने के लिए उन पर एक – दो आने का जुर्माना कर दिया |
बालक को बड़ी मार्मिक पीड़ा पहुंची कि उनके प्रधान अध्यापक ने उन्हें झूठा समझा | बाद में मोहनदास के पिता द्वारा पत्र लिखे जाने पर कि मोहनदास स्कूल शाम को गया था और घड़ी न होने की वजह से ठीक समय का पता नहीं चल पाया था, जुर्माना माफ़ कर दिया गया | बालक ने तब समझा कि सच बोलने के साथ साथ समय – पाबन्दी भी आवश्यक है | और तब से उस बालक ने समय की पाबन्दी के मामले में कभी चूक नहीं की |
कहानी से शिक्षा – समय की पाबन्दी उतनी ही आवश्यक है जितना कि सत्य – मापण | बच्चों , यदि तुम समय पाबन्दी के महत्त्व को समझोगे तो कभी भी किसी गलत – फहमी का शिकार न होगे |
समय के मूल्य पर प्रेरणादायक कहानी / Story 2
बापू समय के बहुत पाबंद थे | अपना प्रत्येक कार्य समय से करते थे | उनके कार्यक्रम इतने नियमित थे कि उनके आश्रम के लोग उनके कार्यक्रम को देखकर ठीक ठीक समय बता सकते थे और अपनी घड़ियाँ मिला सकते थे |
प्रार्थना के पहले बापू के घूमने का कार्यक्रम रहता था | एक दिन बापू गुजरात विद्यापीठ गये | वहां उन्हें बहुत देर हो गयी | प्रार्थना का समय निकट आ रहा था | उन्होंने देखा कि सामने एक साइकिल पड़ी है | उसे उन्होंने तुरंत उठाया और तेजी से चलाकर ठीक समय पर वे प्रार्थना स्थान पर पहुँच गए |
समय के मूल्य पर शिक्षाप्रद कहानी / Story 3
बापू के शिष्यों को एक दिन समाचार मिला कि अगले दिन बापू सेवाग्राम आ रहे है | अचानक उस दिन बादल घिर आए और बहुत तेज वर्षा होने लगी | शिष्यों ने समझा कि बापू नहीं आएंगे | कोई व्यक्ति स्टेशन नहीं गया |
कुछ देर बाद लोगो ने क्या देखा कि बापू भीगते हुए पैदल आ रहे है | लोगों के आश्चर्य का कोई ठिकाना नहीं रहा |
बापू ने कहा कि कोई थोड़ी सी वर्षा से डर कर मैं आना क्यों रोक देता |
समय के मूल्य पर प्रेरक कहानी / Story 4
बापू से जो भी लोग मिलने आते थे, उन्हें निश्चित समय दिया जाता था | यदि कोई व्यक्ति उस नियत समय से अधिक समय लेने का प्रयास करता तो बापू तुरंत उसे अपनी घड़ी दिखाकर मुलाकात का समय खत्म हो जाने की सूचना दे देते थे | सुप्रसिद्ध अमेरिकी पत्रकार लुई फिशर को भी एक बार इसी प्रकार बापू जी ने घड़ी दिखाकर मुलाकात का समय समाप्त हो जाने की सूचना दी थी |
यहाँ तक कि बापू जी बोलते समय सैदव अपनी घड़ी सामने रखते थे |
समय का महत्व की कहानी से सीख Moral of The Hindi Stories on Importance of Time
बच्चों, समय पाबन्दी का बड़ा महत्त्व है, सभी काम नियत समय पर किये जाने चाहिए | इससे कोई भी समय बेकार नहीं जाता और समय का सदुपयोग होता है | साथ ही, दूसरों के भी समय का अपव्यय नहीं होता | समय के मूल्य को समझने के लिए समय की पाबन्दी अत्यावश्यक है |
************************************************************************************************************
Also Read : अच्छी लघु प्रेरक प्रसंग कहानियों का संग्रह (भाग 1)
और जरुर पढ़े : लघु नैतिक और प्रेरणादायक प्रेरक प्रसंग { भाग 3}
************************************************************************************************************
निवदेन – Friends अगर आपको ‘Story on Importance of Time in Hindi‘ समय के महत्व पर ये हिंदी कहानियां अच्छी लगी हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
आपकी लेखन-सेवा बहुत अच्छी है। धन्यवाद व हार्दिक शुभकामनाएं।
Bahut achhi kahaniyan hai. Thanks.