Morning Ki Shayari, Message Quotes Images : गुड मोर्निंग फोटो और शायरी

सुबह / सुप्रभात की बेहतरी शायरी Awesome Good Morning Shayari For Suprabhat With Images in Hindi
ए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना,
————————-
जो रोये हैं उन्हें हँसाना.
जो रूठे हैं उन्हें मनाना,
जो बिछड़े हैं तुम उन्हें मिलाना,
प्यारी सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया ही लाना |
शुभ प्रभात

जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है ।
***
पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु,
जगत में भीड़ भारी है |
कही मैं खो न जाऊ,
जिम्मेदारी ये तुम्हारी हैं |

“मंगलमय सुबह की शुभकामनाएं”
मुस्कान का कोई
मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई
तोल नहीं होता.
लोग तो मिल जाते है
हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप
की तरह अनमोल नही होता
“सुप्रभात”
शुभ सुप्रभात संदेश Great Good Morning SMS Quotes in Hindi

किसी ने भगवान् से पूछा
” सवेरा तो रोज ही होता है परन्तु शुभप्रभात क्या होता है”
भगवान् ने बहुत ही सुन्दर जबाब दिया
“जीवन में जिस दिन आप अपने अंदर के बुराईयो को समाप्त कर उच्च विचार तथा अपनी आत्मा को शुद्ध करके दिन की शुरुआत करते हो वही शुभप्रभात होता है ….
सुप्रभात

स्वामी विवेकानंद कहते हैं …
“कि तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही मेरे पक्ष में हैं।”
“क्योंकि अगर तुम मुझको पसंद करते हो तो, मैं आपके दिल में हूँ, और अगर तुम मुझ से नफरत करते हो, तो मैं आपके मन में हूं !!”
“पर रहूंगा आप के पास ही”
सुप्रभात
पढना न भूले – देशभक्ति पर सर्वश्रेष्ठ जोशीलेे कथनों का संग्रह[Click Here]
आने वाला कल कभी नही आता
वो जब भी आता है
तो आज बनकर ही आता है
इसलिए आने वाले कल में
जो भी अच्छा करने की चाह हो
उसकी शुरुआत आज से ही करना चाहिए
संतुष्ट जीवन सफल जीवन से
सदैव श्रेष्ठ होता है
क्योंकि
सफलता सदैव
दूसरों के द्वारा आंकलित होती है
जबकि संतुष्टि
स्वयं के मन और मस्तिष्क द्वारा मिलती हे |
“सुप्रभात की मंगल कमाना”

संतान, सम्पत्ति और सफलता
पुण्य से मिलती है |
आप अंहकार न करे कि सब
आपकी कमाई खाते है |
ये आपसे जुड़े हुए लोगों के पुण्य है
जो आप कमा कर घर ला रहे हैं |
सुप्रभात
***
“संबंध” ज्ञान एवं पैसे से भी बड़ा होता है,
क्योंकि
जब ज्ञान और पैसा विफल हो जाता है,
तब “संबंध” से स्थिति सम्भाली जा सकती है……
“Good Morning”
***

दिल को छू लेने वाली सुप्रभात शायरी Heart Touching Good Morning Shayari in Hindi
पानी से तस्वीर
कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
कहाँ बनती है,
किसी भी रिश्ते को
सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
वापस कहाँ मिलती है
कौन किस से
चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
इतना जानते हैं…
हर रिश्ता “मोती” और
हर दोस्त “कोहिनूर” होता है ।
इन्हें पढ़ना न भूले : हौसलों पर शायरी और प्रेरणादायक शायरी
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रुठे तो उसे मनाना सीखो…
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उन्हे खूबसूरती से निभाना सीखों।

हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो,
जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…
***
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात “आख़री” होगी!
ना ज़ाने कौनसी रात “आख़री” होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यारों एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी “मुलाक़ात” आख़री होगी..

कोशिश करे कि जिँदगी का हर लम्हा
अपनी तरफ से हर किसी के साथ
अच्छे से गुजरे,
क्योकि
जिन्दगी नहीं रहती पर अच्छी यादें
हमेशा जिन्दा रहती हैं
सदा मुस्कुराते रहिये
Good Day
***
Very very good morning
किसी ने एक विद्वान से पूछा की
“आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है..??”
विद्वान ने जवाब दिया की
“इज्जत किसी इंसान की नहीं होती
जरूरत की होती है।
“जरूरत खत्म, इज्जत खत्म”
यही दुनिया का रिवाज है..

सुलझा हुआ मनुष्य वह है, जो अपने निर्णय स्वयं करता है,
और
उन निर्णयो के परिणाम के लिए किसी दूसरे को दोष नही देता..!!!
***
एक बार शिष्य ने गुरू से पुछा
अगर किस्मत
पहेले ही लिखी जा चुकी है तो,
कोशिश
कर के क्या मिलेगा?
गुरु ने कहा
क्या पता किस्मत में लिखा हो की,
कोशिश करने से ही मिलेगा!
अर्थात् सदैव
कार्य के प्रति लगन रखिये।
सुप्रभात
***
कौन कहता है ?
आंसुओं में वजन नहीं होता,
एक आंसू भी छलक जाता है
तो मन हल्का हो जाता है..!!
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास…क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो
बस “एहसास” ही काफी है !!
।।शुभ प्रभात।।

जिसकी सोच में
आत्मविश्वास की महक है
जिसके इरादों में
हौसले की मिठास है….
और जिसकी नीयत में
सच्चाई का स्वाद है…..
उसकी पूरी जिन्दगी
महकता हुआ ” गुलाब ” है
प्यारी-सी सुबह का प्यारा-सा नमस्कार
आज का गुड मोर्निग संदेश
***
आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी
किसी को बाधा नहीं पहुंचाता
और
दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला
व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।

कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर
सन्देह करता है …
तो करने देना, क्योकि…
शक़, सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है…
कोयले की कालिख पर नही…!
“शुभप्रभात”
***
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं
लेकिन मुस्कुराने से…
पराये भी अपने हो जाते हैं !
मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें मैं नहीं हम हो !!
इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,
उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..
‼ शुभ प्रभात ‼
***
वेद पढ़ना आसान हो सकता है
लेकिन
जिस दिन आपने किसी की
वेदना
को पढ़ लिया तो समझो
जीवन सफल हो गया
***
संबंध कभी भी मीठी आवाज़ या सुन्दर चेहरे से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं निर्मल ह्रदय और कभी ना टूटने वाले विश्वास से..!
Good morning
***
सुख चाहते हो तो रात में
जागना नहीं
शांति चाहते हो तो दिन में
सोना नहीं
सम्मान चाहते हो तो व्यर्थ
बोलना नहीं
प्यार चाहते हो तो अपनों
को छोडना नहीं
Good Morning
***
जरूरी नहीं कि
मिठाई खिलाकर ही
दूसरों का मुंह मीठा करें,
आप मीठा बोलकर भी
लोगों को खुशियाँ दे सकते हैं!
‼ *आपका दिन शुभ हो* ‼
***
सुप्रभात
हर रोज़ गिरकर भी,
मुक़म्मल खड़े हैं…!
ऐ ज़िंदगी देख,
मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं …!!
***
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो…..!
सुप्रभात
***
कामयाबी कभी बड़ी नहीं होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते है !
दरार कभी बड़ी नहीं होती,
भरने वाले हमेशा बड़े होते है !
सम्बध कभी बड़े नहीं होते,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते है…!!!
‼ *आपका दिन शुभ हो* ‼

सुप्रभात
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है
पर
गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है |
***
हमारी सभी अंगुलियां लंबाई में बराबर नहीं होती हैं,
किन्तु जब वे मुड़ती हैं तो बराबर दिखती हैं..!!
इसी प्रकार यदि हम किन्हीं परिस्थितियों में थोड़ा सा झुक जातें है
या
तालमेल बिठा लेते हैं तो ज़िन्दगी बहुत आसान व् आनंदित हो जाती है।
सदा मुस्कुराते रहिये
***
नदी में गिरने से..,
कभी भी किसी की मौत
नहीं होती…..
मौत तो तब होती है..,
जब उसे तैरना नहीं आता…..
ठीक उसी तरह
परिस्थितियाँ कभी भी हमारे लिए
समस्या नहीं बनती
समस्या तो तब बनती हैं..,
जब
हमें परिस्थितियों से
निपटना नहीं आता
“जय श्री राधे”
***
Nice Lines Suprabhat Suvichar
आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने ही से
तो दुनिया में “ऊपर वाले” की जरूरत ही न होती !
Good morning
***
लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है
ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हूँ ,
लेकिन वक़्त का बहाना बना कर,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !”
***
जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,
पर हाँ से अपने ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की |
सुप्रभात
***
महफिल थी दुआओं की,
तो मैंने भी एक दुआ मांग ली…
मेरे अपने सदा खुश रहें,
मेरे साथ भी, मेरे बाद भी |
***
उदय किसी का भी अचानक नहीं होता, सूर्य भी धीरे धीरे निकलता है और ऊपर उठता है ।
धैर्य और तपस्या जिसमें है, वही संसार को प्रकाशित कर सकता है…!!!
कोशिश करने वालों की हार नही होती,
स्नेह वंदन
***
वक्त की एक आदत बहुत
अच्छी है,
जैसा भी हो, गुजर जाता है!
कामयाब इंसान खुश
रहे ना रहे,
खुश रहने वाला इंसान कामयाब
जरूर हो जाता है
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो
***
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है
‘उम्मीद’ !!
जो एक प्यारी सी ‘मुस्कान’ देकर…
कानों में धीरे से कहती है
“सब अच्छा होगा !!”
All is well !!
Good morning (सुप्रभात)
***
हर पल मुस्कुराओ, बड़ी “खास”
है जिंदगी…!
क्या सुख क्या दुःख, बड़ी “आस”
है जिंदगी… !
ना शिकायत करो ना कभी उदास हो,
जिंदा दिली से जीने का “अहसास”
है जिंदगी…..!!
सुप्रभात
***
जिदंगी “बेहतर” तब होती है,
जब आप खुश होते है…
लेकिन जिंदगी “बेहतरीन” तब होती है ….
जब आपकी वजह से
लोग खुश होते है…….
सुप्रभात

“शुभ प्रभात”
इंसानियत आदमी को
इंसान बना देती है,
लगन हर मुश्किल को
आसान बना देती है ।
लोग यूँ ही नहीं जाते
मंदिरों में पूजा करने
आस्था ही तो पत्थर को
भगवान बना देती है ।
***
संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण है,..
जो स्वीकार करता है,
वही आगे बढ़ता है..
Good Morning
***
सुप्रभात
रिश्तों की रस्सी कमजोर तब हो जाती है,
जब इंसान गलत फहमी में पैदा होने वाले सवालों के जबाब भी खुद ही बना लेता है I
हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता,
बुझ जाता है दीपक अक्सर तेल की कमी के कारण,
हर बार कसूर हवा का नहीं होता |
“आपका दिन मंगलमय हो”
***
ज़िंदगी तो सभी के लिए
एक रंगीन किताब है ..!
फर्क बस इतना है कि,
कोई हर पन्ने को दिल से
पढ़ रहा है; और
कोई दिल रखने के लिए
पन्ने पलट रहा है ।
***
हर पल में प्यार है
हर लम्हे में ख़ुशी है ..!
खो दो तो यादें हैं,
जी लो तो ज़िंदगी है
Life is very beautiful
good morning
***
प्रेरणादायक सुविचार उत्तम प्रेरणा के स्रोत
Friends हर सुप्रभात को शुभ बनाने के इस लेख में बेहतरीन Good Morning Shayari & Wishes in Hindi में लिखा गया है | इसे आप हर नए दिन और नयी सुबह को अपने सभी शुभचिंतको, प्रियजनों और दोस्तों को ये नये सुप्रभात शायरी शुभकामनाएं सन्देश भेजकर आप सभी का हर दिन खास बना सकते है तो देर किस बात की फटाफट बेहद खुबसूरत संदेशों में से आप को जो भी संदेश ज्यादा पसंद आएं, वो संदेश सभी अपनों को भेज कर उनकी नयी ‘सुबह’ खास बनाइए और हाँ आप हमारा email subscription भी ले सकते है जो फ्री है |
Very nice collection of good morning quotes in hindi language. Thanks for sharing
very nice and good though ???
सुप्रभात गुड मॉर्निंग अच्छे विचार motivational thought’s
बहुत ही बढ़िया शुभकामनाएं और शुभ विचार है।
Thanks mam
Wow, your collection is great. Everything’s here. Good job.
this site is really very good.