What is Dating In Hindi – डेटिंग क्या है ? डेटिंग का सही मायनों में मतलब क्या है ? क्या यह सिर्फ प्रेमी प्रेमिकाओ के लिए ही बना शब्द है या इसका purpose दिलों को जोड़ना है। इस सारे सवालों का जबाब आइये जाने –

What is Dating in Hindi – पश्चिमी देशों में डेटिंग के बढ़ते चलन से हमारे बीच भी यह शब्द आम हो गया है विशेषकर आजकल के युवा वर्ग के लिए डेटिंग करने और एक दूसरे को समझने का क्रेज सा छाया हुआ है। लेकिन डेटिंग का असली उद्देश्य जानें बिना, हर किसी के लिए डेटिंग पर जाना हानिकारक हो सकता है।
डेटिंग क्या है ? What is Dating in Hindi
साधारण शब्दों में जब दो विपरीत लिंग के लोग आपस में नियत समय एवं पूर्व निर्धारित स्थान पर मिलते है तो उसे डेटिंग कहते है। लेकिन आज इसके संबंध में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है। मसलन डेट सिर्फ युवाओं के लिए होता है, डेट फिजूल का काम है, डेट पर सिर्फ सेक्स संबंधित बातें होती है आदि। लेकिन डेट पर जाने का ये मतलब तो बिल्कुल नहीं है। डेट पर हर उम्र एवं हर वर्ग के लोग जा सकते है। यह हर किसी के लिए लाभदायक है, जब सही उद्देश्यों के लिए डेटिंग के माध्यम से मिला जाए।
आज अगर आम लोगों से पूछे कि आप डेट पर क्यों जाते है ? तो आप विभिन्न प्रकार के जवाब पाएंगे। मसलन एक –दूसरे को समझने के लिए, अकेलेपन को दूर करने के लिए, अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए आदि।
कहने का मतलब यह है कि हर व्यक्ति के लिए इसका अलग अलग अर्थ होता है। हालांकि यह सभी अपनी अपनी जगह पर सही है, लेकिन डेट के नाम पर कुछ तो गलत हो रहा है जिसके कारण इसे गलत रूप में देखा जाता है। बदलते समय में डेट के सही महत्व को समझने की जरूरत है।
पश्चिम के देशों में इसे सामान्य रूप से मान्यता प्राप्त है। जबकि देश के आधुनिक युवाओं में इसके प्रति बढ़ते हुए आकर्षण ने भी डेटिंग को एक मुद्दा बना दिया है। ये युवा खूबसूरत शख्स के साथ ही डेट पर जाना पसंद करते है वही समाज अभी भी डेट संबंधित पुराने विचारों को लेकर चल रहा है जो शादी और सेक्स तक ही सीमित है। लेकिन इसका अर्थ इससे कहीं व्यापक है।
ध्यान देने की बात है कि अपने व्यापक अर्थ में डेट सिर्फ दो लोगों में ही नहीं, वरन सामूहिक रूप में भी हो सकती है। यह सामान्य रूप से सामाजिक समरसता को भी दर्शाता है। साधारण रूप में मानिए कि आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार आपसे किन्ही कारणों से गुस्सा है तो उनको मनाने के लिए आप उससे अकेले या किसी और व्यक्ति के साथ मिलते है, वह भी डेट के अंतर्गत ही आता है। अगर आप अपने दोस्तों या परिवारजनों के साथ कहीं घूमने या पिकनिक मनाने जाते है तो वह भी एक प्रकार का डेट ही है।
मसलन डेट का मतलब सिर्फ और सिर्फ युवक – युवतियों का मिलन नहीं है। आप कहीं भी, किसी से भी, किसी भी वक्त मिलें वह डेट है। लेकिन डेट पर जाने के पहले अपना उद्देश्य स्पष्ट जरुर कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। फिर अगर आपको कहीं ये अहसास हो कि डेट के बहाने आपके साथ कुछ गलत होने वाला है तो न जाए क्योंकि संबंधों को मजबूत बनाए रखने का नाम डेट है।
हमारे समाज में डेटिंग शब्द का मतलब बहुत सीमित है। यहाँ डेटिंग को सिवाय एक गंदे शब्द के अलावा अन्य कोई नाम देना उचित नहीं समझा जाता है। यही वजह है कि आजकल डेटिंग के नाम पर डेट रेप आम हो गया है जो हरगिज नहीं होना चाहिए।
पश्चिम देशों में डेटिंग के बढ़ते चलन से ये हमारे बीच आ तो गया है पर इसका सही मतलब समझने के लिए घर से ही ऐसे संस्कारों को समझाने की जरुरत है जो उन्हें सही दिशा प्रदान कर सके फिर चाहे वह डेटिंग के तौर पर ही मिले तब यह अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने का बढ़िया विकल्प हो सकेगा।
दिल छू लेने वाली प्यार भरी शायरी
पहली मुलाकात अब होगी और भी खास
उम्मीद करती हूँ की आप सभी लोगों को मेरी यह रचना पसंद आई होगी…पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद… और हाँ अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो विशेष रूप से आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. हाँ हमारा free email subscription भी जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.