प्रेरक कविता : रख हौसला आगे बढ़ते जाओ (Prerak Hindi Poem on Hausla)
थक कर कभी न चुप बैठों
नित आगे बढ़ते जाओं |
अगर बाधाएँ आयें तो साहस से
उन पर काबू पाओ |
सुख – दुःख तो जीवन के साथी
आते जाते रहते |
कर्मों से घबराने वाले
बात भाग्य की करते |
भाग्य नाम है कायरता का
पीछे ही ले जाता है |
मेहनत का ही मार्ग एक
जो मंजिल तक पहुंचाता |
समय बड़ा ही मूल्यवान है
इसे न व्यर्थ गवाओ
जीवन सफल बनाकर जग में
अपना नाम कमाओं
रख हौसला आगे बढ़ते जाओं |
निवदेन – Friends अगर आपको ‘हौसला पर प्रेरक कविता’ ‘Inspirational Poem in Hindi‘ पर यह हिंदी कविता अच्छा लगा हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |