51 आज के श्रेष्ठ अनमोल वचन: Best One Line Thought of The Day For Students in Hindi
Thought of the day in Hindi – नमस्कार शुभ प्रभात ! दोस्तों इस उत्तम विचार को आपने जरुर सुना होगा कि संगति का असर तुरन्त अपना प्रभाव दिखाता है। अच्छे विचार को अपने मन में पुष्ट करने के लिए प्रेरक और प्रबुद्ध उद्धरण, अनमोल वचन और सुविचार से अच्छा संगी कोई नहीं होता। क्योंकि ये संक्षिप्त वाक्य हैं और जो कुछ शब्दों में सघन होते है लेकिन इनमें ताकत होती है, धैर्य धारण करने का बल मिलता है और निराशा के क्षणों में ये आशा का संचार करती हैं। तो देर किस बात की “Thought of the day in Hindi” मतलब आज का ज्ञान अथवा आज का विचार लेकर एक बार फिर से उपस्थित हूँ। हमारे दिए हुए Thought of the day मेहनत और ईमानदारी से लिखे गये है और ये निश्चित रूप से आपके हृदय को स्पर्श करेगा ।
अनमोल वचन हिंदी में
–> विफलता बस फिर से शुरू करने का अवसर है, इस बार और अधिक समझदारी से |
–> आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी किसी को बाधा नहीं पहुंचता और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता |
–> सबसे सार ग्रहण करना, मनुष्य का परम कर्तव्य है |
–> केवल कथनी काम नहीं देती, करनी ही उत्तम है |
–> ज्ञान को कर्तव्य में उतारना ही सर्वोपरि है |
–> सत्य से सदा दृढ़ लगन अर्थात प्रेम करना चाहिए |
–> जो कसौटी पर टिकता है, वही खरा उतरता है |
–> पर – निंदा सबसे बुरी है, इसका सर्वथा त्याग करो |
–> क्रोध महापाप है, इसका त्याग करना आवश्यक है |
–> पाप का मूल लोभ है, इसे त्यागो |
–> अहंकार दुखों की खानि है, अत: इसे त्यागो |
–> मान – बड़ाई का अहं कल्याण – मार्ग का बड़ा रोड़ा है, इसका त्याग करना परम कर्तव्य है |
–> दुखों की खानि आशा – तृष्णा त्यागने योग्य है |
–> कर्मानुसार जीव को फल मिलते है, कर्मों का सुधार करना कर्तव्य है |
–> जब तक स्वाद की आसक्ति नहीं जीत ली जाती, तब तक मन इन्द्रियां स्ववश नहीं होंगी, अत: इसे जीतो |
–> धन – धर्म – बुद्धि नाशक नशा का सदा परित्याग करो |
–> सार – असार, जड़ – चेतन का पृथक करना ही विवेक है |
–> विचार निर्मल जल के समान मल को धोता है, अत: विचार ग्रहण करो |
–> अपने मार्ग में एकरस चलते रहने के लिए धैर्य की परम आवश्यकता है |
–> क्षमा महान शस्त्र है, क्षमा धारण करने से ही सर्वत्र विजय है |
–> गलती करना मानवीय हैं, क्षमा करना ईश्वरीय |
–> शील सर्वोच्च गुण है, शीलवान मनुष्य ही सर्वोच्च मनुष्य है |
–> संतोष – बिना सुख नहीं |
–> दया के बिना मनुष्य पशु तुल्य है |
–> सत्य पर ही सब निर्भर है |
–> समय सबसे मूल्यवान धन है | Time is Money.
आज जोड़े गये नये विचार –
–> जीवन शतरंज के खेल की तरह है और यह खेल आप ईश्वर के साथ खेल रहे हैं | आपकी हर चाल के बाद अगली चाल वो चलता है | आपकी चाल आपकी पसंद कहलाती है और उसकी चाल परिणाम कहलाती है |
प्यार मोहब्बत की शायरी (Click Here)
सुप्रभात शायरी और सुविचार (Click Here)
51 सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार (Click Here)
–> मनुष्य को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वो एक माटी का पुतला है जो नश्वर है |
–> जहाँ मैं और अहम् की भावना होती है वहाँ अहंकार जरुर होता है |
–>आलस्य मनुष्य का बड़ा भारी शत्रु होता होता है |

–> बुद्धि जिसके पास है उसी के पास असली बल होता है |
–> दुःख भोगने से सुख के मूल्य का ज्ञान होता है |
–> कभी किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वक्त आने पर तिनका भी बहुत कष्ट देता है |
–> कठिन परिश्रम और अच्छा भाग्य सदैव साथ – साथ चलते है |
–>अपनी – अपनी जगह पर सब उचित है, जगह के बाहर अनुचित |
–> हम बड़ी बातों को न सोंचे परन्तु अच्छा सोंचे |
–> उच्च विचार और सद् व्यवहार वाला ही इस जग में महान है |
–> प्रसन्नता ही जीवन का सबसे बड़ा खजाना है |
–> अपने विचारों को चन्दन के समान खुशबूदार बनाओं | जीवन में निखार इसी से आता है |
–> जहाँ चाह है वहाँ राह मिल ही जाती है |
–> वाणी द्वारा शिक्षा देने के बजाय श्रेष्ठ कर्म द्वारा शिक्षा देना ही योग्य शिक्षक बनाता है |
–> अपवित्रता परधर्म है, पवित्रता स्वधर्म है, इसलिए स्वधर्म को धारण करों |
–> स्वतंत्र वही हो सकता है, जो अपना काम अपने आप कर लेता है |
–> मनुष्यों की महानता उसके कपड़ों से नहीं, बल्कि उसके चरित्र से आंकी जाती है |
–> जो मनुष्य अपने क्रोध को वश में कर लेता है वह दूसरे के क्रोध से स्वयंमेव बच जाता है |
–> मनुष्य का सबसे बड़ा धन विद्द्या है |
–> जो ज्यादा पूछता हैं वही ज्यादा सीखता हैं |
–> दीवार कितनी ऊँची है ये हौसले कभी नहीं पूछते |
–> ऐसी बातों से नुकसान कम और फायदा ज्यादा होता है जो सीधी और साफ होती है |
Thought of The Day in Hindi -अनमोल वचन

इस तरह न कमाओ कि पाप हो जाए |
इस तरह न खर्च करो कि कर्जा हो जाए |
इस तरह न खाओ कि मर्ज हो जाए |
इस तरह न बोलो कि क्लेश हो जाए |
इस तरह न चलो कि देर हो जाए |
इस तरह न सोचो कि चिंता हो जाए |
********************************************************************************************
इस तरह के और भी अनमोल वचन के कोट्स पढने के इच्छुक हैं तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप बेहतरीन नये लेटेस्ट कोट्स प्राप्त कर सकते हैं.
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन
********************************************************************************************
निवदेन – Friends अगर आपको Best One Line Thought of The Day in Hindi (हिंदी में सबसे अच्छे अनमोल वचन)अच्छे लगे हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Really Priceless Thoughts. thanks for sharing wonderful thoughts. Wish You A Very Happy New Year.