गणतंत्र दिवस पर भाषण (26 January Republic Day Speech in Hindi Language)

Republic Day Speech In Hindi – वंदे मातरम ! इस सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अथिति, शिक्षकगण और प्यारे साथियों को मेरा नमस्कार। जैसा कि आप सब को ज्ञात है, आज हम यहाँ स्वतंत्र भारत के 73वें गणतंत्र-दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र को नमन करने के लिए एकत्रित हुए है।
हमारे लिए यह परम गौरव की बात है कि ऐसे राष्ट्रीय पर्व सचमुच हमें याद दिलाते हैं कि हम सब विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश में एक है और स्वतंत्र है। गणतंत्र प्रजातंत्र का ही एक स्वरुप है। आप में कोई ऐसा है जो प्रजातंत्र में नहीं रहना चाहता ? खुद प्रजातंत्र में रहने के साथ आप सभी यह भी अवश्य चाहते होंगे कि आपका परिवार, सगे सम्बन्धी, परिचित, देश, समाज सभी प्रजातंत्र में रहें तो अच्छा है।
हमारे देश के गणतंत्र ने भी इसी प्रेम, समानता और भाईचारे को अपनाया है। गणतंत्र अथवा प्रजातंत्र की परिभाषा है जिसमें राजकीय सुविधाओं के लिए सब सामान हों। और यही वह सिद्धांत है जिसे गणतंत्र कहते है। इस सिद्धांत को आसानी से ग्रहण करने के लिए ही बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में सात सदस्यों की कमेटी ने सन 1950 की 26 जनवरी को संविधान के रूप में एक ऐसी जबरदस्त ताकत दी जो हमें मजबूर करती है कि हम मिल – जुल कर रहे और मिल – जुल ही खाना खाए। इसके अलावा अन्यत्र कोई रास्ता नहीं है। वास्तव में हम सब के लिए यह एक गौरवशाली और महत्वपूर्ण दिन है ।
आज ही वह महत्वपूर्ण दिवस है जब हमें नया और अपना संविधान मिला था। इस दिन की अपनी एक गौरवमयी गाथा और महत्व है। दरअसल हमारे देश की सदियों की परतंत्रता की बेडियां तो वास्तव में 15 अगस्त, 1947 को टूटी और भारत अंग्रेजी शासन से मुक्त हुआ, लेकिन आजादी के बाद भी हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र न थे क्योंकि हमारा कोई अपना संविधान न था।
इस प्रकार भारत को गणतंत्र बनाने के लिए जो नया और अपना संविधान बना उसके निर्माण में ढाई वर्ष लग गए और जब हमारा संविधान बनकर तैयार हो गया तो उसे सन 1950 की 26 जनवरी को इस देश में लागू किया गया।

इस संविधान में सर्वोच्च संवैधानिक सत्ता के रूप में राष्ट्रपति का पद भी बनाया गया था जो स्वतंत्र भारत के संविधान के अनुसार भारत का सर्वोच्च शासक राष्ट्रपति के नाम से पुकारा जाने लगा एवं संविधान में भारत को सर्वप्रभुतासपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य भी घोषित किया गया। इस प्रकार की शासन व्यवस्था से भारत संसार का सबसे बड़ा स्वतंत्र गणतंत्र राज्य बन गया ।
चूकी स्वतंत्रता के बाद भारत के ऐतिहासिक संविधान का निर्माण 26 जनवरी 1950 का दिन होने के कारण से इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया और तब से इसके महत्व को सम्मानित करने और ऐतिहासिक स्वतंत्रता को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस दिन को ‘गणतंत्र दिवस’ के नाम से एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में बड़ी धूम – धाम से सारे देश में, विशेषत: राजधानी दिल्ली में मनाते है।
अंत मैं अपनी वाणी को विराम देते हुए बस यही कहना चाहूँगा कि हम इस दिन का जितना भी गुणगान करे वह काफी नहीं होगा। यह दिवस हमारी राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। इसलिए मैं देश के सभी वीर जवानों को याद करते हुए उनको शत-शत नमन करता हूं। उनका अभिनंदन करता हूं और कामना करता हूं कि देश की गणतंत्रता की लौ सदा यूं ही जलती रहें। जय हिंद जय भारत
Related Post ( इन्हें भी जरुर पढ़े )
गुणीजनों एवं महापुरुषों के देशभक्ति सुविचार
देशभक्ति पर दिल छू लेने वाले नारे
26 जनवरी ‘गणतंत्र दिवस’ पर निबंध
स्वतंत्रता आंदोलन के प्रसिद्ध नारे
10 Lines on Republic Day in Hindi
Republic Day Speech for Principal in Hindi
Republic Day Wishes Shayari in Hindi
Republic Day Speech for Teacher in Hindi
Republic Day Speech for Students in Hindi
आशा करती हूँ कि ये speech on republic day in Hindi छोटे और बड़े सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और संदेश को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।
|
Bahut hi achI speech hai. Thanks Jai hind
good speech
Nice Speech on Republic Day
Very nice . I am with you.jai hind!jai bharat!
धन्यवाद बहुत अच्छी जानकारी दी आपने. गणतंत्र दिवस हमारे लिए मात्र एक झंडा फहराने का दिन नहीं है. यह हमारे उन लाखों करोड़ों सेनानियों के जीवन के बलिदान का परिणाम है. हमें इस दिन उन सभी हीरोज को सलाम करना चाहिए. सभी भारतवासियों को मेरी तरफ से Happy Republic Day.
Gorgeous speed
बहुत ही सुंदर भाषण लिखा है आपने|
जय हिन्द..!
Nice speech…
Thank you very much
aapne meri help kar di.
jai hind jai bharat
bahut hi achha lekh hai
happy republic day very good speech like it
Bahut achhi hai