सुप्रभात के उत्साह से ओतप्रोत दो प्रेरक और उद्बोधक कविता

Good Morning Poem In Hindi : चाहे करोंड़ों चंद्रमा क्यों न उदित हो जायें, लेकिन जो खुशी और मजा सूर्य उदय के साथ आने वाली सुबह का होता है वो बात और कहा। इस ठंडी सुबह का आनन्द तब और बढ़ जाता है जब ओस की बूंदे कोमल पत्तों पर अपनी उज्जवल चमक और आभा बिखेरती हैं। ठंड की सुहानी सुबह को और भी खूबसूरत प्यार भरी बनाने वाली और बेहद रोमांचित कर देने वाली ऐसी ही कविता खास आपके लिए प्रस्तुत है –
(Awesome Good Morning Poem ‘फिर बरसी प्रभात की ओस’)
चांदनी सी बिखरी,
कोमल पत्तो पर,
छितराती उज्जवल चमक सी उन पर,
बदल कर पल्लव चांदी रूप में,
फिर बरसी प्रभात की ओस ।
दिन ढला चांदनी बिखरी,
सूरज की किरणें लगतीं,
स्वर्ण माला सी,
प्रतीत होता जैसे मातृभूमि ने,
स्वर्णरूपी प्राकृतिक माला पहनी,
ढला अंधेरा रात कटी,
दिन के नव प्रकाश में,
फिर बरसी प्रभात की ओस ।
उस के गिरने पर ऐसा लगता,
चारों ओर सावन छाया है ,
वृक्ष, जीव सब नवजीवन पाते,
लहता कोई माया है,
नवजीवन नवप्राण बांटती,
फिर बरसी प्रभात की ओस ।
चारों ओर धुंए सी फैली,
दूध सी प्रतीत होती,
मानो श्वेत गंगा सी बहती,
बादलों का भूमि पर कर बसेरा ,
फिर बरसी प्रभात की ओस ।
चारों और एकांत सा फैला ,
लगता कुछ होने वाला ,
सबकुछ लगता प्राणरहित है ,
एकांतता का झंडा लहराती ,
फिर बरसी प्रभात की ओस ।
(Beautiful Good Morning Poem “सर्दी आई“)
सुबह सुबह अब चली हवाएँ । सर्दी आई जाड़ा लाए।
ओढे कंबल और रजाई। हाथ ठिठुरते देखो भाई।।
धूप लगे अब बड़े सुहाना। बाबा बैठे गाये गाना।।
भजिया पूड़ी सबको भाये। गरम गरम चटनी सँग खाये।।
टोपी पहने काँपे लाला। आँखों में है चश्मा काला।।
आते झटपट खोले ताला। राम नाम का जपते माला।।
बच्चे आते शोर मचाते। लाला जी को बहुत सताते।।
धूम धड़ाका करते बच्चे। लेकिन मन के बिल्कुल सच्चे।।
ताजा ताजा फल को खाओ। रोज सबेरे घूमने जाओ।।
सुबह शाम अब दौड़ लगाओ। बीमारी सब दूर भगाओ।।
– महेन्द्र देवांगन माटी
We are grateful to Roshni ji for sharing such heart touching hindi poems on morning beauty.
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कविता
राष्ट्रभाषा हिंदी पर सुन्दर कविता
शिक्षक दिवस पर बेहतरीन कविता
मनमोहक बाल कविता एवं गीत
महिला दिवस पर बेहतरीन कविता
स्वामी विवेकानंद पर कविता
गाँधी जयन्ती पर 3 बेहतरीन कविता
पर्यावरण पर दो उत्कृष्ट पर कविता
बेटी पढाओं पर उत्कृष्ट मार्मिक कविता
मेरा देश पर कुछ सुन्दर कविताएं
जल के महत्व पर सुन्दर कविता
राष्ट्रभाषा पर कविता
प्रिय पाठकों उपरोक्त कविता मेरी लिखी रचना नहीं है। इसे आप तक पहुँचाने की मैं मात्र एक जरिया हूँ। अगर ये Poem पसन्द आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और अगर कोई गलती हो तो वो भी कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे। आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
|
bahut hi badhiya kavita likhi hai aapne.
बहुत सुन्दर कविता
bahut hi achhi kavita. Thanks for sharing