पिम्पल हटाने का घरेलू उपाय / देसी इलाज मुहासे से छुटकारा पाने का /Pimple Solution in hindi /Pimple Ka Ilaj Hindi Me /Homemade Remedies For Pimples Solution In Hindi

मुँहासे हटाने के घरेलू उपाय : Muhase Hatane (pimple solution) Ke Gharelu Upay In Hindi
चेहरे, गले और कभी कभी सीने एवं पीठ पर लाल दाने निकल आते है | प्रारम्भ में ये दाने लाल होते है पर बाद में यह काले या सफेद हो सकते है और इन्हें ही पिपल्स यानि मुँहासे कहते है |
अगर मुँहासों में संक्रमण हो जाए तो इनमें दर्द, जलन और पस निकलने लगता है जो की एक अत्यधिक गंभीर समस्या बन सकता है | मुहाँसे अक्सर 15 से 25 साल की आयु में निकलते है पर यह तय नहीं है क्योंकि यह अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी हो सकते है |
मुहाँसे होने के कारण
मुँहासे की समस्या खासतौर पर हारमोन्स में परिवर्तन एवं त्वचा की अधिक तैलीय ग्रंथियों के कारण होता है पर कभी – कभी शारीरिक सफाई का ध्यान न रखने, चॉकलेट अधिक खाने व निरंतर व्यायाम न करने से भी निकल आते है |
मुँहासे का घरेलू उपचार (Pimples Ka Gharelu Upachar In Hindi)
मुँहासे से सबसे ज्यादा प्रभावित अगर कोई अंग होता है तो वह है चेहरा और भला मुहाँसे वाला चेहरा किसे पसंद होता है | शायद इसलिए चेहरे से पिपल्स हटाने के लिए सभी लोग तमाम उपाय करते है, तरह – तरह की दवाइयाँ तथा क्रीम लगाते है, डॉक्टर के पास भी जाते है लेकिन फिर भी यह समस्या जस की तस रहती है |
जबकि पिपल्स हटाने के कई असरदार प्रकृतिक घरेलू तरीके मौजूद है जिन्हें आप घर पर ही आजमाकर मुँहासे से छुटकारा पा सकते है | उन्हीं तरीको में से कुछ इस प्रकार है –
–> कील मुहाँसे का इलाज करने में जो सबसे असरकारक घरेलू फेस पैक (Homemade Face Pack) है उसे बनाने के लिए आपको बस इतना करना है कि दो चम्मच खीरे का रस, दो चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच ब्रांडी, एक चम्मच अंडे की सफेदी और थोड़ा सा नीबू का रस आपस में मिलाकर लोशन तैयार कीजिए | इस लोशन को धीरे – धीरे मलते हुए चेहरे पर लगाइए और सूखने के उपरान्त गुनगुने पानी से धो लीजिए | इस उपाय को करने से न सिर्फ कील – मुंहासा दूर होते है बल्कि कील मुहासे के दाग – धब्बों से भी छुटकारा मिलता है |
–> नीम के पत्तो की राख को क्रीम या वैसलीन में मिलाकर कील – मुहांसो पर लगाने से बहुत जल्द ठीक हो जाता है | यह homemade tips फुंसी में भी कारगर है |
–> दही में टमाटर, खीरा और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक की तरह त्वचा पर लगाए और सूखने पर धो दें | इस तरीके से चेहरे के मुंहासे और दाग दोनों से छुटकारा मिलता है |
–> कच्चे दूध में काले तिल व पीली सरसों बराबर – बराबर मिलाकर पीसें | इस उपाय से मुँहासों के दाग दूर होते है और चेचक का भी दाग दूर होता है |
–> कपूर का एक टुकड़ा शीशी में डालकर ढक्कन लगा दें और किसी गर्म जगह पर रख दें | आधे घंटे में कपूर लोशन बन जायेगा | तब उसे ¼ चम्मच सूखे जायफल के पाउडर, ¼ चम्मच चंदन चूरा और इतने ही हल्दी पाउडर मिलाकर मुँहासों पर लगाये, आधे घंटे बाद मुंह धो लें |
–> मसूर की दाल पीसकर उस मिश्रण को दूध में फेटें, फिर उसमें हल्दी फेटें और चेहरे पर लगाएँ | 15 मिनट बाद धो लें | इससे मुँहासों के दाग गायब हो जायेंगे |
–>Pimples हटाने का सबसे आसान homemade remedies : प्रतिदिन मुहाँसे पर खीरा, पुदीना और तुलसी का रस बराबर मात्रा में मिलाकर रुई से लगाने से मुहाँसे ठीक हो जाते है और दाग – धब्बे भी नहीं रहते |
–> मुहाँसे पर कच्चे दूध में जायफल घिसकर लगाने से भी मुहाँसे से छुटकारा मिलता है | जायफल घिसे कच्चे दूध को बीस मिनट तक त्वचा पर लगाकर रखने के बाद गुनगुने पानी से धो दें | इस उपाय से मुँहासों के साथ रंग साफ़ होगा और झाईयां भी दूर होती है |
–> कच्चे दूध को रुई से चेहरे पर लगाएँ और कुछ देर बाद रगडकर धों लें | यह homemade beauty tips धीरे धीरे मुहांसे और झुर्रियाँ दोनों को दूर करता है |
–> एक अंडे की सफेदी, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच अल्कोहल और चौथाई चम्मच खीरे का रस मिलाकर छान लें फिर उसे त्वचा के कील – मुहांसे पर लगाएँ |
–> संतरे में मौजूद विटामिन सी पिपल्स को निकालने में मदद करता है | संतरे को मुहांसे पर इस्तेमाल करने से पूर्व त्वचा को भली – भांति गुनगुने पानी से धो ले ताकि त्वचा के पोर्स खुल सके | इसके बाद संतरे के छिलके को pimple पर लगाकर एक घंटे तक छोड़ दे |
–> लहसुन पिंपल को हटाने में किसी चमत्कारिक उपचार से कम नहीं है | दरअसल लहसुन एक एंटीवायरल, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सिडेंट है जो पिंपल के घाव को बड़ी आसानी से ठीक कर देता है | आपको सिर्फ इतना करना है कि शरीर के जिस भाग पर पिंपल हो लहसुन छीलकर लगा ले | 5 मिनट तक लगे रहने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो ले |
–> पिंपल हटाने के लिए जेल रहित सफेद टूथपेस्ट को तकरीबन एक घंटे के लिए पिंपल पर लगा कर छोड़ दे | एक घंटे बाद त्वचा को साफ़ पानी से धुल ले |
–> स्टीम उपचार भी पिंपल के इलाज का कारगर तरीका है | स्टीम न सिर्फ त्वचा की गंदगी हटाता है बल्कि त्वचा को मुलायम भी रखता है नतीजतन त्वचा पर गंदगी न होने से पिंपल में आराम मिलता है |
–> अगर आपके घर में बर्फ का एक टुकड़ा भी मौजूद है तो समझिए पिंपल रफूचक्कर हो गया क्योंकि असल में बर्फ पिंपल की लालिमा को कम करती है और उसके इर्द – गिर्द जमा गंदगी और तेल को निकाल देती है | आप को केवल इतना करना है कि एक कपड़े में बर्फ के टुकड़े को लपेटकर उसे कुछ सेकेण्ड के लिए त्वचा पर फेरना है |
दोस्तों मुहांसा कोई लाइलाज समस्या नहीं है | अगर आप चाहे तो मुहाँसे से नीजात मिल सकती है बशर्ते आपको ऊपर बताए हुए घरेलू इलाज को अपनाना होगा |
निवदेन – Friends अगर आपको ‘ Homemade Remedies for pimple solution in Hindi ‘ पर यह लेख अच्छा लगा हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
This post has helped me many times in getting rid of pimples.