Bhashan Hindi Post Nibandh Aur Bhashan

Good touch bad touch hindi (अच्छे स्पर्श और खराब स्पर्श के बारे बच्चो को कैसे बताए)

अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बीच अंतर पहचानने की शिक्षा की आवश्यकता व महत्व  (Teach Kids About Good Touch Bad Touch Hindi Language)

Good Touch Bad Touch in Hindi
Good Touch Bad Touch in Hindi

Good Touch Bad Touch in Hindi : दोस्तों ! आजकल का जो माहौल है उसमें बच्चों को केवल यौन शिक्षा देना ही काफी नहीं है बल्कि उन्हें Good Touch and Bad Touch के बारे में बताना भी एक जरुरी विषय बन गया है क्योंकि प्राचीर काल में जिस भारत भूमि पर हर देवता एक बार जन्म लेने के लिए तरसते थे उसी भूमि पर आज देवता तो क्या दैत्य भी आना नहीं पसंद करते

वर्तमान परिस्थियों में यहाँ सर्वत्र असुरक्षा अनुभव हो रही है रक्षक ही भक्षक बन बैठे है मानवता पशुता में ढ़लती जा रही हैआये दिन बच्चों का सेक्सुअल मोलेस्टेशन, चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज यौन शोषण, हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध की घटनाएँ हो रही है हर जगह काम पिपासुओं की बुरी नजर बच्चों की मासूमियत को तार – तार करने के लिए घूम रही है

ऐसे में अब माता – पिता का कर्तव्य केवल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देने तक नहीं रह गए है बल्कि बच्चों को यौन शिक्षा के साथ – साथ उन्हें गुड टच बैड टच के बारे में aware करने की आवश्यकता है ताकि वह अपनी सुरक्षा को लेकर सावधान हो सके क्योंकि बच्चों को यह नहीं मालूम होता है कि उन्हें किस तरह से छुआ जा रहा है और यह वह कारण है जो बच्चों के यौन शोषण के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार होते है।

वर्तमान में जो माहौल है उसमें बच्चों को गुड और बैड टच में अंतर समझना बहुत जरुरी हो गया है। आपके द्वारा अपने बच्चों को दी गई अच्छे और बुरे स्पर्श की जानकारी उनको सुरक्षित रखने में मदद करेगा। अगर इसकी शुरुआत बचपन से ही कर दी जाएँ तो और भी बेहतर होगा।

बच्चों को इस तरह से दें गुड टच बैड टच की शिक्षा (Teaching Children  About Good Touch Bad Touch Hindi)

Good Touch Bad Touch in hindi
Good Touch Bad Touch hindi

बच्चों के मामलों में अकसर यह देखा जाता है कि ज्यादातर विकृति मानसिकता वाले व्यक्ति बच्चे के करीब आने के लिए स्नेह को उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं। स्नेह के बहाने ये लोग बच्चों को बुरा स्पर्श करते है लेकिन छोटे बच्चे उनकी बुरे-स्पर्श  को पहचानने में असमर्थ होते है।

इसलिए बच्चों को यह बताने की जरूरत है कि हमेशा ढके रहने वाले अंगों को किसी के द्वारा छुआ नहीं जा सकता,  भले ही वह ‘स्नेही’ स्पर्श ही क्यों न हो। जब बच्चे 3 – 4 साल के हो जाए तो उन्हें समझा सकते है कि उनके शरीर पर केवल उनका ही अधिकार है। अगर किसी के द्वारा उनके शरीर को छूना अच्छा न लगे तो उसका कड़ा विरोध करें और ऐसी बाते आपको आकर जरुर बताएं।

उन्हें शरीर के विभिन्न अंगों के बीच का अंतर बताएं। जैसे कि जो शारीरिक पार्ट्स आपके हमेशा कपड़ों से ढके रहते है उन पार्ट्स को माता-पिता को छोड़कर और कोई नहीं छु सकता है। इस बात को स्विमिंग कॉस्टयूम के द्वारा भी समझा सकते है। जैसे कि बच्चें से कहे कि शरीर का जो भाग स्विमिंग कॉस्टयूम से ढका होता है वह उन पार्ट्स को किसी को भी छूने न दें।

Good touch aur bad touch के लिए चित्र और वीडियों का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह भी हो सकता कि बच्चा शारीरिक संरचना को समझने में असमर्थ हो। तब अच्छे छूने और बुरे छूने वाले शब्दों का प्रयोग करके समझा सकते हैं।

खराब या बुरे स्पर्श पर प्रतिक्रिया करना सिखाए। उन्हें बुरे स्पर्श पर जोर देकर ना कहना सिखाएं। उन्हें यह बताएं कि “नहीं” कहना उनके लिए ठीक है। अगर इनकार करने के बाद भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो उससे बचने के लिए और मदद के लिए चिल्लाए।

आप बताएं कि उनके चिल्लाने से आसपास के लोग मदद करने के लिए जरुर आ जाएंगे। उन्हें खतरे की तीव्रता के बारे में एहसास कराएं कि ऐसी घटनाओं के होने पर क्या हो सकता है।

बच्चे को Internet पर अश्लील सामग्री देखने से कैसे रोके : Click Here 

चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज और गुड टच और बैड टच से बच्चों को अलर्ट करने के लिए इन बातों का भी ख्याल रखे 

  • ढाई – तीन साल के होते – होते बच्चे स्कूल जाने लगते है। इन बच्चों को कुछ याद करा पाना थोडा मुश्किल जरुर है पर नामुकिन नहीं। अत: बच्चे को उसको अपना नाम, माता – पिता का नाम, घर का पता और एक या दो फोन नंबर जरुर याद करा देना चाहिए।
  • छोटे बच्चे बड़ी ही आसानी से किसी पर भी विश्वास कर लेते है। इसलिए उन्हें बताना आवश्यक है कि जिन्हें वह नहीं जानते – पहचानते उनके साथ कही भी ना जाएँ और न ही उनकी कोई दी हुई चीजे ले। 
  • अकसर जब बच्चे लंच नहीं खाते है तो पैरेंट्स फिक्रमंद होते है और रोज पूंछते भी है कि आज लंच खाया कि नहीं। लेकिन अब उनसे यह भी पूंछना जरुरी हो गया है कि बस ड्रावर ने तुम्हें कुछ कहा तो नहीं। जब टॉयलेट जाती हो तो वहाँ तुम्हारें साथ कौन होता है। स्कूल में कोई परेशान तो नहीं करता या स्कूल में कोई परेशानी हो तो मुझे जरुर बताना।
  • उनमें आत्मविश्वास जगाए। उन्हें बताएं कि अगर आप सही हो तो किसी से डरने की जरुरत नहीं है। अगर आप से कोई बोलता है कि यह हमारे बीच का सीक्रेट है यह बात अपने मम्मी पापा को नहीं बताना तो बेटा ऐसी बात हमें जरुर बताना क्योंकि मम्मा पापा आपसे बहुत प्यार करते है और इसलिए आप हमसे हर सीक्रेट शेयर कर सकते हो।
  • बच्चों को बताए की यदि कोई अनजान उनसे कहे कि आपके मम्मी – पापा आपको बुला रहे है तो भी उसके साथ नहीं जाना। उनसे खुलकर बात करे। उसके मन को पढने की कोशिश करें क्योंकि बच्चों के साथ जब भी कुछ गलत होता है तो उनके व्यहार में परिवर्तन देखने को मिलता है।
  • बच्चे में हो रहे किसी भी सामान्य या जटिल बदलाव को गंभीरता से ले।
  • अगर बच्चे की पढने – लिखने, खेलने – बोलने आदि सामान्य आदतों में किसी प्रकार का परिवर्तन दिखाई पड़ें तो उससे धैर्य के साथ बात करें। उससे जानने की कोशिश करे कि घर या बाहर उसे कोई परेशानी तो नहीं है।
  • बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार रखे कि वह आप से हर बात शेयर करें। अगर उसने कुछ गलत भी हो जाए तो वह भी बता दे।
  • बच्चे को KG से ही गुड स्पर्श और बैड स्पर्श के बारे में aware करें। क्योंकि बच्चो को गोद में लेना उन्हें चूमना आम सी बात है लेकिन कुछ विकृत्त मानसिकता वाले बच्चों की मासूमियत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते है। ऐसे लोगों पर नजर रखे और बच्चों को भी समझाएं कि उन्हें अगर किसी की गोद में जाना अच्छा नहीं लगता तो साफ़ – साफ़ मना कर दें।
  • बच्चे को यह भरोसा दिलाएं कि जब भी उन्हें किसी का छूना गन्दा लगे तो वह सबसे पहले आपको बताएं। आप उसको बिलकुल भी नहीं डाटेंगे।

बच्चों को यौन शिक्षा देना एक संवेदनशील विषय है। जितना मुश्किल पेरेंट्स को बच्चो से इस विषय में बात करना है उतना ही मुश्किल बच्चों को इन बातों को समझने में भी है। इसलिए ये बाते बच्चों को धैर्य और आराम से समझाएं। समाज में हो रहें बच्चों के साथ यौन अपराध को देखते हुए उन्हें सुरक्षित आज और कल देने के लिए यह बहुत आवश्यक विषय बन गया है।

Click Here to View:
यौन संबंध की शिक्षा एचआईवी/एड्स से सुरक्षा
बच्चो को अच्छे संस्कार कैसे दे
जीवन के अनुभव से संवारे भविष्य
नैतिक शिक्षा से दें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार 

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

23 thoughts on “Good touch bad touch hindi (अच्छे स्पर्श और खराब स्पर्श के बारे बच्चो को कैसे बताए)

  1. आज का समय सच में बहुत खराब होता जा रहा है , न जाने क्या हो गया ???

    और इससे बचने के लिए सतर्कता चाहिए ही और बबच्चो को तो खास तौर से ,,, आपने काफी helpful आर्टिकल शेयर किया ….

  2. सभी के लिए अच्छी सिख ,अच्छे व बुरे स्पर्श का पहचान कराना बहुत ही ज़रूरी होता है ,क्योंकि बच्चों को इस बात कि समझ नहीं होती कि क्या अच्छा और क्या बुरा हो रहा है ,जिसके कारण वह बहुत बढ़ी मुसीबत मे फँस जाते है ,इस पोस्ट मे बहुत ही अच्छे से बताया गया है ,कि हमें बच्चों को किस प्रकार से इस बात को समझाना चाहिए कि अच्छे स्पर्श व बुरे स्पर्श क्या होते है ,इतने अच्छे ढंग से समझाने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

  3. बबिता जी , बहुत अच्छी पोस्ट शेयर की आपने | हाल की कुछ दुखद घटनाओं के बाद इस बात की बहुत आवश्यकता हो गयी है की बच्चों को गुड टच और बैड टच का अंतर पता हो व् वो अपनी बात अपने माता – पिता से खुलकर कह सकें | ऐसी लेखों का प्रचार प्रसार ही ये जागरूकता ला सकता है | जिससे समाज में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें … वंदना बाजपेयी

  4. बबिता जी आपका यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है, हम सभी को अपने बच्चो को इस बारे में बताना व ज्ञान देना बहुत ही आवश्यक है, आज के समय में जब कि बच्चे, बहने, औरते खुद को सुरक्षित महसूस नही करती, इसलिए यह बहुत ही आवश्यक हो जाता है उन्हे बचपन से ही इन सब बातो में फर्क करना बताया जाए व पहचान कराई जाए कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं।
    आज के इस पोस्ट को हम तक शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

  5. Wonderful post. ये लेख काफी उपयोगी के साथ साथ एक मेसेज है। हर पेरेंट्स को ये बात समझनी होगी।

  6. बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी आपकी यह पोस्ट। यदि बच्चो को पहले से ही ये बाते समझा दी जाएगी तो यकीनन यौन शोषण के मामले में कुछ तो कमी आएगी।

  7. बिलकुल सही कहा आपने कि, आय दिन होने वाले चाइल्ड सेक्सुअल मोलेस्टेशन, चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज यौन शोषण, हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं| मासूमों को इस तरह की घटनाओं से बचाने का यही एक बेहतर तरीका है| कि उन्हें इस बारे में अवेयर कर दिया जाये|
    बहुत ही बेहतरीन मुद्ददे पर लिखी गयी अच्छी पोस्ट…मुझे पूरी उम्मीद है कि आपकी ये पोस्ट समाज में इस तरह की घटानाओं की रोक थाम में जागरूकता लायेगी|
    इस बेहतरीन पोस्ट के बहुत – बहुत धन्यवाद बबीता जी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *