प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Easy hindi languagae
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में एक नई योजना प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) शुरू की गई है | इस योजना के तहत 60 साल और इससे ज्यादा उम्र का कोई भी बुजुर्ग नागरिक एक बार पेंशन प्लान खरीदकर अगले 10 साल तक पेंशन ले सकेगा |
औपचारिक रूप से वय वंदना योजना का लोकार्पण वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 21 जुलाई 2017 को किया गया, हलाकि यह पेंशन योजना 4 मई 2017 से शुरू हो गई थी | यह स्कीम लाँन्च की तिथि से 31 मार्च 2020 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए वापसी की गारंटी दर के साथ उपलब्ध है | पीएमवीवीवाई के अंतर्गत निवेश सीमा को बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है। यह पहले साढे सात लाख रुपए थी। 15 लाख का निवेश करने से वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 10 हजार रूपए तक पेंशन मिल सकेगी।
इस योजना के क्रियान्वयन का विशेषाधिकार देश की प्रतिष्ठित कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम को दिया गया है | यह पेंशन स्कीम निवेशकों की ऐसी बहुत सी जरूरते पूरी करती हैं जिनकी उन्हें उम्मीद होती है |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटिजन के लिए किसी सौगात से कम नहीं है | इस स्कीम की कुछ मुख्य विशेषताएं है जो इसे बाकी स्कीमों से बेहतर बनाती है |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की खास बातें : Pradhan Mantri Vaya Vandana yojana In hindi

- प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना की खास बात यह है कि इस पर 10 वर्षों तक सालाना 8.30% की ब्याज की दर से हर महीने बुजुर्ग को पेंशन मिलेगा | योजना के तहत मिलने वाला ब्याज इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक में कौन सा विकल्प चुना है |
- यह प्लान सीनियर सिटीजन को नियमित आय कमाने के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगी |
- इस योजना के अंतर्गत परिवार में पेंशनभोगी, उसके पति/पत्नी और आश्रितों को शामिल किया जाएगा |
- वय वंदना योजना के तहत न्यूनतम सालाना पेंशन रूपया 12,000 यानि रूपया 1000 मासिक मिलेगी | इस स्कीम का लाभ पाने के लिए एकमुश्त 1,44,578 जमा कराके पॉलिसी खरीदनी होगी |
- अधिकतम सालाना पेंशन 60,000 यानि प्रत्येक माह रूपया 5,000 दी जाएगी | इसके लिए पेंशनधारक को एकमुश्त 7,22,890 रूपए जमा करने होंगे |
- केंद्र सरकार “प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना” के तहत सब्सिडी भी प्रदान करेगा |
- आदर्श वय वंदना योजना को आयकर से किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिली है | इस पर कर न होने की वजह से यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जिनकी कर लायक आमदनी नहीं है या फिर जो सबसे निचली कर श्रेणी में है |
- यह योजना उन लोगों को लक्षित करते हुए नहीं बनाई गई है, जो एक धनराशी बनाना चाहते है |
Also Read : आखिर क्यों हकलाते है बच्चे
प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के लाभ (Benefits Of Pradhan Mantri Vaya Vandana yojana)
आम जनता की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वय वंदना योजना को लचीला बनाने में कोई कमी नहीं रखी गयी है | अपने लचीलेपन की वजह से यह योजना सीनियर सिटीजन्स के लिए बहुत लाभदायक है जिसके बारें में हम आपको डिटेल में बता रहें है :
- इस योजना का सबसे बड़ा फायदा 10 वर्ष तक 8.30 फीसदी का प्रभावी गारंटीशुदा प्रतिफल है |
- एक बार पेंशन प्लान खरीद लेने पर अगले 10 सालों तक आपको पेंशन मिलती रहेगी |
- इस प्लान को 60 साल से ऊपर का कोई भी गरीब या अमीर सीनियर सिटीजन ले सकता है इसमें अधिकतम आयु सीमा नहीं है |
- अगर पेंशनभोगी 10 साल की पॉलिसी अवधि पूरा होने तक जीवित रहता है तो उसे पेंशन प्लान के खरीद मूल्य (प्रीमियम) के साथ अंतिम पेंशन की क़िस्त का भी भुगतान कर दिया जाएगा |
- अगर पॉलिसी अवधि के दौरान किसी कारणवश पेंशनभोगी (policyholder) की मृत्यु हो जाती है, तो भुगतान किए गए प्रीमियम (खरीद मूल्य) को लाभार्थी के नामांकित व्यक्ति को वापस कर दिया जाएगा |
- अगर पॉलिसी धारक या उसकी पत्नी को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, तो वह स्कीम की अवधि पूरी होने से पहले भी पैसे निकाल सकता है | उसे प्रिमियम का 98% रिफंड मिलेगा |
- पॉलिसी खरीदने के 3 वर्ष पूरा होने के बाद पेंशनधारक प्रीमियम की 75% राशि के बराबर लोन ले सकेगा | लोन पर ब्याज पेंशन की क़िस्त से कटेगा |
- यह प्लान एकमुश्त भुगतान करने की सुविधा प्रदान कर रही है |

Also Read : निमोनिया के कारण, लक्षण व घरेलू उपचार
प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? How to purchase Pradhan Mantri Vaya Vandana yojana in hindi (PMVVY)
एलआईसी की पेंशन योजना PMVVY ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीदी जा सकती है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपकों नजदीकी LIC ऑफिस में संपर्क करना होगा | जहाँ आप को आवेदन पत्र भरकर ऑफिस में जमा करना होगा |
Also Read : महिलाओं के लिए योग व उनके लाभ
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे दी गई LIC की वेबसाइट पर आपको प्राप्त हो जाएगी | यहाँ से आप प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना पॉलिसी भी खरीद सकते है | इसके लिए आप
- LIC इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं |
- यहाँ पर “Buy Policy Online” के तहत “ Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) ” option पर क्लिक करें |
- क्लिक करते ही प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपको दी जाएगी जिसे आप ध्यान से पढ़ लें |
- अब “Buy Online” बटन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक application form open होगा | इस form में आपको अपने बारे में पूछे जा रहे सभी विवरणों को सही – सही भरना होगा |
- सभी जानकारी भरने के बाद “Get Access ID पर क्लिक करें और 9 अंको की एक्सेस आईडी प्राप्त करें | यह 9 digit का access ID आपको आपके email / SMS के द्वारा प्राप्त होगा |
- आपको अपने मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त access ID को form के दाई और बने ACCESS ID Box में लिख कर “proceed” बटन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आप अपनी पसंद के pension plan (PMVVY) को select करके application form की बाकी details भरकर “प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (PMVVY)” की online प्रक्रिया को पूरा करें |
- जब आप application form को पूरा करके submit करेगे तो आपको acknowledge number और policy number प्राप्त होगा |
निवदेन – Friends अगर आपको ‘ प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना’ पर यह लेख अच्छा लगा हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और इस post को share करे | और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Interesting yojana.
ऑनलाइन फॉर्म भरने पर क्या कोई इंसेंटिव है?
Vinod ji, no incentive is provided on online form.
प्रधानमंत्री द्वरा शुरू की गयी ” वय वंदना “योजना बुजुर्गों के लिए एक अच्छी पहल है | इसका बहुत से बुजुर्गों को लाभ मिलेगा | बहुत अच्छी जानकारीयुक्त पोस्ट के लिए धन्यवाद बबिता जी |
Thanks for sharing such helpful article.
प्रधानमंत्री व्यय योजना पर बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आपने। इससे निश्चिंत ही बुजुर्गो को फायदा मिलेगा।
धन्यवाद ज्योंति जी ।
प्रधानमंत्री व्यय वंदन योजना के बारे मे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दिया है आपने जिसे अपना कर लोग इसका फ़ायदा उठा सकते , .
बहुत ही बेहतरीन जानकारी है
धन्यवाद संदीप जी ।
प्रधान मंत्री व्यय वंदन योजन के बारे में बहुत अच्छी और useful इनफार्मेशन शेयर की आपने. इस महत्वपूर्ण इनफार्मेशन को शेयर करने के लिए धन्यवाद बबीता जी…
धन्यवाद अविनाश जी ।
Nice post. Thanks for sharing
Thanks.
thanks for sharing this delightful knowledge
धन्यवाद Preeti जी ।